धमतरी: भाई बहन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा. भाई बहन के इस अटूट त्यौहार में बहन अपने बाहर रह रहे भाइयों का बेसब्री से इंतजार करती है. लेकिन सीमा और नक्सली क्षेत्र में तैनात जवान अक्सर त्योहारों पर अपने घर नहीं आ पाते. ऐसे जवान भाइयों की कलाई सुनी ना रह जाए इसलिए धमतरी की भारतीय जनता पार्टी की महिलाओं ने छत्तीसगढ़ के नक्सली क्षेत्र में तैनात सैनिक भाइयों के लिए एसपी के हाथों राखी भेजी हैं.
धमतरी एसपी ऑफिस में राखी का त्योहार: बुधवार को भाजपा महिला मोर्चा की महिलाएं एसपी ऑफिस पहुंची. छत्तीसगढ़ के बस्तर के नक्सल प्रभावित जिलों के जवानों के लिए लगभग 5 हजार राखियां और विजय तिलक एसपी को सौंपा. इस दौरान महिला मोर्चा की महिलाओं ने एसपी आंजनेय वार्ष्णेय सहित दूसरे पुलिस अधिकारियों और जवानों को राखी बांधी. महिला मोर्चा के मुताबिक पिछले 21 सालों से हर साल राखी के त्योहार पर जवानों को राखी भेजी जाती है, इस बार भी इस परंपरा को निभाया गया. बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, सुकमा और राजनांदगांव राखी भेजी गई.
बस्तर के 5 जिलों के जवानों को राखी भेजी गई है, जिसमें लगभग 5 हजार राखियां है. जवान राखी के त्योहार पर घर नहीं आ पाते हैं. महिला मोर्चा पिछले 21 सालों से कार्यक्रम कर रही है. जवान नक्सल क्षेत्रों में तैनात होकर हमारी रक्षा कर रहे हैं, त्योहार पर उनकी कलाई सूनी ना रहे इसलिए हर साल राखी भेजी जा रही है. जवान भाई भी राखी बांध कर अपनी फोटो वॉटसएप के जरिए भेजते हैं.- चंद्रकला पटेल, जिलाध्यक्ष, महिला मोर्चा
महिला मोर्चा की बहनों की तरफ से रक्षाबंधन से पहले धमतरी और बस्तर के जवानों के लिए राखी भेजी गई. राखी का त्योहार भी बनाया गया. सुकमा, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और राजनांदगांव के जवानों के लिए राखी भेजी गई. मुझे भी राखी बांधी. -आंजनेय वार्ष्णेय, पुलिस अधीक्षक
राखी के साथ जवानों को भेजा संदेश: भाजपा महिला मोर्चा ने राखी के साथ जवानों को पत्र भी भेजा है. जिसमें संदेश लिखा है कि प्रदेश और देश की रक्षा के साथ-साथ अपना भी ख्याल रखें. सभी बहनें आप सभी भाईयों की सुरक्षा के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं. आप सभी सुरक्षित रहे. इस राखी को अपने कलाइयों में जरूर बांधे. ईश्वर आपकी रक्षा करेगा.