राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी की सरकार बनने का दावा किया है. रमन सिंह ने लोकसभा चुनाव के तहत चौथे चरण का मतदान संपन्न होने को लेकर कहा कि चार चरण के मतदान होने के बाद स्पष्ट हो चुका है कि भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट बहुमत के साथ 400 सीट पार कर रही है. यह बात धरातल में उतर रही है.
''नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. वहीं राजनांदगांव में अवैध शराब बिक्री और बिक्री मूल्य से अधिक दाम पर शासकीय शराब दुकानों में शराब बेचे जाने को लेकर रमन सिंह ने जांच करने की बात कही है.''- डॉ रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष
मंदिर में मौजूद प्रतिमाओं के किए दर्शन : पूर्व सीएम रमन सिंह गुजराती समाज के श्री जलाराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में शिरकत की थी. इस दौरान डॉक्टर रमन सिंह ने गुजराती समाज के लोगों को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी. इस दौरान रमन सिंह ने जलाराम मंदिर में स्थापित जलाराम बापा सहित भगवान राम जानकी,भगवान लक्ष्मण,राधाकृष्ण, गणेश और शिव परिवार की प्रतिमा के दर्शन किए.
कार्यक्रम में कई गणमान्य थे उपस्थित : कंचन बाग क्षेत्र में आयोजित इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि इस भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए वो सभी लोगों को बधाई देते हैं.श्री जलाराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान प्रसादी वितरण भी किया गया. कार्यक्रम के अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के लोग,गणमान्य नागरिक और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.