ETV Bharat / state

रामदेवरा मेला 2024: 21 अगस्त से चलेगी 5 मेला स्पेशल रेल सेवा, पढ़िए टाइम टेबल और ठहराव के बारे में - Special Trains for RAMDEVRA MELA - SPECIAL TRAINS FOR RAMDEVRA MELA

लोकदेवता बाबा रामदेव के रामदेवरा में लगने वाले मेले के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने स्पेशल ट्रेंनों की घोषणा की है. रेलवे के अनुसार 21 अगस्त से 5 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन एक माह तक किया जाएगा.

Special Trains for RAMDEVRA MELA
रामदेवरा मेले के ​लिए स्पेशल ट्रेन (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 14, 2024, 8:56 PM IST

जोधपुर: आगामी दिनों में लोकदेवता बाबा रामदेव के रामदेवरा में भरने वाले मेले को ध्यान में रखते हुए रेलवे भगत की कोठी-रामदेवरा-भगत की कोठी (2 जोड़ी), जोधपुर-आशापुर गोमट-जोधपुर, श्रीगंगानगर-रामदेवरा-श्रीगंगानगर व लालगढ़-रामदेवरा-लालगढ मेला स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन करेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 21 अगस्त से अगले एक माह तक पांच रेल सेवाओं का संचालन होगा. सभी ट्रेन अनारक्षित होंगी.

1. भगत की कोठी-रामदेवरा-भगत की कोठी मेला स्पेशल रेल सेवा: गाड़ी सं. 04863, भगत की कोठी-रामदेवरा मेला स्पेशल रेल सेवा दिनांक 21.08.24 से 20.09.24 तक भगत की कोठी से मध्य रात्रि 00.55 बजे रवाना होकर 05.00 बजे रामदेवरा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी सं. 04864, रामदेवरा-भगत की कोठी मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.08.24 से 20.09.24 तक रामदेवरा से 06.00 बजे रवाना होकर 09.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. मार्ग में जोधपुर, राईका बाग, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओंसिया, मारवाड़ लोहावट और फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस रेल सेवा में 8 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे.

पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज से चलेगी रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन - Ramdevra Mela Special Train

2. भगत की कोठी-रामदेवरा-भगत की कोठी मेला स्पेशल रेल सेवा: गाड़ी सं. 04865, भगत की कोठी-रामदेवरा मेला स्पेशल रेल सेवा दिनांक 31.08.24 से 20.09.24 तक भगत की कोठी से 11.50 बजे रवाना होकर 15.45 बजे रामदेवरा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी सं. 04866, रामदेवरा-भगत की कोठी मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 31.08.24 से 20.09.24 तक रामदेवरा से 16.30 बजे रवाना होकर 20.50 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. यह रेल सेवा जोधपुर, राईका बाग, महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओंसिया, मारवाड़ लोहावट और फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस रेल सेवा में 8 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे.

पढ़ें: पैसेंजर्स के लिए खुशखबरी ! कोटा होकर चलेगी उधना गाजीपुर वीकली स्पेशल, यह है इस ट्रेन की सबसे खास बात... - Unreserved special train

3. जोधपुर-आशापुर गोमट-जोधपुर मेला स्पेशल रेल सेवा: गाड़ी सं. 04873, जोधपुर-आशापुर गोमट मेला स्पेशल रेल सेवा दिनांक 03.09.24 से 20.09.24 तक जोधपुर से 15.30 बजे रवाना होकर 19.30 बजे आशापुर गोमट पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी सं. 04874, आशापुर गोमट-जोधपुर मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 03.09.24 से 20.09.24 तक आशापुर गोमट से 23.00 बजे रवाना होकर 03.30 बजे जोधपुर पहुंचेगी. मार्ग में यह रेल सेवा राईका बाग, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओंसिया, मारवाड लोहावट, फलौदी और रामदेवरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस रेल सेवा में 8 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे.

पढ़ें: राई का बाग रेलवे स्टेशन का नाम बदलने को लेकर देवासी समाज ने किया प्रदर्शन, 2 सितंबर को होगा महापड़ाव - Dewasi Samaj protest in Jodhpur

4. श्रीगंगानगर-रामदेवरा-श्रीगंगानगर मेला स्पेशल रेल सेवा: गाड़ी सं. 04737, श्रीगंगानगर-रामदेवरा मेला स्पेशल रेल सेवा दिनांक 04.09.24 से 18.09.24 तक श्रीगंगानगर से 10.25 बजे रवाना होकर 21.35 बजे रामदेवरा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी सं. 04738, रामदेवरा-श्रीगंगानगर मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 04.09.24 से 18.09.24 तक रामदेवरा से 22.05 बजे रवाना होकर 08.30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी. मार्ग में यह रेल सेवा केसरीसिंह पुर, श्रीकरणपुर, गजसिंहपुर, रायसिंह नगर, जैतसर, सूरतगढ़, रजियासर, अर्जनसर, महाजन, लूनकरनसर, धीरेरा, लालगढ़, कोलायत और फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस रेल सेवा में 10 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 12 डिब्बे होंगे.

