ETV Bharat / state

"राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी" की गायिका स्वाति मिश्रा पहुंची भिलाई - Singer Swati Mishra in Bhilai

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 8, 2024, 10:18 PM IST

Updated : Apr 8, 2024, 10:43 PM IST

"राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी" की गायिका स्वाति मिश्रा सोमवार को भिलाई कैन डू पर्वत फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पहुंची. यहां स्वाति रामजी के भजन गाकर समां बांधेगी.

Singer Swati Mishra in Bhilai
भजन गायिका स्वाति मिश्रा
गायिका स्वाति मिश्रा पहुंची भिलाई

भिलाई: "राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी" भजन गायिका स्वाति मिश्रा सोमवार को भिलाई पहुंची. स्वाति भिलाई में कैन डू पर्वत फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भजन गाने के लिए पहुंची है. ये कार्यक्रम की खास मेहमान हैं. भिलाई पहुंचने के बाद स्वाति ने कहा कि "यहां आ कर काफी अच्छा लग रहा है. यहां राम और खाटू श्याम जी के भजन मैं गाऊंगी."

कार्यक्रम में समां बांधेंगी स्वाति: दरअसल, भिलाई में कैन डू पर्वत फाउंडेशन की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भजन गायिका स्वाति मिश्रा हैं. स्वाति "राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी" भजन से फेमस हुई थी. राम मंदिर में रामजी की प्राण प्रतिष्ठा के समय भी स्वाति के ये गीत हर किसी की जुबान पर था. वहीं, भिलाई में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वाति अपनी गायिकी से समां बांधेंगी.

हमारा जो परफार्मेंस होगा वो मुख्य रुप से रामजी और खाटू श्याम जी के लिए होगा. इतने बड़े आयोजन के लिए सभी का शुक्रिया. नए कलाकार संघर्ष से नहीं घबराएं पैसे का लालच नहीं करें. मैनें भी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं यहां तक का सफर तय करुंगी . छह साल तक मैनें यू ट्यूब पर काम किया घबराई नहीं. अपनी मेहनत करती गई. नतीजा आज सबके सामने है . - स्वाति मिश्रा, भजन गायिका

ये कलाकार भी बांधेंगे कार्यक्रम में समां: इस खास कार्यक्रम के बारे में कैन डू पर्वत फाउंडेशन के अध्यक्ष अतुल पर्वत का कहना है कि, "लगातार तीन सालों से कैन डू पर्वत फाउंडेशन की ओर से ये कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लेजेंडी ग्रैंड मास्टर शिफूजी एस भारद्वाज, भजन गायिका स्वाति मिश्रा, भजन गायक शीतल पांडेय और छत्तीसगढ़ी भजन गायिका आरू साहू समां बांधेंगे."

बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रकाश यज्ञ में 51,000 दिए प्रज्जवलित किए जाएंगे. रामलला की भव्य रंगोली के साथ-साथ आठ बजे रात से आतिशबाजी और रात नौ बजे महाप्रसाद भोग वितरण किया जाएगा.

तातापानी महोत्सव के आखिरी दिन भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने बांधा समां, दर्शक हुए बेकाबू
तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव का शुभारंभ, पहले दिन छत्तीसगढ़ी कलाकारों ने बांधा समां
मैनपाट महोत्सव का दूसरा दिन, भोजपुरी गानों और सूफी गजल का लगा तड़का, गायक खेसारी लाल ने बांधा समां

गायिका स्वाति मिश्रा पहुंची भिलाई

भिलाई: "राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी" भजन गायिका स्वाति मिश्रा सोमवार को भिलाई पहुंची. स्वाति भिलाई में कैन डू पर्वत फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भजन गाने के लिए पहुंची है. ये कार्यक्रम की खास मेहमान हैं. भिलाई पहुंचने के बाद स्वाति ने कहा कि "यहां आ कर काफी अच्छा लग रहा है. यहां राम और खाटू श्याम जी के भजन मैं गाऊंगी."

कार्यक्रम में समां बांधेंगी स्वाति: दरअसल, भिलाई में कैन डू पर्वत फाउंडेशन की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भजन गायिका स्वाति मिश्रा हैं. स्वाति "राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी" भजन से फेमस हुई थी. राम मंदिर में रामजी की प्राण प्रतिष्ठा के समय भी स्वाति के ये गीत हर किसी की जुबान पर था. वहीं, भिलाई में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वाति अपनी गायिकी से समां बांधेंगी.

हमारा जो परफार्मेंस होगा वो मुख्य रुप से रामजी और खाटू श्याम जी के लिए होगा. इतने बड़े आयोजन के लिए सभी का शुक्रिया. नए कलाकार संघर्ष से नहीं घबराएं पैसे का लालच नहीं करें. मैनें भी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं यहां तक का सफर तय करुंगी . छह साल तक मैनें यू ट्यूब पर काम किया घबराई नहीं. अपनी मेहनत करती गई. नतीजा आज सबके सामने है . - स्वाति मिश्रा, भजन गायिका

ये कलाकार भी बांधेंगे कार्यक्रम में समां: इस खास कार्यक्रम के बारे में कैन डू पर्वत फाउंडेशन के अध्यक्ष अतुल पर्वत का कहना है कि, "लगातार तीन सालों से कैन डू पर्वत फाउंडेशन की ओर से ये कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लेजेंडी ग्रैंड मास्टर शिफूजी एस भारद्वाज, भजन गायिका स्वाति मिश्रा, भजन गायक शीतल पांडेय और छत्तीसगढ़ी भजन गायिका आरू साहू समां बांधेंगे."

बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रकाश यज्ञ में 51,000 दिए प्रज्जवलित किए जाएंगे. रामलला की भव्य रंगोली के साथ-साथ आठ बजे रात से आतिशबाजी और रात नौ बजे महाप्रसाद भोग वितरण किया जाएगा.

तातापानी महोत्सव के आखिरी दिन भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने बांधा समां, दर्शक हुए बेकाबू
तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव का शुभारंभ, पहले दिन छत्तीसगढ़ी कलाकारों ने बांधा समां
मैनपाट महोत्सव का दूसरा दिन, भोजपुरी गानों और सूफी गजल का लगा तड़का, गायक खेसारी लाल ने बांधा समां
Last Updated : Apr 8, 2024, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.