ETV Bharat / state

वाराणसी में रामायण का हुआ मंच, फिल्म अभिनेता अरुण गोविल ने बच्चों की प्रशंसा की - film actor arun govil

वाराणसी में जय श्रीराम कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता अरुण गोविल (Film Actor Arun Govil) शामिल हुए. रामायण का मंचन देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 4, 2024, 10:36 PM IST

वाराणसी में रामायण का हुआ मंच

वाराणसी: सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में जय श्रीराम प्रोग्राम के तहत रामायण का मंचन किया गया. इसको नरेट मुकेश खन्ना द्वारा किया गया. इसमें शामिल होने के लिए रामायण के 'राम' अरुण गोविल पहुंचे. कॉलेज के छात्र-छात्राओं की रामायण की प्रस्तुति देखकर उनकी प्रशंसा की. वहीं, राम-रावण के संवाद की प्रस्तुति भी दी.

वाराणसी के सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में सनबीम एकेडमी की तरफ से दो दिवसीय जय श्री राम प्रोग्राम के तहत रामायण का मंचन किया गया. प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के तौर पर रामायण के 'राम' अरुण गोविल एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी और संगीतज्ञ डॉ. राजेश्वर आचार्य शामिल हुए. अरुण गोविल को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान रामायण का मंचन देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. शहर की कई गणमान्य हस्तियों के साथ ही स्कूली बच्चों को भी यहां बुलाया गया.

सनबीम एकेडमी के एक हजार बच्चों ने जय श्रीराम नाटक का मंचन किया. इसकी तैयारी 6 माह पहले से शुरू कर दी गई थी. सनबीम एकेडमी के सचिव जगदीप मधोक ने बताया कि बच्चों ने रामायण पर आधारित नाटक का मंचन किया. इसमें 1200 बच्चों ने भाग लिया. इस प्रोग्राम को लेकर बताया कि जब अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के बारे में बात हो रही थी, तब हमारे विचार में आया कि बच्चों से हिंदुत्व एवं सनातन धर्म के बारे में कुछ कराया जाएं. जो उनके लिए प्रेरणादायक हो. जय श्रीराम महाकाव्य नाटक की पटकथा डॉ. राजेंद्र उपाध्याय ने लिखी है, जबकि निर्देशन डॉ. परितोष भट्टाचार्य और राजेश त्रिपाठी ने किया.

यह भी पढ़ें: स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान, राम में विज्ञान जैसी शक्ति होती तो रामभद्राचार्य अस्पताल न जाकर राम मंदिर जाते

यह भी पढ़ें: अनोखा प्रदर्शन: कपल ने नाले पर मनाई सालगिरह, निमंत्रण कार्ड पर आयोजक की जगह लिखा था संपूर्ण वोटर

वाराणसी में रामायण का हुआ मंच

वाराणसी: सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में जय श्रीराम प्रोग्राम के तहत रामायण का मंचन किया गया. इसको नरेट मुकेश खन्ना द्वारा किया गया. इसमें शामिल होने के लिए रामायण के 'राम' अरुण गोविल पहुंचे. कॉलेज के छात्र-छात्राओं की रामायण की प्रस्तुति देखकर उनकी प्रशंसा की. वहीं, राम-रावण के संवाद की प्रस्तुति भी दी.

वाराणसी के सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में सनबीम एकेडमी की तरफ से दो दिवसीय जय श्री राम प्रोग्राम के तहत रामायण का मंचन किया गया. प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के तौर पर रामायण के 'राम' अरुण गोविल एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी और संगीतज्ञ डॉ. राजेश्वर आचार्य शामिल हुए. अरुण गोविल को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान रामायण का मंचन देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. शहर की कई गणमान्य हस्तियों के साथ ही स्कूली बच्चों को भी यहां बुलाया गया.

सनबीम एकेडमी के एक हजार बच्चों ने जय श्रीराम नाटक का मंचन किया. इसकी तैयारी 6 माह पहले से शुरू कर दी गई थी. सनबीम एकेडमी के सचिव जगदीप मधोक ने बताया कि बच्चों ने रामायण पर आधारित नाटक का मंचन किया. इसमें 1200 बच्चों ने भाग लिया. इस प्रोग्राम को लेकर बताया कि जब अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के बारे में बात हो रही थी, तब हमारे विचार में आया कि बच्चों से हिंदुत्व एवं सनातन धर्म के बारे में कुछ कराया जाएं. जो उनके लिए प्रेरणादायक हो. जय श्रीराम महाकाव्य नाटक की पटकथा डॉ. राजेंद्र उपाध्याय ने लिखी है, जबकि निर्देशन डॉ. परितोष भट्टाचार्य और राजेश त्रिपाठी ने किया.

यह भी पढ़ें: स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान, राम में विज्ञान जैसी शक्ति होती तो रामभद्राचार्य अस्पताल न जाकर राम मंदिर जाते

यह भी पढ़ें: अनोखा प्रदर्शन: कपल ने नाले पर मनाई सालगिरह, निमंत्रण कार्ड पर आयोजक की जगह लिखा था संपूर्ण वोटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.