जयपुर. भगवान श्री रामलला के अपने भव्य मंदिर में विराजमान होने से हर एक उत्साहित है. राम भक्त अपने-अपने तरीके से भगवान को रिझाते हुए उनका स्वागत कर रहे हैं. संघ के स्वयंसेवक भी अपने अंदाज में रामोत्सव मनाते दिखे. यूं तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हर वर्ष विजयदशमी पर पथ संचलन का आयोजन करता है, लेकिन इस बार जब पूरा देश राममयी हो रहा है. ऐसे में जयपुर के परकोटा क्षेत्र में पौण्ड्रिक नगर के घोष वादक स्वयंसेवकों का पथ संचलन निकाला.
यहां रविवार को ब्रह्मपुरी बाजार, गणगौरी बाजार होते हुए घोष वादक छोटी चौपड़ पहुंचे. इस दौरान जगह-जगह पर स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा भी की गई. शंख (बिगुल), प्रणव (बॉस ड्रम), आनक (साइड ड्रम), त्रिभुज ( ट्रायंगल) और वंशी ( बांसुरी) के साथ कदम से कदम मिलाते हुए किरण, उदय, श्री राम, सोनभद्र, मेवाड़, श्रीनिवास, जन्मभूमि, भूप, शिवरंजनी, तिलंग, मीरा और राजश्री सहित 15 से ज्यादा रचनाओं का वादन किया, जिसने हर एक का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. यहां छोटी चौपड़ पर उन्होंने स्थिर वादन करते हुए भगवान श्री राम को स्वरांजलि अर्पित की, जिसे यहां गुजरने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों ने भी अपने कैमरे में कैद किया.
पढ़ें : रामलला के रंग में जयपुर हुआ राममय, रामधुनी पर झूमने लगे रामभक्त, CM-डिप्टी CM ने दी शुभकामना
इस आयोजन को लेकर पौण्ड्रिक नगर के संघचालक वैद्य केदार शर्मा ने बताया कि अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की कड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जयपुर महानगर के पौण्ड्रिक नगर के स्वयंसेवकों ने घोष का कार्यक्रम रखा. पहले पौण्ड्रिक उद्यान से गणगौरी बाजार होते हुए छोटी चौपड़ पहुंचे. यहां भगवान सीताराम जी को अयोध्या का राम मंदिर मानते हुए स्वरांजलि अर्पित की गई.