ETV Bharat / state

रामगढ़ में पांडे गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार, लेवी के लिए देते थे ठेकेदारों को धमकी - Criminals Arrested In Ramgarh

Pandey gang criminals arrested. रामगढ़ पुलिस ने ठेकेदारों से लेवी की मांग करने वाले चार शातिर अपराधियों को धर दबोचा है. आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Pandey Gang Criminals Arrested
रामगढ़ पुलिस की गिरफ्त में पांडे गिरोह के अपराधी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 30, 2024, 3:11 PM IST

रामगढ़ः पांडे गिरोह के चार अपराधियों को रामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी अपराधी रामगढ़ और हजारीबाग जिले में चल रहे विकास कार्यों में ठेकेदारों से लेवी की मांग की थी. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 14 मोबाइल और दो मोटरसाइकिल जब्त की है.अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने की है.

अपराधियों की गिरफ्तारी की जानकारी देते रामगढ़ एसपी अजय कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

गिरफ्तार आरोपियों में ये हैं शामिल

गिरफ्तार आरोपियों में ओम प्रकाश साव उर्फ प्रकाश साव, मुकेश साव उर्फ पठान और सागर कुमार (तीनों हजारीबाग के बड़कागांव थाना क्षेत्र के गांव नापोखुर्द निवासी) और हजारीबाग जिला के गिद्दी थाना क्षेत्र के बाशरी कॉलोनी निवासी सूरज सिंह शामिल है.

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि भदानीनगर ओपी क्षेत्र की देवरिया पंचायत भवन के पास पीसीसी रोड निर्माण करने वाले ठेकेदार से लेवी वसूलने के लिए पांडे गिरोह के चार-पांच अपराधी इकट्ठा हुए हैं. सूचना मिलते ही पतरातू एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी.

मतकमा रेलवे फाटक के पास से हुई गिरफ्तारी

पुलिस टीम ने देवरिया पंचायत भवन के पास से दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच लोगों को संदिग्ध स्थिति में घूमते हुए देखा. पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल सवार सभी व्यक्ति भागने लगे.इसके बाद पुलिस टीम ने पीछा कर मतकमा चौक रेलवे फाटक के पास पांच अपराधियों में चार को धर दबोचा.

कई ठेकेदारों को लेवी के लिए दी थी धमकी

जब कड़ाई से पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि चारों पांडे गिरोह के लिए काम करते हैं और क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार से डरा-धमका कर लेवी वसूलने का काम करते थे. इन लोगों ने पटेल नगर फील्ड के पास बन रहे पीसीसी सड़क के कार्यस्थल पर पहुंचकर मजदूरों से मारपीट भी की थी और बिना लेवी दिए काम नहीं करने की धमकी दी थी.

साथ ही बरकाकाना थाना क्षेत्र के बुजुर्ग जमीरा में पीएससी सड़क का निर्माण करा रहे ठेकेदार को भी लेवी के लिए फोन पर धमकी दी थी. यही नहीं उन्होंने हजारीबाग जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र में भी सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार को धमकी देकर उनसे लेवी की मांग की थी.

तीन आरोपियों का रहा है आपराधिक इतिहास

एसपी अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी काफी शातिर हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में ओमप्रकाश साव, मुकेश साव और सूरज सिंह का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी फर्जी तरीके से सिम कार्ड लेते थे और अलग-अलग मोबाइल से क्षेत्र में काम कर रहे ठेकेदारों को लेवी के लिए धमकी देते थे.

जल्द होगी मुख्य आरोपी की गिरफ्तारीः एसपी

इनमें से गिरफ्तार ओम प्रकाश साव पर करीब 15 मामले दर्ज हैं. ओमप्रकाश हजारीबाग के गिद्दी और रामगढ़ के कई सड़क निर्माण के साइट पर पहुंचकर रंगदारी की मांग की है. एसपी ने बताया कि पकड़े गए चार अपराधियों में से मुकेश साहू और सूरज सिंह पर पूर्व से कई मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि जल्द ही संगठित गिरोह को संचालित करने वाले मुख्य आरोपी भी पकड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें-

रामगढ़: पांडे गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, क्रेशर कंपनी के मैनेजर के साथ की थी मारपीट

नकाबपोश अपराधियों ने रंगदारी के लिए पुल निर्माण कार्य रोका, काम करने पर मजदूरों को जान से मारने की दी धमकी, ट्रैक्टर में लगाई आग

रामगढ़ः निर्माण एजेंसी के कर्मचारी से रंगदारी मांगने में पांडे गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, फर्जी सिम देने वाले को भी पकड़ा

अपराधियों की धमक से रूका बरकाकाना रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार कार्य! मजदूरों से रंगदारी की डिमांड की, बंद कराया कार्य - Barkakana Railway Station

रामगढ़ः पांडे गिरोह के चार अपराधियों को रामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी अपराधी रामगढ़ और हजारीबाग जिले में चल रहे विकास कार्यों में ठेकेदारों से लेवी की मांग की थी. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 14 मोबाइल और दो मोटरसाइकिल जब्त की है.अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने की है.

