ETV Bharat / state

हाथरस हादसे के जिम्मेदार भोले बाबा की प्रॉपर्टी में से भी पीड़ित परिवारों को मदद मिलनी चाहिएः रामदास आठवले - Hathras Satsang Stampede - HATHRAS SATSANG STAMPEDE

केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले हाथरस पहुंचकर सत्संग हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की. इसके साथ ही बाबा की प्रापर्टी से आर्थिक मदद देने की बात दोहराई.

हाथरस हादसा
रामदास अठावले (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 9, 2024, 8:14 PM IST

Updated : Jul 9, 2024, 8:33 PM IST

हाथरसः रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले मंगलवार को सत्संग के बाद भगदड़ में जान गवाने वाले लोगों के परिवारों से मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से इन परिवारों के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग करेंगे. इसके साथ बाबा की प्रॉपर्टी में से भी इन परिवारों को मदद मिलनी चाहिए.

आठवले ने कहा कि सत्संग में बाबा के दर्शन के लिए बहुत सारे लोग आए थे. सत्संग में हाथरस के लोग तो थे ही उत्तर प्रदेश के कई जिलों के भी लोग इसमें थे. सत्संग में गरीब समाज के लोगों की संख्या सबसे ज्यादा थी. हादसा हुआ बहुत ही दर्दनाक था, जिसमें 123 लोगों की मौत हुई है. राज्य सरकार और केंद्र सरकार राहत दे रही है. मैं भी इन परिवारों से मिलने, दुख जताने के लिए यहां आया हूं.

आठवले ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे की जांच के लिए रिटायर्ड जज और रिटायर्ड अधिकारियों की कमेटी बनाई है, उन्होंने बहुत जल्दी रिपोर्ट मांगी है. अभी तक 12-13 लोग अरेस्ट किया जा चुके हैं. कानून से बड़ा कोई नहीं है. बाबा के संबंध में जो रिपोर्ट आएगी, उनके ऊपर कार्यवाही करने की सूचना अगर मिलेगी तो योगी आदित्यनाथ की कार्रवाई करने को तैयार हैं.

मुख्यमंत्री ने तुरंत आकर पीड़ित परिवारों को दो-दो लाख की मदद दिलाई. केंद्र सरकार की तरफ से भी दो-दो लाख देने का अनाउंसमेंट हो चुका है. मैं मुख्यमंत्री से पीड़ित परिवरों के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग रखूंगा, जिससे इनको बहुत बड़ी राहत होगी. बाबा की प्रॉपर्टी में से भी परिवारों को मदद मिलनी चाहिए.

मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन

दो जुलाई को जिले के सिकंदराराऊ में सत्संग भगदड़ हादसे के मृतकों की आत्मा की शांति के लिए वीएचपी और बजरंग दल ने अलीगढ़ रोड गांधी पार्क पर दो मिनट का मौन रखा. दोनों संगठनों ने उन सभी परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की जिन्होंने इस दुखद हादसे में अपनों को खोया है. बजरंग दल के सह संयोजक हर्षित गौड़ और नगर संयोजक किशन भारती के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा को आयोजन किया गया.

इसे भी पढ़ें-'राहुल गांधी कभी नहीं बन पाएंगे पीएम', अठावले बोले-भोले बाबा की संपत्ति से हाथरस कांड के पीड़ितों को मिले मुआवजा

हाथरसः रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले मंगलवार को सत्संग के बाद भगदड़ में जान गवाने वाले लोगों के परिवारों से मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से इन परिवारों के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग करेंगे. इसके साथ बाबा की प्रॉपर्टी में से भी इन परिवारों को मदद मिलनी चाहिए.

आठवले ने कहा कि सत्संग में बाबा के दर्शन के लिए बहुत सारे लोग आए थे. सत्संग में हाथरस के लोग तो थे ही उत्तर प्रदेश के कई जिलों के भी लोग इसमें थे. सत्संग में गरीब समाज के लोगों की संख्या सबसे ज्यादा थी. हादसा हुआ बहुत ही दर्दनाक था, जिसमें 123 लोगों की मौत हुई है. राज्य सरकार और केंद्र सरकार राहत दे रही है. मैं भी इन परिवारों से मिलने, दुख जताने के लिए यहां आया हूं.

आठवले ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे की जांच के लिए रिटायर्ड जज और रिटायर्ड अधिकारियों की कमेटी बनाई है, उन्होंने बहुत जल्दी रिपोर्ट मांगी है. अभी तक 12-13 लोग अरेस्ट किया जा चुके हैं. कानून से बड़ा कोई नहीं है. बाबा के संबंध में जो रिपोर्ट आएगी, उनके ऊपर कार्यवाही करने की सूचना अगर मिलेगी तो योगी आदित्यनाथ की कार्रवाई करने को तैयार हैं.

मुख्यमंत्री ने तुरंत आकर पीड़ित परिवारों को दो-दो लाख की मदद दिलाई. केंद्र सरकार की तरफ से भी दो-दो लाख देने का अनाउंसमेंट हो चुका है. मैं मुख्यमंत्री से पीड़ित परिवरों के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग रखूंगा, जिससे इनको बहुत बड़ी राहत होगी. बाबा की प्रॉपर्टी में से भी परिवारों को मदद मिलनी चाहिए.

मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन

दो जुलाई को जिले के सिकंदराराऊ में सत्संग भगदड़ हादसे के मृतकों की आत्मा की शांति के लिए वीएचपी और बजरंग दल ने अलीगढ़ रोड गांधी पार्क पर दो मिनट का मौन रखा. दोनों संगठनों ने उन सभी परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की जिन्होंने इस दुखद हादसे में अपनों को खोया है. बजरंग दल के सह संयोजक हर्षित गौड़ और नगर संयोजक किशन भारती के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा को आयोजन किया गया.

इसे भी पढ़ें-'राहुल गांधी कभी नहीं बन पाएंगे पीएम', अठावले बोले-भोले बाबा की संपत्ति से हाथरस कांड के पीड़ितों को मिले मुआवजा

Last Updated : Jul 9, 2024, 8:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.