5. लालगढ़-रामदेवरा-लालगढ़ मेला स्पेशल रेल सेवा: गाड़ी सं. 04739, लालगढ़-रामदेवरा मेला स्पेशल रेल सेवा दिनांक 04.09.24 से 16.09.24 तक लालगढ़ से 17.30 बजे रवाना होकर 20.30 बजे रामदेवरा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी सं. 04740, रामदेवरा-लालगढ़ मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 04.09.24 से 16.09.24 तक रामदेवरा से 21.00 बजे रवाना होकर 23.35 बजे लालगढ़ पहुंचेगी. मार्ग में यह रेल सेवा कोलायत और फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस रेल सेवा में 10 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 12 डिब्बे होंगे.

जोधपुर: आगामी दिनों में लोकदेवता बाबा रामदेव के रामदेवरा में भरने वाले मेले को ध्यान में रखते हुए रेलवे भगत की कोठी-रामदेवरा-भगत की कोठी (2 जोड़ी), जोधपुर-आशापुर गोमट-जोधपुर, श्रीगंगानगर-रामदेवरा-श्रीगंगानगर व लालगढ़-रामदेवरा-लालगढ मेला स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन करेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 21 अगस्त से अगले एक माह तक पांच रेल सेवाओं का संचालन होगा. सभी ट्रेन अनारक्षित होंगी.

1. भगत की कोठी-रामदेवरा-भगत की कोठी मेला स्पेशल रेल सेवा: गाड़ी सं. 04863, भगत की कोठी-रामदेवरा मेला स्पेशल रेल सेवा दिनांक 21.08.24 से 20.09.24 तक भगत की कोठी से मध्य रात्रि 00.55 बजे रवाना होकर 05.00 बजे रामदेवरा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी सं. 04864, रामदेवरा-भगत की कोठी मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.08.24 से 20.09.24 तक रामदेवरा से 06.00 बजे रवाना होकर 09.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. मार्ग में जोधपुर, राईका बाग, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओंसिया, मारवाड़ लोहावट और फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस रेल सेवा में 8 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे.

पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज से चलेगी रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन - Ramdevra Mela Special Train

2. भगत की कोठी-रामदेवरा-भगत की कोठी मेला स्पेशल रेल सेवा: गाड़ी सं. 04865, भगत की कोठी-रामदेवरा मेला स्पेशल रेल सेवा दिनांक 31.08.24 से 20.09.24 तक भगत की कोठी से 11.50 बजे रवाना होकर 15.45 बजे रामदेवरा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी सं. 04866, रामदेवरा-भगत की कोठी मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 31.08.24 से 20.09.24 तक रामदेवरा से 16.30 बजे रवाना होकर 20.50 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. यह रेल सेवा जोधपुर, राईका बाग, महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओंसिया, मारवाड़ लोहावट और फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस रेल सेवा में 8 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे.

पढ़ें: पैसेंजर्स के लिए खुशखबरी ! कोटा होकर चलेगी उधना गाजीपुर वीकली स्पेशल, यह है इस ट्रेन की सबसे खास बात... - Unreserved special train

3. जोधपुर-आशापुर गोमट-जोधपुर मेला स्पेशल रेल सेवा: गाड़ी सं. 04873, जोधपुर-आशापुर गोमट मेला स्पेशल रेल सेवा दिनांक 03.09.24 से 20.09.24 तक जोधपुर से 15.30 बजे रवाना होकर 19.30 बजे आशापुर गोमट पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी सं. 04874, आशापुर गोमट-जोधपुर मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 03.09.24 से 20.09.24 तक आशापुर गोमट से 23.00 बजे रवाना होकर 03.30 बजे जोधपुर पहुंचेगी. मार्ग में यह रेल सेवा राईका बाग, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओंसिया, मारवाड लोहावट, फलौदी और रामदेवरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस रेल सेवा में 8 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे.

पढ़ें: राई का बाग रेलवे स्टेशन का नाम बदलने को लेकर देवासी समाज ने किया प्रदर्शन, 2 सितंबर को होगा महापड़ाव - Dewasi Samaj protest in Jodhpur

4. श्रीगंगानगर-रामदेवरा-श्रीगंगानगर मेला स्पेशल रेल सेवा: गाड़ी सं. 04737, श्रीगंगानगर-रामदेवरा मेला स्पेशल रेल सेवा दिनांक 04.09.24 से 18.09.24 तक श्रीगंगानगर से 10.25 बजे रवाना होकर 21.35 बजे रामदेवरा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी सं. 04738, रामदेवरा-श्रीगंगानगर मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 04.09.24 से 18.09.24 तक रामदेवरा से 22.05 बजे रवाना होकर 08.30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी. मार्ग में यह रेल सेवा केसरीसिंह पुर, श्रीकरणपुर, गजसिंहपुर, रायसिंह नगर, जैतसर, सूरतगढ़, रजियासर, अर्जनसर, महाजन, लूनकरनसर, धीरेरा, लालगढ़, कोलायत और फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस रेल सेवा में 10 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 12 डिब्बे होंगे.

5. लालगढ़-रामदेवरा-लालगढ़ मेला स्पेशल रेल सेवा: गाड़ी सं. 04739, लालगढ़-रामदेवरा मेला स्पेशल रेल सेवा दिनांक 04.09.24 से 16.09.24 तक लालगढ़ से 17.30 बजे रवाना होकर 20.30 बजे रामदेवरा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी सं. 04740, रामदेवरा-लालगढ़ मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 04.09.24 से 16.09.24 तक रामदेवरा से 21.00 बजे रवाना होकर 23.35 बजे लालगढ़ पहुंचेगी. मार्ग में यह रेल सेवा कोलायत और फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस रेल सेवा में 10 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 12 डिब्बे होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.