ETV Bharat / state

मानसून में और भी खूबसूरत हुआ रमदहा जलप्रपात, बिना सुरक्षा कवच के यहां न जाएं - Ramdaha Waterfall in monsoon - RAMDAHA WATERFALL IN MONSOON

मानसून में एमसीबी जिले का रमदहा जलप्रपात और भी खूबसूरत दिख रहा है. यहां पर्यटकों की भीड़ देखने को मिल रही है. लोग भारी बारिश के बीच इस जलप्रताप के मनोरम दृश्य को देखने पहुंच रहे हैं. ईटीवी भारत आपसे अपील करता है कि बिना सुरक्षा कवच के यहां न जाए.

Ramdaha Waterfall became beautiful during monsoon
मानसून में और भी खूबसूरत हुआ रमदहा जलप्रपात (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 4, 2024, 10:35 PM IST

Updated : Aug 4, 2024, 10:58 PM IST

बारिश में खूबसूरत हुआ रमदहा जलप्रपात (ETV Bharat)

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. कई जिलों में पानी ही पानी नजर आ रहा है. इस बीच मनेन्द्रगढ़ का रमदहा जलप्रपात काफी खूबसूरत नजर आ रहा है. बारिश में इसकी खूबसूरती देखते ही बन रही है. यही कारण है कि भारी संख्या में पर्यटक भी यहां पहुंच रहे हैं. हालांकि यहां खतरा होने के कारण कई बार लोगों को रोका भी गया है. बावजूद यहां लोग मानसून में रमदहा जलप्रपात की खूबसूरती देखने पहुंच रहे हैं. अगर आप भी मानसून में घूमने के शौकीन हैं तो रमदहा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. ईटीवी भारत लोगों से अपील करता है कि बिना सुरक्षा कवच के इस वाटर फॉल को देखने न पहुंचे.

ऐसे पहुंचे रमदाह जलप्रपात: जिला एमसीबी के अंतर्गत पड़ने वाले ब्लॉक जनकपुर मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर बहरासी वन परिक्षेत्र का करवा बीट पड़ता है. जहां के ग्राम पंचायत धोवाताल के बरैल नाम के जंगल से बनास नदी का उद्गम होता है. बनास नदी के उद्गम स्थल से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर जिले का यह प्रसिद्ध रमदाह जलप्रपाप है, जहां पर जाकर यह नदी अपनी सुंदरता को 50 मीटर चौड़ाई और 100 फीट नीचे गिरते हुए बिखेरती है. इस दौरान जलप्रताप का बहता पानी एक अलग ही खूबसूरती को बयां करता है, जिसे देखने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के साथ-साथ मध्य प्रदेश से लेकर उत्तर प्रदेश तक के पर्यटक, इसकी सुंदरता को निहारने के लिए यहां पहुंचते हैं.

जानिए क्या कहते हैं पर्यटक: यहां आए पर्यटक पिंटू मांझी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा, "बहुत दिनों से इस जगह में आने का हम सोच रहे थे. इस जगह को हमने इंटरनेट पर, यूट्यूब और सोशल मीडिया के माध्यम से देखा था. आज पहली बार यहां आकर बहुत ही अच्छा लग रहा है. यहां का वातावरण बहुत ही सुंदर एवं खूबसूरत है. खासतौर पर यहां पर जो वाटर फॉल है, वह काफी मनमोहक है, जिसे देखकर बहुत मजा आ रहा है." वहीं, एक महिला ने बताया, "हम लोगों ने इसके बारे में कल ही मोबाइल पर देखा था. यहां पर कई झरने हैं, जिसमें इसकी खूबसूरती देखने से बहुत ही अच्छी लग रही थी. वाकई में जब हम यहां आए तो बहुत अच्छा लग रहा है."

"वर्तमान में लगातार जो चार दिनों से बारिश हो रही है, उसकी वजह से पानी का स्रोत यहां पर बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है. इस लिए यहां पर जो पर्यटक आते-जाते हैं, उन्हें हमारे द्वारा समझाईश की जाती है कि वह खतरे के निशान का आगे ना जाएं." -देव लाल सिंह, चौकीदार, रमदाह जलप्रपाप क्षेत्र

ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि बारिश में रमदहा जलप्रपात और भी खूबसूरत हो गया है. यहां दूर-दूर से लोग जलप्रपात की खूबसूरती देखने पहुंच रहे हैं. इस बीच बारिश को लेकर बढ़े जलस्तर के कारण लोगों को जलजमाव वाले क्षेत्र में जाने से रोका जा रहा है, ताकि कोई अनहोनी न हो. लेकिन पर्यटकों का "दिल है कि मानता नही", वो यहां की खूबसूरती देखने भारी बारिश में भी पहुंच रहे हैं. ऐसे में ईटीवी भारत आपसे अपील करता है कि बिना सुरक्षा कवच के यहां न जाएं.

