ETV Bharat / state

तेलंगाना से अयोध्या पहुंचे राम भक्त, राम मंदिर आंदोलन में पैदल पहुंचकर की थी कारसेवा - तेलंगाना

सोमवार को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran pratistha) होने जा रही है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश भर से राम भक्त पहुंचे हैं. गोंडा रेलवे स्टेशन पर अब तक 300 से अधिक राम भक्त आमंत्रण पर पहुंचे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 22, 2024, 9:00 AM IST

गोंडा : 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में देश भर से राम भक्त पहुंचे हैं. राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से मिले आमंत्रण पर आए राम भक्तों का स्टेशन पर समाजसेवियों, भाजपाइयों और हिंदू संगठनों के पदाधिकारी ने स्वागत किया. गोंडा रेलवे स्टेशन पर अब तक 300 से अधिक राम भक्त आमंत्रण पर पहुंचे. रविवार को उनका स्वागत पुष्प वर्षा और राम नाम की पट्टिका पहनाकर किया गया.

आज पूरा हो रहा है सपना : गोंडा के समाजसेवी चंद्रमौलि मिश्रा ने सैकड़ों की संख्या में लोगों के साथ राम भक्तों का स्वागत करके अयोध्या रवाना किया. चंद्रमौलि मिश्रा के मुताबिक, यह काम 15 जनवरी से ही चल रहा है और 22 जनवरी तक चलेगा. जो भी राम भक्त आमंत्रण पर अयोध्या पहुंच रहे हैं उनका स्टेशन पर स्वागत कर उनको सम्मान पूर्वक अयोध्या भेजा जा रहा है, वहीं तेलंगाना से आए राम भक्त ने बताया कि राम मंदिर आंदोलन में उन्होंने कारसेवा की थी और पैदल जाकर अयोध्या पहुंचे थे. इसके बाद अब जब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है तो बहुत ही सुखद अनुभव हो रहा है, वहीं भोपाल से आए संत ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण और उसकी प्राण प्रतिष्ठा उनका सपना था आज सपना पूरा हो रहा है. ऐसे में पूरा देश राममय दिख रहा है. फिलहाल यह सिलसिला सोमवार तक चलेगा और राम भक्तों का स्वागत कर अयोध्या भेजा जाएगा.

गोंडा : 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में देश भर से राम भक्त पहुंचे हैं. राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से मिले आमंत्रण पर आए राम भक्तों का स्टेशन पर समाजसेवियों, भाजपाइयों और हिंदू संगठनों के पदाधिकारी ने स्वागत किया. गोंडा रेलवे स्टेशन पर अब तक 300 से अधिक राम भक्त आमंत्रण पर पहुंचे. रविवार को उनका स्वागत पुष्प वर्षा और राम नाम की पट्टिका पहनाकर किया गया.

आज पूरा हो रहा है सपना : गोंडा के समाजसेवी चंद्रमौलि मिश्रा ने सैकड़ों की संख्या में लोगों के साथ राम भक्तों का स्वागत करके अयोध्या रवाना किया. चंद्रमौलि मिश्रा के मुताबिक, यह काम 15 जनवरी से ही चल रहा है और 22 जनवरी तक चलेगा. जो भी राम भक्त आमंत्रण पर अयोध्या पहुंच रहे हैं उनका स्टेशन पर स्वागत कर उनको सम्मान पूर्वक अयोध्या भेजा जा रहा है, वहीं तेलंगाना से आए राम भक्त ने बताया कि राम मंदिर आंदोलन में उन्होंने कारसेवा की थी और पैदल जाकर अयोध्या पहुंचे थे. इसके बाद अब जब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है तो बहुत ही सुखद अनुभव हो रहा है, वहीं भोपाल से आए संत ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण और उसकी प्राण प्रतिष्ठा उनका सपना था आज सपना पूरा हो रहा है. ऐसे में पूरा देश राममय दिख रहा है. फिलहाल यह सिलसिला सोमवार तक चलेगा और राम भक्तों का स्वागत कर अयोध्या भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir LIVE: अयोध्या में उत्सव सा नजारा, जुड़िए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पूजन से

यह भी पढ़ें : Watch Video: देखिए राम मंदिर में लगे 46 दरवाजों की अनदेखी तस्वीर, की गई बेहतरीन नक्काशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.