ETV Bharat / state

UP में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार, बहनों ने जेल में बंद भाइयों को बांधी राखी - Raksha Bandhan in UP - RAKSHA BANDHAN IN UP

उत्तर प्रदेश के जेलों में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. जेल प्रशासन द्वारा बहनों के लिए जेल में खास इंतजाम किए गए. बहनों ने जेल में बनाई गई मिठाई खिलाकर जेल में बंद अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी.

UP में  रक्षाबंधन का त्योहार
UP में रक्षाबंधन का त्योहार (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 19, 2024, 4:03 PM IST

Updated : Aug 19, 2024, 11:02 PM IST

UP में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार (Video credit: ETV Bharat)

शाहजहांपुर: सोमवार यानी आज 19 अगस्त को भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन मनाया जा रहा है. वहीं, शाहजहांपुर जिला जेल में रक्षाबंधन पर बंदियों को उनकी बहनों ने राखी बांधी. जेल प्रशासन द्वारा बहनों के लिए जेल में खास इंतजाम किए गए. बहनों ने जेल में बनाई गई मिठाई खिलाकर जेल में बंद अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी. इस दौरान जेल में आई बहनों के लिए जेल प्रशासन की तरफ से भोजन का भी इंतजाम किया गया.

यहां सुबह से ही जेल के अंदर राखी बांधने के लिए जाने के लिए बहनों की लंबी-लंबी कतारे नजर आई. सुरक्षा जांच के बाद सभी बहनों को जेल के अंदर प्रवेश दिया. इसके बाद बहनों ने अपने भाई से मिलकर उनकी कलाई पर राखी बांधी और भाइयों की कुशलता की प्रार्थना की.

रायबरेली जिला जेल में बहनों ने बांधा रक्षासूत्र

रक्षाबंधन के मौके पर रायबरेली जिला जेल में महिला और पुरुष बंदियों को राखी बांधने और बंधवाने की भव्य व्यवस्था की गई है. इस दौरान जेल प्रशासन ने भी किसी परिजनों या बंदी को कोई परेशानी न हो इसके लिए पूरी तैयारी कर रखी है. जिला जेल में भाई को राखी बांधने आई अलका पाण्डेय ने कहा कि आज छुट्टी के दिन भी जेल प्रशासन की तरफ से रक्षाबंधन की व्यवस्था की गई, जो कि बहुत अच्छी चीज रही. यहां, राखी बांधने व मिठाई खिलाने की भी सुविधा दी गई, जिसके लिए जेलर साहब का हम धन्यवाद करती हूं.

UP में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार (Video credit: ETV Bharat)

रक्षाबंधन पर मेरठ जेल में महंगी मिठाई

रक्षाबंधन के मौके पर मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार सलाखों बंद अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधने बहनें पहुंच रही हैं. भाइयों की कलाई पर राखी बांधने जेल के बाहर आकर बहनों ने आरोप लगाया कि मार्केट से अधिक दाम में मिठाई बेची जा रही है, लेकिन मजबूरी में अपने भाई के लिए खरीदनी पड़ रही है. अधीक्षक वीरेश राज शर्मा का कहना है कि नो प्रॉफिट नो लॉस पर जेल में मिठाई उपलब्ध कराई जा रही है.

बरेली जेल में मनाया गया रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार

बरेली जिला जेल में सुबह से ही रक्षाबंधन के मौके पर भाइयों के कलाइयों पर राखी बांधने के लिए बहनें पहुंच रही है. जैसे ही जेल प्रशासन ने बहनों को जेल के अंदर भाइयों से मिलवाया, उनकी आंखे नम हो गई. इस दौरान बहनों ने भगवान से दुआ की उनके भाइयों को जेल की सलाखों से जल्द आजादी मिले.

रक्षाबंधन का त्योहार
रक्षाबंधन का त्योहार (Photo credit: ETV Bharat)

जिला कारागार फतेहगढ़ में सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया रक्षाबंधन

फर्रुखाबाद जिला कारागार फतेहगढ़ में रक्षाबंधन सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जा रहा है. बहनों और बच्चों की सुरक्षा के लिए सोमवार को कारागार परिसर में पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला पुलिसकर्मी तैनात की गई. साथ ही पुरुष पुलिसकर्मी भी तैनात है.

