रामगढ़: रामगढ़ जिले के कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान ने पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर के खिलाफ एसटीएससी थाने में आवेदन दिया है, जिसमें जाति सूचक शब्द बोलकर अपमानित करने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेश कुमार उर्फ मुन्ना पासवान ने बताया कि प्रदेश के महासचिव सुरेंद्र सिंह के द्वारा जिला के कार्यकर्ताओं और प्रखंड के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने की बात कही गई थी. रामगढ़ जिला कार्यालय में इस बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान प्रभारी सुरेंद्र सिंह से बातचीत हो रही थी कि इस बीच शहजाद अनवर ने मुझे टारगेट करते हुए कहा कि एक महीने से मुझे अपमानित कर रहे हैं, यह बोलते हुए उनकी कुर्सी खींचकर उस पर शहजादा अनवर बैठ गए और कहा कि अब हटाकर दिखाओ. इसके बाद वह नीचे आए और कहा कि मेरे पास 45,000 अल्पसंख्यक वोट हैं.
बैठक करने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र सिंह ने कहा कि पूरे मामले की जानकारी नहीं है, लेकिन जितनी भी बातें उन्हें पता हैं, ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है. जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान से भी उनकी बात हुई है. सब कुछ जल्द ही सामने आ जाएगा. ऐसी कोई बात नहीं है जो बातें आ रही हैं वह तोड़-मरोड़कर पेश की जा रही हैं. प्रदेश अध्यक्ष से भी बात हुई है. सही-गलत का फैसला जल्द ही सब के सामने होगा.
पूरे मामले में आवेदन मिलने के बाद एससी-एसटी थाने के सब इंस्पेक्टर रनथु राम रामगढ़ जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान से पूरे मामले की जानकारी ली. कांग्रेस कार्यालय का भी जायजा लिया गया, साथ ही साथ सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गई, क्योंकि यह पूरी घटना मीटिंग के दौरान हुई है. इस मीटिंग के दौरान जो भी लोग मौजूद थे, सभी लोगों का नाम बताने को कहा ताकि निष्पक्ष जांच हो सके.
पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने फोन पर बताया कि मेरे द्वारा किसी भी तरह की कोई बदसुलूकी या अभद्र व्यवहार नहीं किया गया है. मैं आश्चर्यचकित हूं. अगर दिन में करीब एक बजे के बीच 200 आदमी के सामने अगर कोई बात होती है तो सब सुनते ही. इस दौरान पूर्व विधायक जेपी भाई पटेल, पूर्व विधायक ममता देवी के साथ प्रभारी सुरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे. पूरी तरह से मनगढ़ंत और बेबुनियाद बात है, वे कभी भी इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं कर सकते हैं. आवेश और उतावलेपन में आरोप लगाया गया है. शहजादा अनवर ने बताया कि अगर आवेदन दिया गया है तो इसकी जांच अवश्य होनी चाहिए. पार्टी को भी पूरे मामले से अवगत कराएंगे.
आवेदन में लिखा गया कि महेश कुमार पासवान उर्फ मुन्ना पासवान बरकाकाना गांधी मैदान निवासी है. रामगढ़ जिला कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष है और वे अनुसूचित जाति से आते हैं. 23 सितंबर को चितरपुर निवासी शहजादा अनवर दोपहर में पार्टी कार्यालय रामगढ़ पहुंचे. शहजादा ने बताया कि वहां आकर उनके साथ सार्वजनिक रूप से सभी की उपस्थिति में अपमानित अपशब्द भाषा का प्रयोग किया गया. साथ ही यह भी कहा गया कि मेरे सामने कुर्सी में बैठने का तेरा औकात नहीं है. इस बात पर खंडन करने पर मुझे गाली-गलौज किया गया और बोले कि तुम दलित लोग से पार्टी नहीं चलेगा. रामगढ़ में दलित लोग मुर्गा-दारू में बिकता है. उन्होंने पुलिस से मामले पर कानूनी कारवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस कर रही भाजपा की परिवर्तन यात्रा में खलल डालने की कोशिश, बीजेपी विधायक के इस आरोप पर खूंटी सांसद का पलटवार
ये भी पढ़ें: बांग्लादेशी घुसपैठ पर बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, पीएम गृहमंत्री से पूछे- कैसे हुआ घुसपैठ