ETV Bharat / state

रक्षाबंधन को लेकर सजा बाजार, पटना में इस राखी की बढ़ी डिमांड, दुकानदारों की हो रही 'चांदी' - Rakshabandhan 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 18, 2024, 11:11 AM IST

Updated : Aug 18, 2024, 11:30 AM IST

Silver Rakhi In Patna: 19 अगस्त सोमवार को रक्षाबंधन है. इसको लेकर पटना की बाजार सजने लगा है. पटना में राखी की अच्छी डिमांड हो गयी है. खासकर चांदी की राखियों की डिमांड बढ़ने लगी है. जानें कितनी में मिल रही यह राखी. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
पटना में चांदी की राखी की बढ़ी डिमांड (ETV Bharat)

पटनाः सोमवार को 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाना है. बिहार के पटना में रक्षाबंधन को लेकर बाजार सज गया है. पटना के मसौढ़ी में राखियों की दुकान पर बहनें खरीदारी करने के लिए पहुंच रही है. हर दुकानों में राखी खरीदने वालों के बीच उत्साह दिख रहा है. मसौढ़ी में चांदी की राखी की डिमांड काफी बढ़ गई है. आभूषण दुकानों में चांदी की राखी खरीदने वालों की होड़ मची है.

मसौढ़ी में राखी बाजार
मसौढ़ी में राखी बाजार (ETV Bharat)

पटना में चांदी की राखी की डिमांडः मसौढ़ी के आभूषण दुकानदारों ने बताया कि प्रत्येक दिन कम से कम 100 से 150 चांदी की राखी की बिक्री हो रही है. लोग इसकी काफी डिमांड कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि डेढ़ सौ रुपए से लेकर ₹800 तक चांदी की राखी की व्यवस्था की गई है. चांदी की राखी ब्रेसलेट के तौर पर बनाई गई है जिसमें तरह-तरह के डिजाइन की राखी बाजारों में बिक रही है.

"बाजारों में चांदी की राखी की डिमांड बढ़ी हुई है. हर कोई आकर चांदी की राखी खरीदना चाह रहा है. तकरीबन प्रत्येक दिन 100 से अधिक राखी बिक रही है. अभी और स्टॉक मंगवाया गया है. इसकी खूब बिक्री हो रही है. 150 से 800 रुपए तक की राखी बिक रही है." -गुप्ता ज्वेलर्स के संचालक

्
् (्)

मोदी राखी की भी मांगः इसके अलावा कई जगहों पर मोदी राखी की भी डिमांड बढ़ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाई बनाकर उन्हें राखी खरीद रहे हैं. मसौढ़ी में तकरीबन 84 राखी की दुकानें सजी हुई है. हर तरफ बाजारों में राखी को लेकर उत्साह देखते बन रहा है. सभी बहन इस पर्व को काफी बेसब्री से इंतजार करती हैं. दूर रहने वाले भाई रक्षाबंधन पर बहन से राखी बंधवाने आते हैं.

मसौढ़ी में चांदी की राखी की डिमांड
मसौढ़ी में चांदी की राखी की डिमांड (ETV Bharat)

खराब नहीं होती चांदी की राखीः पटना के मसौढ़ी में राखी खरीदने के लिए पहुंची सुजाता कुमारी ने कहा कि वह भी चांदी की राखी खरीदेगी. बताया कि वह हर साल बाजार में उपलब्ध राखी में से किसी तरह की राखी खरीद लेती थी लेकिन इस बार मन बनाया है कि चांदी की राखी अपने भाई की कलाई पर बांधेगी. पूजा कुमारी कुमारी ने कहा कि चांदी की राखी कभी खराब नहीं होती है. कलाई पर हमेशा बांधे रख सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः

पटना में चांदी की राखी की बढ़ी डिमांड (ETV Bharat)

पटनाः सोमवार को 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाना है. बिहार के पटना में रक्षाबंधन को लेकर बाजार सज गया है. पटना के मसौढ़ी में राखियों की दुकान पर बहनें खरीदारी करने के लिए पहुंच रही है. हर दुकानों में राखी खरीदने वालों के बीच उत्साह दिख रहा है. मसौढ़ी में चांदी की राखी की डिमांड काफी बढ़ गई है. आभूषण दुकानों में चांदी की राखी खरीदने वालों की होड़ मची है.

मसौढ़ी में राखी बाजार
मसौढ़ी में राखी बाजार (ETV Bharat)

पटना में चांदी की राखी की डिमांडः मसौढ़ी के आभूषण दुकानदारों ने बताया कि प्रत्येक दिन कम से कम 100 से 150 चांदी की राखी की बिक्री हो रही है. लोग इसकी काफी डिमांड कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि डेढ़ सौ रुपए से लेकर ₹800 तक चांदी की राखी की व्यवस्था की गई है. चांदी की राखी ब्रेसलेट के तौर पर बनाई गई है जिसमें तरह-तरह के डिजाइन की राखी बाजारों में बिक रही है.

"बाजारों में चांदी की राखी की डिमांड बढ़ी हुई है. हर कोई आकर चांदी की राखी खरीदना चाह रहा है. तकरीबन प्रत्येक दिन 100 से अधिक राखी बिक रही है. अभी और स्टॉक मंगवाया गया है. इसकी खूब बिक्री हो रही है. 150 से 800 रुपए तक की राखी बिक रही है." -गुप्ता ज्वेलर्स के संचालक

्
् (्)

मोदी राखी की भी मांगः इसके अलावा कई जगहों पर मोदी राखी की भी डिमांड बढ़ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाई बनाकर उन्हें राखी खरीद रहे हैं. मसौढ़ी में तकरीबन 84 राखी की दुकानें सजी हुई है. हर तरफ बाजारों में राखी को लेकर उत्साह देखते बन रहा है. सभी बहन इस पर्व को काफी बेसब्री से इंतजार करती हैं. दूर रहने वाले भाई रक्षाबंधन पर बहन से राखी बंधवाने आते हैं.

मसौढ़ी में चांदी की राखी की डिमांड
मसौढ़ी में चांदी की राखी की डिमांड (ETV Bharat)

खराब नहीं होती चांदी की राखीः पटना के मसौढ़ी में राखी खरीदने के लिए पहुंची सुजाता कुमारी ने कहा कि वह भी चांदी की राखी खरीदेगी. बताया कि वह हर साल बाजार में उपलब्ध राखी में से किसी तरह की राखी खरीद लेती थी लेकिन इस बार मन बनाया है कि चांदी की राखी अपने भाई की कलाई पर बांधेगी. पूजा कुमारी कुमारी ने कहा कि चांदी की राखी कभी खराब नहीं होती है. कलाई पर हमेशा बांधे रख सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः

Last Updated : Aug 18, 2024, 11:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.