बलरामपुर : रामानुजगंज में आज नगर पंचायत कर्मचारियों ने अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल किया. नगर पंचायत कर्मचारियों ने समय पर वेतन देने, अनुकंपा नियुक्ति, पदोन्नति, क्रमोन्नति सहित पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने की मांग की है. कर्मचारियों के हड़ताल के चलते रामानुजगंज में साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति सहित नगर पंचायत का कामकाज प्रभावित हुआ.
छह सूत्रीय मांगों को लेकर किया हड़ताल : अधिकारी कर्मचारी संघ के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष अमित जायसवाल ने ईटीवी भारत से कहा, "आज हम अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल कर रहे हैं. अक्सर हमारा वेतन लंबित रहता है, जिसके चलते कर्मचारियों को परेशानी होती है. अनुकंपा नियुक्ति की कार्रवाई भी समय पर हो. हमारे विभाग में पदोन्नति, क्रमोन्नति बहुत देर से होता है, वह शीघ्र हो. हमें पुरानी पेंशन मिले."
नगर पंचायत कर्मचारियों की छह सूत्रीय प्रमुख मांगे यह है.
- नगर पंचायत कर्मचारियों को महीने की एक तारीख को वेतन भुगतान किया जाए.
- नगरीय निकायों में मृतक के परिवारों को संभाग स्तर पर शीघ्र ही अनुकंपा नियुक्ति दिया जाए.
- नगरीय निकायों में अन्य विभागों की तरह ओल्ड पेंशन योजना लागू किया जाए.
- नगरीय निकाय के कर्मचारियों को छठवें और सातवें वेतनमान का एरियर्स राशि का भुगतान किया जाए.
- नगरीय निकायों में कर्मचारियों की पदोन्नति के लिए शीघ्र ही पद सृजन किया जाए.
- नगरीय निकाय में ठेका पद्धति समाप्त किया जाए.