ETV Bharat / state

गोरखपुर रामगढ़ ताल में तैरते रेस्टोरेंट का मजा, क्रूज से लंदन जैसा फील, आउटिंग कर आइए.... - ramgarh tal - RAMGARH TAL

गोरखपुर (Gorakhpur) का रामगढ़ ताल (Ramgarh Tal) अब पर्यटकों को लंदन जैसा मजा देने के लिए तैयार हो चुका है. चलिए जानते हैं आखिर रामगढ़ ताल में अब पर्यटकों के लिए क्या खास सुविधा शुरू की जा रही है.

ramgarh-tal-gorakhpur-cm-yogi-adityanath-start-up-first-floating-restaurant-lake-latest-gkp-gda-news
रामगढ़ ताल के तैरते रेस्टोरेंट का लीजिए मजा. (photo credit: Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 19, 2024, 8:45 AM IST

Updated : Sep 19, 2024, 2:10 PM IST

गोरखपुर: गोरखपुर (Gorakhpur) का रामगढ़ ताल (Ramgarh Tal) अब लंदन जैसा अहसास देने के लिए तैयार है. सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को यहां यूपी के पहले फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का शुभारंभ करने जा रहे हैं. ऐसे में यहां आने वाले पर्यटक अब क्रूज के साथ ही तैरते रेस्टोरेंट का भी मजा ले सकेंगे.

यूपी का मरीन ड्राइव: गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) की देखरेख में यह फ्लोटिंग रेस्टोरेंट रामगढ़ ताल में संचालित होगा. ताल में योजनाओं के लगातार क्रियान्वित होने के संबंध में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनंद वर्धन सिंह ने कहा है कि, बीते सात सालों में योगी सरकार ने रामगढ़ताल क्षेत्र का ऐसा कायाकल्प किया है कि इस क्षेत्र की ख्याति गोरखपुर के ‘मरीन ड्राइव’ की हो गई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के सबसे डिमांडेड टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित हुए रामगढ़ताल में क्रूज की सुविधा पहले से ही है. अब यहां फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का लुत्फ भी उठाया जा सकेगा.

ramgarh-tal-gorakhpur-cm-yogi-adityanath-start-up-first-floating-restaurant-lake-latest-gkp-gda-news
रामगढ़ ताल का तैरता रेस्टोरेंट बेहद है खास. (photo credit: etv bharat gfx)


क्रूज के बाद अब फ्लोटिंग रेस्टोरेंटः रामगढ़ताल क्षेत्र पर्यटन और खानपान के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरा है. इस क्षेत्र में हॉस्पिटैलिटी के तमाम ब्रांडेड प्रतिष्ठानों की दस्तक तो हो ही चुकी है. अब यहां पर्यटकों को रामगढ़ताल में ‘फ्लोट’ नाम से फ्लोटिंग रेस्टोरेंट यानी पानी पर तैरते रेस्तरां की सुविधा भी मिलेगी. लेक क्वीन क्रूज के बाद फ्लोटिंग रेस्टोरेंट सैलानियों के लिए बड़ी सौगात होगा.

कब शुरू हुआ था निर्माणः फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का निर्माण 17 अगस्त 2022 से शुरू हुआ था और अब यह बनकर तैयार हो चुका है. इंटीरियर को काफी आकर्षक बनाया गया है. कुल 9600 वर्गफुट क्षेत्रफल और तीन मंजिला इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में एकसाथ 100 से 150 मेहमान बैठ सकते हैं. ‘फ्लोट’ का संचालन करने वाली कंपनी के प्रबंध निदेशक आलोक अग्रवाल बताते हैं कि ग्राउंड फ्लोर से पहले और दूसरे फ्लोर तक लिफ्ट की भी सुविधा है. ग्राउंड फ्लोर पर बने फूड कोर्ट में शुद्ध शाकाहारी लजीज व्यंजनों की लंबी श्रृंखला है जबकि पहले फ्लोर पर संगीतमय अंदाज में पार्टी की जा सकेगी. दूसरा फ्लोर ओपन रूफटॉप का है जहां खुले में बैठकर ताल का दीदार करने के साथ व्यंजनों का स्वाद लिया जा सकता है.


