दुर्ग : छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने दुर्ग और राजनांदगांव जिले का दौरा किया.जहां वो कई कार्यक्रमों में शामिल हुए.दुर्ग में पत्रकारों से चर्चा के दौरान रमन सिंह ने वन नेशन वन इलेक्शन को देश की जरुरत बताया.रमन सिंह ने कहा कि इससे समय और पैसा दोनों बचेगा. मतदाता सूची का प्रकाशन बार-बार नहीं करना पड़ेगा, बार-बार प्रदेश में 15-15, 20-20 दिन आचार संहिता का चक्कर विकास की गति को प्रभावित करता है. इस पर किसी को परहेज नहीं होना चाहिए. आगे निर्णय जनता को करना है. वन नेशन वन इलेक्शन संसद में बहुमत से पारित हो गया है सांसदों की कमेटी JPC 6 माह तक इसका अध्ययन करेगी.दो नए मंत्रियों की नियुक्ति पर डॉ रमन सिंह ने कहा कि यह कम का विशेषाधिकार है
विष्णुदेव चला रहे हैं सरकार : विपक्ष का आरोप है कि प्रदेश में सरकार कौन चला रहा है इस पर डॉ रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश में सरकार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अच्छी तरह से सरकार चला रहे हैं. इसमें विष्णु देव का मुकाबला नहीं है. पूरे हिंदुस्तान के सभी मुख्यमंत्री के 1 साल में किए गए कार्यों की सूची जारी की जानी चाहिए.
केवल एक वर्ष में देश का कोई भी मुख्यमंत्री विष्णुदेव के मुकाबले कार्य नहीं कर सका है. 3100 क्विंटल प्रधान की खरीदी, 2 साल का बोनस 70 लाख, महतारी को राशि का वितरण जैसे बड़े-बड़े मुद्दे थे. विष्णुदेव ने बड़ी गंभीरता से कदम उठाए हैं. छत्तीसगढ़ उनके नेतृत्व में तेजी से विकास कर रहा है.धान के मुद्दे पर कांग्रेस क्या घेरेगी पूरा धान खरीदा जाएगा. राइस मिलर्स थोड़ा इधर-उधर हो रहे थे जिन्हें भी ठीक कर दिया गया है- रमन सिंह,विधानसभा अध्यक्ष
बाबा गुरुघासीदास के कार्यक्रमों में की शिरकत : वहीं राजनांदगांव के दौरे पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.पेंड्री में गुरु घासीदास सतनाम भवन का लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष ने किया.इस दौरान रमन सिंह ने कहा कि बाबा के आशीर्वाद से पूरे छत्तीसगढ़ में सुख शांति और विकास हुआ है. इस प्रकार उनके सम्मान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कुतुब मीनार से भी ऊंचा जैतखंभ का निर्माण हुआ है. ऐसे ही बाबा का उपदेश पूरी दुनिया में पहले समानता का मनखे मनखे एक सामान का उद्देश्य उन्होंने दिया था. वहीं पुलिस आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी के मामले में पूछे गए सवाल में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोई भी प्रकार की गड़बड़ी होता है उसमें एफआईआर भी करें और कार्रवाई भी करें.