ETV Bharat / state

रक्षाबंधन पर सूनी ना रहे सैनिक भाइयों की कलाई, नक्सल क्षेत्र में तैनात जवानों के लिए बीजेपी की महिलाओं ने भेजी राखी - Rakhi to Soldiers

Rakhi to Soldiers धमतरी बीजेपी महिला मोर्चा ने छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ड्यूटी करने वाले जवानों के लिए राखी बांधी. लगभग 5000 राखियां जवानों के लिए भेजी गई. महिलाओं ने धमतरी एसपी को भी राखी बांधी. Rakshabandhan 2024

Rakhi to Soldiers
भाजपा महिला मोर्चा ने धमतरी एसपी को बांधी राखी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 8, 2024, 7:50 AM IST

Updated : Aug 8, 2024, 9:39 AM IST

धमतरी: भाई बहन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा. भाई बहन के इस अटूट त्यौहार में बहन अपने बाहर रह रहे भाइयों का बेसब्री से इंतजार करती है. लेकिन सीमा और नक्सली क्षेत्र में तैनात जवान अक्सर त्योहारों पर अपने घर नहीं आ पाते. ऐसे जवान भाइयों की कलाई सुनी ना रह जाए इसलिए धमतरी की भारतीय जनता पार्टी की महिलाओं ने छत्तीसगढ़ के नक्सली क्षेत्र में तैनात सैनिक भाइयों के लिए एसपी के हाथों राखी भेजी हैं.

भाजपा महिला मोर्चा ने धमतरी एसपी को बांधी राखी (ETV Bharat Chhattisgarh)

धमतरी एसपी ऑफिस में राखी का त्योहार: बुधवार को भाजपा महिला मोर्चा की महिलाएं एसपी ऑफिस पहुंची. छत्तीसगढ़ के बस्तर के नक्सल प्रभावित जिलों के जवानों के लिए लगभग 5 हजार राखियां और विजय तिलक एसपी को सौंपा. इस दौरान महिला मोर्चा की महिलाओं ने एसपी आंजनेय वार्ष्णेय सहित दूसरे पुलिस अधिकारियों और जवानों को राखी बांधी. महिला मोर्चा के मुताबिक पिछले 21 सालों से हर साल राखी के त्योहार पर जवानों को राखी भेजी जाती है, इस बार भी इस परंपरा को निभाया गया. बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, सुकमा और राजनांदगांव राखी भेजी गई.

Mahila Morcha sent Rakhi to soldiers
भाजपा महिला मोर्चा ने धमतरी एसपी को बांधी राखी (ETV Bharat Chhattisgarh)

बस्तर के 5 जिलों के जवानों को राखी भेजी गई है, जिसमें लगभग 5 हजार राखियां है. जवान राखी के त्योहार पर घर नहीं आ पाते हैं. महिला मोर्चा पिछले 21 सालों से कार्यक्रम कर रही है. जवान नक्सल क्षेत्रों में तैनात होकर हमारी रक्षा कर रहे हैं, त्योहार पर उनकी कलाई सूनी ना रहे इसलिए हर साल राखी भेजी जा रही है. जवान भाई भी राखी बांध कर अपनी फोटो वॉटसएप के जरिए भेजते हैं.- चंद्रकला पटेल, जिलाध्यक्ष, महिला मोर्चा

महिला मोर्चा की बहनों की तरफ से रक्षाबंधन से पहले धमतरी और बस्तर के जवानों के लिए राखी भेजी गई. राखी का त्योहार भी बनाया गया. सुकमा, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और राजनांदगांव के जवानों के लिए राखी भेजी गई. मुझे भी राखी बांधी. -आंजनेय वार्ष्णेय, पुलिस अधीक्षक

Mahila Morcha sent Rakhi to soldiers
जवानों के लिए भाजपा महिला मोर्चा ने भेजी राखियां (ETV Bharat Chhattisgarh)

राखी के साथ जवानों को भेजा संदेश: भाजपा महिला मोर्चा ने राखी के साथ जवानों को पत्र भी भेजा है. जिसमें संदेश लिखा है कि प्रदेश और देश की रक्षा के साथ-साथ अपना भी ख्याल रखें. सभी बहनें आप सभी भाईयों की सुरक्षा के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं. आप सभी सुरक्षित रहे. इस राखी को अपने कलाइयों में जरूर बांधे. ईश्वर आपकी रक्षा करेगा.