शानदार डिजाइनः पूरे फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की डिजाइन ऐसी है कि इसमें बैठने वालों को रामगढ़ताल की खूबसूरती पूरी तरह दिखेगी. इसके निर्माण पर दस करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है और इसे इंडियन रजिस्ट्रार ऑफ शिपिंग के मानकों के अनुरूप बनाया गया है. गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) को इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट से प्रतिमाह साढ़े चार लाख रुपये का राजस्व मिलेगा. जीडीए ने संचालक कंपनी से फिलहाल 15 साल के लिए करार किया है. कार्य संतोषजनक रहने पर इसे 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. जीडीए की तरफ से ही इसका उद्घाटन गुरुवार को दोपहर बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों कराया जाएगा.

सीएम योगी करेंगे उद्घाटनः जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन के अनुसार फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के उद्घाटन का औपचारिक कार्यक्रम रामगढ़ताल की जेटी पर होगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों जीडीए की महत्वपूर्ण आवासीय योजना ‘ग्रीनवुड अपार्टमेंट’ के आवंटियों को आवंटन प्रमाण पत्र भी सौंपा जाएगा. ग्रीनवुड अपार्टमेंट रामगढ़ताल के समीप 5.20 एकड़ में बनाया जा रहा है. 374.49 करोड़ रुपये की लागत वाले इस आवासीय प्रोजेक्ट में थ्री बीएचके एचआईजी के 300 तथा फोर बीएचके एचआईजी के 179 फ्लैट्स बनेंगे. इसका अपार्टमेंट का निर्माण जुलाई 2027 तक पूर्ण कराने का लक्ष्य है.


यूपी के शानदार ताल में हो रही गिनतीः रामगढ़ताल की गिनती पूर्वी उत्तर प्रदेश के पसंदीदा पर्यटक स्थल के रूप में हो रही है. इस 1700 एकड़ विस्तृत प्राकृतिक ताल में शहर भर की गंदगी गिरती थी, उस पर नियन्त्रण और ट्रीटमेंट करने के साथ यह सीएम योगी के विजन के अनुरूप निखर रहा है. दूर दूर से लोग इसकी खूबसूरती का दीदार करने आ रहे हैं. रामगढ़ताल में पर्यटक इससे पहले ‘लेक क्वीन’ क्रूज की सवारी का आनंद उठा रहे हैं और अब इस ताल में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट पर लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ेंःदिल्ली CM बनने जा रहीं आतिशी की ससुराल बनारस में भी, ससुर BHU के पूर्व कुलपति रह चुके, बेहद शिक्षित है परिवार

ये भी पढ़ेंः यूपी में 24 घंटे 'यागी' तूफान का कहर; 11 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, 43 में बिजली गिरने के आसार

गोरखपुर: गोरखपुर (Gorakhpur) का रामगढ़ ताल (Ramgarh Tal) अब लंदन जैसा अहसास देने के लिए तैयार है. सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को यहां यूपी के पहले फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का शुभारंभ करने जा रहे हैं. ऐसे में यहां आने वाले पर्यटक अब क्रूज के साथ ही तैरते रेस्टोरेंट का भी मजा ले सकेंगे.

यूपी का मरीन ड्राइव: गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) की देखरेख में यह फ्लोटिंग रेस्टोरेंट रामगढ़ ताल में संचालित होगा. ताल में योजनाओं के लगातार क्रियान्वित होने के संबंध में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनंद वर्धन सिंह ने कहा है कि, बीते सात सालों में योगी सरकार ने रामगढ़ताल क्षेत्र का ऐसा कायाकल्प किया है कि इस क्षेत्र की ख्याति गोरखपुर के ‘मरीन ड्राइव’ की हो गई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के सबसे डिमांडेड टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित हुए रामगढ़ताल में क्रूज की सुविधा पहले से ही है. अब यहां फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का लुत्फ भी उठाया जा सकेगा.

ramgarh-tal-gorakhpur-cm-yogi-adityanath-start-up-first-floating-restaurant-lake-latest-gkp-gda-news
रामगढ़ ताल का तैरता रेस्टोरेंट बेहद है खास. (photo credit: etv bharat gfx)


क्रूज के बाद अब फ्लोटिंग रेस्टोरेंटः रामगढ़ताल क्षेत्र पर्यटन और खानपान के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरा है. इस क्षेत्र में हॉस्पिटैलिटी के तमाम ब्रांडेड प्रतिष्ठानों की दस्तक तो हो ही चुकी है. अब यहां पर्यटकों को रामगढ़ताल में ‘फ्लोट’ नाम से फ्लोटिंग रेस्टोरेंट यानी पानी पर तैरते रेस्तरां की सुविधा भी मिलेगी. लेक क्वीन क्रूज के बाद फ्लोटिंग रेस्टोरेंट सैलानियों के लिए बड़ी सौगात होगा.