गर्मियों में सैलानियों को सुकून दे रहा रमदहा झरना, जो आए उसका वापस जाने को मन ना हो पाए - Ramdaha Falls of MCB
रमदहा जल प्रपात, अमृतधारा में नए साल 2024 का जश्न, सैलानी बढ़े तो सुरक्षा भी बढ़ाई
न्यू ईयर में कहीं घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो एक बार जरुर आएं रमदहा

बारिश में खूबसूरत हुआ रमदहा जलप्रपात (ETV Bharat)

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. कई जिलों में पानी ही पानी नजर आ रहा है. इस बीच मनेन्द्रगढ़ का रमदहा जलप्रपात काफी खूबसूरत नजर आ रहा है. बारिश में इसकी खूबसूरती देखते ही बन रही है. यही कारण है कि भारी संख्या में पर्यटक भी यहां पहुंच रहे हैं. हालांकि यहां खतरा होने के कारण कई बार लोगों को रोका भी गया है. बावजूद यहां लोग मानसून में रमदहा जलप्रपात की खूबसूरती देखने पहुंच रहे हैं. अगर आप भी मानसून में घूमने के शौकीन हैं तो रमदहा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. ईटीवी भारत लोगों से अपील करता है कि बिना सुरक्षा कवच के इस वाटर फॉल को देखने न पहुंचे.

ऐसे पहुंचे रमदाह जलप्रपात: जिला एमसीबी के अंतर्गत पड़ने वाले ब्लॉक जनकपुर मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर बहरासी वन परिक्षेत्र का करवा बीट पड़ता है. जहां के ग्राम पंचायत धोवाताल के बरैल नाम के जंगल से बनास नदी का उद्गम होता है. बनास नदी के उद्गम स्थल से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर जिले का यह प्रसिद्ध रमदाह जलप्रपाप है, जहां पर जाकर यह नदी अपनी सुंदरता को 50 मीटर चौड़ाई और 100 फीट नीचे गिरते हुए बिखेरती है. इस दौरान जलप्रताप का बहता पानी एक अलग ही खूबसूरती को बयां करता है, जिसे देखने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के साथ-साथ मध्य प्रदेश से लेकर उत्तर प्रदेश तक के पर्यटक, इसकी सुंदरता को निहारने के लिए यहां पहुंचते हैं.

जानिए क्या कहते हैं पर्यटक: यहां आए पर्यटक पिंटू मांझी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा, "बहुत दिनों से इस जगह में आने का हम सोच रहे थे. इस जगह को हमने इंटरनेट पर, यूट्यूब और सोशल मीडिया के माध्यम से देखा था. आज पहली बार यहां आकर बहुत ही अच्छा लग रहा है. यहां का वातावरण बहुत ही सुंदर एवं खूबसूरत है. खासतौर पर यहां पर जो वाटर फॉल है, वह काफी मनमोहक है, जिसे देखकर बहुत मजा आ रहा है." वहीं, एक महिला ने बताया, "हम लोगों ने इसके बारे में कल ही मोबाइल पर देखा था. यहां पर कई झरने हैं, जिसमें इसकी खूबसूरती देखने से बहुत ही अच्छी लग रही थी. वाकई में जब हम यहां आए तो बहुत अच्छा लग रहा है."

"वर्तमान में लगातार जो चार दिनों से बारिश हो रही है, उसकी वजह से पानी का स्रोत यहां पर बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है. इस लिए यहां पर जो पर्यटक आते-जाते हैं, उन्हें हमारे द्वारा समझाईश की जाती है कि वह खतरे के निशान का आगे ना जाएं." -देव लाल सिंह, चौकीदार, रमदाह जलप्रपाप क्षेत्र

ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि बारिश में रमदहा जलप्रपात और भी खूबसूरत हो गया है. यहां दूर-दूर से लोग जलप्रपात की खूबसूरती देखने पहुंच रहे हैं. इस बीच बारिश को लेकर बढ़े जलस्तर के कारण लोगों को जलजमाव वाले क्षेत्र में जाने से रोका जा रहा है, ताकि कोई अनहोनी न हो. लेकिन पर्यटकों का "दिल है कि मानता नही", वो यहां की खूबसूरती देखने भारी बारिश में भी पहुंच रहे हैं. ऐसे में ईटीवी भारत आपसे अपील करता है कि बिना सुरक्षा कवच के यहां न जाएं.

गर्मियों में सैलानियों को सुकून दे रहा रमदहा झरना, जो आए उसका वापस जाने को मन ना हो पाए - Ramdaha Falls of MCB
रमदहा जल प्रपात, अमृतधारा में नए साल 2024 का जश्न, सैलानी बढ़े तो सुरक्षा भी बढ़ाई
न्यू ईयर में कहीं घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो एक बार जरुर आएं रमदहा
Last Updated : Aug 4, 2024, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.