अपराधियों की गिरफ्तारी की जानकारी देते रामगढ़ एसपी अजय कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

गिरफ्तार आरोपियों में ये हैं शामिल

गिरफ्तार आरोपियों में ओम प्रकाश साव उर्फ प्रकाश साव, मुकेश साव उर्फ पठान और सागर कुमार (तीनों हजारीबाग के बड़कागांव थाना क्षेत्र के गांव नापोखुर्द निवासी) और हजारीबाग जिला के गिद्दी थाना क्षेत्र के बाशरी कॉलोनी निवासी सूरज सिंह शामिल है.

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि भदानीनगर ओपी क्षेत्र की देवरिया पंचायत भवन के पास पीसीसी रोड निर्माण करने वाले ठेकेदार से लेवी वसूलने के लिए पांडे गिरोह के चार-पांच अपराधी इकट्ठा हुए हैं. सूचना मिलते ही पतरातू एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी.

मतकमा रेलवे फाटक के पास से हुई गिरफ्तारी

पुलिस टीम ने देवरिया पंचायत भवन के पास से दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच लोगों को संदिग्ध स्थिति में घूमते हुए देखा. पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल सवार सभी व्यक्ति भागने लगे.इसके बाद पुलिस टीम ने पीछा कर मतकमा चौक रेलवे फाटक के पास पांच अपराधियों में चार को धर दबोचा.

कई ठेकेदारों को लेवी के लिए दी थी धमकी

जब कड़ाई से पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि चारों पांडे गिरोह के लिए काम करते हैं और क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार से डरा-धमका कर लेवी वसूलने का काम करते थे. इन लोगों ने पटेल नगर फील्ड के पास बन रहे पीसीसी सड़क के कार्यस्थल पर पहुंचकर मजदूरों से मारपीट भी की थी और बिना लेवी दिए काम नहीं करने की धमकी दी थी.

साथ ही बरकाकाना थाना क्षेत्र के बुजुर्ग जमीरा में पीएससी सड़क का निर्माण करा रहे ठेकेदार को भी लेवी के लिए फोन पर धमकी दी थी. यही नहीं उन्होंने हजारीबाग जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र में भी सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार को धमकी देकर उनसे लेवी की मांग की थी.

तीन आरोपियों का रहा है आपराधिक इतिहास

एसपी अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी काफी शातिर हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में ओमप्रकाश साव, मुकेश साव और सूरज सिंह का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी फर्जी तरीके से सिम कार्ड लेते थे और अलग-अलग मोबाइल से क्षेत्र में काम कर रहे ठेकेदारों को लेवी के लिए धमकी देते थे.

जल्द होगी मुख्य आरोपी की गिरफ्तारीः एसपी

इनमें से गिरफ्तार ओम प्रकाश साव पर करीब 15 मामले दर्ज हैं. ओमप्रकाश हजारीबाग के गिद्दी और रामगढ़ के कई सड़क निर्माण के साइट पर पहुंचकर रंगदारी की मांग की है. एसपी ने बताया कि पकड़े गए चार अपराधियों में से मुकेश साहू और सूरज सिंह पर पूर्व से कई मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि जल्द ही संगठित गिरोह को संचालित करने वाले मुख्य आरोपी भी पकड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें-

रामगढ़: पांडे गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, क्रेशर कंपनी के मैनेजर के साथ की थी मारपीट

नकाबपोश अपराधियों ने रंगदारी के लिए पुल निर्माण कार्य रोका, काम करने पर मजदूरों को जान से मारने की दी धमकी, ट्रैक्टर में लगाई आग

रामगढ़ः निर्माण एजेंसी के कर्मचारी से रंगदारी मांगने में पांडे गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, फर्जी सिम देने वाले को भी पकड़ा

अपराधियों की धमक से रूका बरकाकाना रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार कार्य! मजदूरों से रंगदारी की डिमांड की, बंद कराया कार्य - Barkakana Railway Station

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.