कब शुरू हुआ था निर्माणः फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का निर्माण 17 अगस्त 2022 से शुरू हुआ था और अब यह बनकर तैयार हो चुका है. इंटीरियर को काफी आकर्षक बनाया गया है. कुल 9600 वर्गफुट क्षेत्रफल और तीन मंजिला इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में एकसाथ 100 से 150 मेहमान बैठ सकते हैं. ‘फ्लोट’ का संचालन करने वाली कंपनी के प्रबंध निदेशक आलोक अग्रवाल बताते हैं कि ग्राउंड फ्लोर से पहले और दूसरे फ्लोर तक लिफ्ट की भी सुविधा है. ग्राउंड फ्लोर पर बने फूड कोर्ट में शुद्ध शाकाहारी लजीज व्यंजनों की लंबी श्रृंखला है जबकि पहले फ्लोर पर संगीतमय अंदाज में पार्टी की जा सकेगी. दूसरा फ्लोर ओपन रूफटॉप का है जहां खुले में बैठकर ताल का दीदार करने के साथ व्यंजनों का स्वाद लिया जा सकता है.


शानदार डिजाइनः पूरे फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की डिजाइन ऐसी है कि इसमें बैठने वालों को रामगढ़ताल की खूबसूरती पूरी तरह दिखेगी. इसके निर्माण पर दस करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है और इसे इंडियन रजिस्ट्रार ऑफ शिपिंग के मानकों के अनुरूप बनाया गया है. गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) को इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट से प्रतिमाह साढ़े चार लाख रुपये का राजस्व मिलेगा. जीडीए ने संचालक कंपनी से फिलहाल 15 साल के लिए करार किया है. कार्य संतोषजनक रहने पर इसे 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. जीडीए की तरफ से ही इसका उद्घाटन गुरुवार को दोपहर बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों कराया जाएगा.

सीएम योगी करेंगे उद्घाटनः जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन के अनुसार फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के उद्घाटन का औपचारिक कार्यक्रम रामगढ़ताल की जेटी पर होगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों जीडीए की महत्वपूर्ण आवासीय योजना ‘ग्रीनवुड अपार्टमेंट’ के आवंटियों को आवंटन प्रमाण पत्र भी सौंपा जाएगा. ग्रीनवुड अपार्टमेंट रामगढ़ताल के समीप 5.20 एकड़ में बनाया जा रहा है. 374.49 करोड़ रुपये की लागत वाले इस आवासीय प्रोजेक्ट में थ्री बीएचके एचआईजी के 300 तथा फोर बीएचके एचआईजी के 179 फ्लैट्स बनेंगे. इसका अपार्टमेंट का निर्माण जुलाई 2027 तक पूर्ण कराने का लक्ष्य है.


यूपी के शानदार ताल में हो रही गिनतीः रामगढ़ताल की गिनती पूर्वी उत्तर प्रदेश के पसंदीदा पर्यटक स्थल के रूप में हो रही है. इस 1700 एकड़ विस्तृत प्राकृतिक ताल में शहर भर की गंदगी गिरती थी, उस पर नियन्त्रण और ट्रीटमेंट करने के साथ यह सीएम योगी के विजन के अनुरूप निखर रहा है. दूर दूर से लोग इसकी खूबसूरती का दीदार करने आ रहे हैं. रामगढ़ताल में पर्यटक इससे पहले ‘लेक क्वीन’ क्रूज की सवारी का आनंद उठा रहे हैं और अब इस ताल में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट पर लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ेंःदिल्ली CM बनने जा रहीं आतिशी की ससुराल बनारस में भी, ससुर BHU के पूर्व कुलपति रह चुके, बेहद शिक्षित है परिवार

ये भी पढ़ेंः यूपी में 24 घंटे 'यागी' तूफान का कहर; 11 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, 43 में बिजली गिरने के आसार

Last Updated : Sep 19, 2024, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.