राजनांदगांव: शहर के पद्मश्री गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय राज्योत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह शामिल हुए. रमन सिंह ने सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित विभागीय स्टॉल और प्रदर्शनी का जायजा लिया. स्व सहायता समूह की महिलाओं के साथ फोटो भी खिंचवाई.
रमन सिंह ने बताया राज्योत्सव का मतलब: राज्योत्सव कार्यक्रम के बाद विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए राज्योत्सव के बारे में बताया. उन्होंने कहा "पूरे छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव मनाया जा रहा है. राज्योत्सव का मतलब है कि छत्तीसगढ़ के निर्माण साल 2000 से लेकर साल 2024 तक की जो यात्रा चली है उस यात्रा में हमने छत्तीसगढ़ को क्या दिया है. उसका चित्रण और तुलना होता है. कब काम हुआ, उसे याद किया जाता है."
छत्तीसगढ़ के 24 साल के इतिहास में प्रदेश में कई बदलाव आए. छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है. आम आदमी के जीवन में परिवर्तन आए हैं. कई नेशनल यूनिवर्सिटी यहां स्थापित हुई. 24 साल में छत्तीसगढ़ का काफी तेजी से विकास हुआ.- रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष
राज्योत्सव का भव्य आयोजन: राजनांदगांव में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्योत्सव का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रख्यात प्लेबैक सिंगर ऐश्वर्या पंडित और प्रभंजय चतुर्वेदी ने भजन की प्रस्तुति दी. इसके साथ ही अन्य कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुति दी. बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया. जिले भर से लोग राज्योत्सव को देखने बड़ी संख्या में पहुंचे.