छत्तीसगढ़ में ट्रेन यात्रियों पर बड़ी मार, फेस्टिव सीजन में फिर ट्रेनें रद्द, इस रूट की ट्रेनें होंगी ज्यादा प्रभावित - Big blow to train passengers
छत्तीसगढ़ की बहनों ने वीर जवानों को राखी के साथ भेजी आंगन की मिट्टी, ताकि घर की याद न आए - Dhamtari Sisters Rakhi for Soldier
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त, किस समय भाई को बांधें राखी तो नहीं लगेगा भद्रा, जानिए - Shubh Muhurta of Rakhi 2024

धमतरी: भाई बहन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा. भाई बहन के इस अटूट त्यौहार में बहन अपने बाहर रह रहे भाइयों का बेसब्री से इंतजार करती है. लेकिन सीमा और नक्सली क्षेत्र में तैनात जवान अक्सर त्योहारों पर अपने घर नहीं आ पाते. ऐसे जवान भाइयों की कलाई सुनी ना रह जाए इसलिए धमतरी की भारतीय जनता पार्टी की महिलाओं ने छत्तीसगढ़ के नक्सली क्षेत्र में तैनात सैनिक भाइयों के लिए एसपी के हाथों राखी भेजी हैं.

भाजपा महिला मोर्चा ने धमतरी एसपी को बांधी राखी (ETV Bharat Chhattisgarh)

धमतरी एसपी ऑफिस में राखी का त्योहार: बुधवार को भाजपा महिला मोर्चा की महिलाएं एसपी ऑफिस पहुंची. छत्तीसगढ़ के बस्तर के नक्सल प्रभावित जिलों के जवानों के लिए लगभग 5 हजार राखियां और विजय तिलक एसपी को सौंपा. इस दौरान महिला मोर्चा की महिलाओं ने एसपी आंजनेय वार्ष्णेय सहित दूसरे पुलिस अधिकारियों और जवानों को राखी बांधी. महिला मोर्चा के मुताबिक पिछले 21 सालों से हर साल राखी के त्योहार पर जवानों को राखी भेजी जाती है, इस बार भी इस परंपरा को निभाया गया. बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, सुकमा और राजनांदगांव राखी भेजी गई.

Mahila Morcha sent Rakhi to soldiers
भाजपा महिला मोर्चा ने धमतरी एसपी को बांधी राखी (ETV Bharat Chhattisgarh)

बस्तर के 5 जिलों के जवानों को राखी भेजी गई है, जिसमें लगभग 5 हजार राखियां है. जवान राखी के त्योहार पर घर नहीं आ पाते हैं. महिला मोर्चा पिछले 21 सालों से कार्यक्रम कर रही है. जवान नक्सल क्षेत्रों में तैनात होकर हमारी रक्षा कर रहे हैं, त्योहार पर उनकी कलाई सूनी ना रहे इसलिए हर साल राखी भेजी जा रही है. जवान भाई भी राखी बांध कर अपनी फोटो वॉटसएप के जरिए भेजते हैं.- चंद्रकला पटेल, जिलाध्यक्ष, महिला मोर्चा

महिला मोर्चा की बहनों की तरफ से रक्षाबंधन से पहले धमतरी और बस्तर के जवानों के लिए राखी भेजी गई. राखी का त्योहार भी बनाया गया. सुकमा, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और राजनांदगांव के जवानों के लिए राखी भेजी गई. मुझे भी राखी बांधी. -आंजनेय वार्ष्णेय, पुलिस अधीक्षक

Mahila Morcha sent Rakhi to soldiers
जवानों के लिए भाजपा महिला मोर्चा ने भेजी राखियां (ETV Bharat Chhattisgarh)

राखी के साथ जवानों को भेजा संदेश: भाजपा महिला मोर्चा ने राखी के साथ जवानों को पत्र भी भेजा है. जिसमें संदेश लिखा है कि प्रदेश और देश की रक्षा के साथ-साथ अपना भी ख्याल रखें. सभी बहनें आप सभी भाईयों की सुरक्षा के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं. आप सभी सुरक्षित रहे. इस राखी को अपने कलाइयों में जरूर बांधे. ईश्वर आपकी रक्षा करेगा.

छत्तीसगढ़ में ट्रेन यात्रियों पर बड़ी मार, फेस्टिव सीजन में फिर ट्रेनें रद्द, इस रूट की ट्रेनें होंगी ज्यादा प्रभावित - Big blow to train passengers
छत्तीसगढ़ की बहनों ने वीर जवानों को राखी के साथ भेजी आंगन की मिट्टी, ताकि घर की याद न आए - Dhamtari Sisters Rakhi for Soldier
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त, किस समय भाई को बांधें राखी तो नहीं लगेगा भद्रा, जानिए - Shubh Muhurta of Rakhi 2024
Last Updated : Aug 8, 2024, 9:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.