ETV Bharat / state

बीजेपी नेता रामबिलास शर्मा ने जताई राज्यसभा जाने की इच्छा! प्रदेश अध्यक्ष ना बन पाने की टीस के सवाल पर जानें क्या कहा? - Ram Bilas Sharma

Ram Bilas Sharma on Rajya Sabha Election: बीजेपी नेता रामबिलास शर्मा ने राज्यसभा चुनाव और ईडी को लेकर प्रतिक्रिया दी. जानें उन्होंने क्या कहा.

Ram Bilas Sharma on Rajya Sabha Election
Ram Bilas Sharma on Rajya Sabha Election (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 20, 2024, 2:00 PM IST

बीजेपी नेता रामबिलास शर्मा ने जताई राज्यसभा जाने की इच्छा! (ETV Bharat)

चरखी दादरी: बीजेपी नेता रामबिलास शर्मा राज्यसभा जाने को तैयार हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हाईकमान अगर राज्यसभा में भेजेंगी, तो वो तैयार हैं. अगर विधानसभा चुनाव लड़ने का आदेश मिला, तो उसके लिए भी तैयार हैं. उन्होंने कहा कि ये पार्टी हाईकमान तय करेगा कि किसे राज्यसभा में भेजा जाएगा. रामबिलास शर्मा ने कहा कि हरियाणा भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष या कोई बड़ा पद मिलने पर कोई शिकवा नहीं है.

रामबिलास शर्मा की ईडी की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया: रामबिलास शर्मा ने कहा कि जब मनोहर लाल का नाम हरियाणा के सीएम पद के लिए आया, तो हाईकमान के आदेश पर उनके नाम का प्रस्ताव किया. नवनियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली छोटा भाई समान है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक राव दान सिंह पर ईडी की कार्रवाई राजनीतिक द्वेष भावना नहीं है. राव दान सिंह पर 2022 को मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसको लेकर ईडी द्वारा कार्रवाई की गई है.

बीजेपी नेता का कांग्रेस पर निशाना: कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस के नेताओं में प्राण नहीं और ना ही संगठन में जान है. कांग्रेस में हुड्डा बापू एंड संस ने लाल परिवारों को खत्म करने का प्रयास किया. वहीं भाजपा उनको संभालकर सम्मान दिया है. यहीं कारण है कि हरियाणा के तीनों लालों की विरासत भाजपा के पास है. विपक्ष सिर्फ नाम का ही बचा है.

ये भी पढ़ें- अग्निवीरों को लिए हरियाणा सरकार की योजना पर पीएम मोदी ने दिखाई रुचि, सीएम नायब सैनी ने इन मुद्दों पर की चर्चा - Nayab Saini met Narendra Modi

ये भी पढ़ें- हरियाणा में ED ने कांग्रेस विधायक को किया गिरफ्तार, अवैध खनन मामले में सुरेंद्र पंवार पर कार्रवाई, अंबाला कोर्ट में किया पेश - ED arrested Congress MLA Surendra

बीजेपी नेता रामबिलास शर्मा ने जताई राज्यसभा जाने की इच्छा! (ETV Bharat)

चरखी दादरी: बीजेपी नेता रामबिलास शर्मा राज्यसभा जाने को तैयार हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हाईकमान अगर राज्यसभा में भेजेंगी, तो वो तैयार हैं. अगर विधानसभा चुनाव लड़ने का आदेश मिला, तो उसके लिए भी तैयार हैं. उन्होंने कहा कि ये पार्टी हाईकमान तय करेगा कि किसे राज्यसभा में भेजा जाएगा. रामबिलास शर्मा ने कहा कि हरियाणा भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष या कोई बड़ा पद मिलने पर कोई शिकवा नहीं है.

रामबिलास शर्मा की ईडी की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया: रामबिलास शर्मा ने कहा कि जब मनोहर लाल का नाम हरियाणा के सीएम पद के लिए आया, तो हाईकमान के आदेश पर उनके नाम का प्रस्ताव किया. नवनियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली छोटा भाई समान है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक राव दान सिंह पर ईडी की कार्रवाई राजनीतिक द्वेष भावना नहीं है. राव दान सिंह पर 2022 को मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसको लेकर ईडी द्वारा कार्रवाई की गई है.

बीजेपी नेता का कांग्रेस पर निशाना: कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस के नेताओं में प्राण नहीं और ना ही संगठन में जान है. कांग्रेस में हुड्डा बापू एंड संस ने लाल परिवारों को खत्म करने का प्रयास किया. वहीं भाजपा उनको संभालकर सम्मान दिया है. यहीं कारण है कि हरियाणा के तीनों लालों की विरासत भाजपा के पास है. विपक्ष सिर्फ नाम का ही बचा है.

ये भी पढ़ें- अग्निवीरों को लिए हरियाणा सरकार की योजना पर पीएम मोदी ने दिखाई रुचि, सीएम नायब सैनी ने इन मुद्दों पर की चर्चा - Nayab Saini met Narendra Modi

ये भी पढ़ें- हरियाणा में ED ने कांग्रेस विधायक को किया गिरफ्तार, अवैध खनन मामले में सुरेंद्र पंवार पर कार्रवाई, अंबाला कोर्ट में किया पेश - ED arrested Congress MLA Surendra

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.