रक्षाबंधन का त्योहार
रक्षाबंधन का त्योहार (Photo credit: ETV Bharat)

आगरा के जिला जेल में बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र

आगरा में रक्षाबंधन पर जिला जेल और केंद्रीय कारागार में बहनों ने बंदी भाइयों की कलाई पर राखी बांधी. कारागार के बाहर सोमवार सुबह से ही बहनों की भीड़ उमड़ पड़ी. पहले बहनों ने भाईयों से मुलाकात के लिए ऑनलाइन पर्ची बनवाई. इसके बाद जिला जेल प्रशासन ने बहनों की मुलाकात कराई. बहनों भाई की कलाई पर स्नेह की राखी बांधी और उनसे अच्छे रास्ते पर चलने का वचन लिया. जिला जेल प्रशास ने रक्षाबंधन को लेकर विशेष इंतजाम किए गए. जिससे बहनों को कोई परेशानी और समस्या ना हो.

रक्षाबंधन का त्योहार
रक्षाबंधन का त्योहार (Photo credit: ETV Bharat)

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बहन से बंधवाई राखी

सोनभद्र के आमडीह गांव में सोमवार को को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपनी बहन से राखी बंधवाई. मनोज सिन्हा रक्षाबंधन के मौके पर बहन के घर पहुंचे और सोमवार को बहन से राखी बंधवाई. इसके बाद वह वाराणसी रवाना हो जाएंगे. इस मौके पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बहन से बंधवाई राखी
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बहन से बंधवाई राखी (Photo credit: ETV Bharat)

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शहीद की बहन से राखी बंधवाया

वाराणसी में रक्षाबंधन त्यौहार पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शहीद विशाल पांडेय की बहन वैष्णवी पांडेय से राखी बंधवाया. अजय राय ने इस दौरान वैष्णवी के परिवार के साथ हर सुख दुःख में खड़ा होने का वादा भी किया. अजय राय ने इस दौरान विशाल पांडेय को श्रद्धांजलि देकर उनको नमन किया.

अजय राय ने शहीद की बहन से राखी बंधवाया
अजय राय ने शहीद की बहन से राखी बंधवाया (Photo credit: ETV Bharat)

बलिया महिला आरक्षियों से परिवहन मंत्री ने बंधवाई राखी

बलिया में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने रक्षाबंधन पर सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में महिला आरक्षियों से राखी बंधवाई. इस दौरान दर्जनों आरक्षियों ने मंत्री दयाशंकर सिंह को मिष्ठान खिलाकर राखी बांधी. मंत्री ने सभी को उपहार के साथ ही शुभाशीष दिया. मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि भाई-बहन के अटूट प्रेम के इस पावन पर्व पर सभी आरक्षियों से राखी बंधवा कर अभिभूत हूं.

वाराणसी के जिला जेल में भाइयों को राखी बांधने पहुंची बहनें

रक्षाबंधन के मौके पर वाराणसी के जिला जेल में कई बहने अपने भाई को राखी बांधने पहुंची. वहीं, जिला जेल अधीक्षक उमेश सिंह ने बताया कि कारागार मंत्री दारा सिंह, प्रमुख सचिव राजेश प्रताप सिंह और हमारे डीजी पी.वी.रामाशास्त्री का यह स्पष्ट आदेश व निर्देश रहा कि उत्तर प्रदेश के सभी जेल सुपरिडेंट को जो भी बहने राक्षबन्धन के पवित्र त्यौहार पर भाइयों को राखी बांधने आएं उन्हें किसी प्रकार की कोई असुविधा न होने पाए.

कानपुर में महिला डॉक्टरों ने भाइयों के हाथ पर बांधी काली राखी

सोमवार को जहां पूरे देश में रक्षाबंधन का पावन पर्व काफी धूमधाम से मनाया गया. वही, डॉक्टरों ने ब्लैक रक्षाबंधन मनाया. कानपुर के हैलट अस्पताल परिसर में महिला डॉक्टरों ने आदमियों के हाथों की कलाई पर काला धागा बांधा. हैलट ओपीडी में आने वाले मरीज को डॉक्टरो के परामर्श के अलावा कोई अन्य सुविधा नहीं मिल पा रही है. जिस वजह से मरीजों को प्राइवेट जांच का सहारा लेना पड़ रहा है.


यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर आज दोपहर 1.24 बजे तक भद्रा, इसके बाद ही इस शुभ मुहूर्त में बांधिए राखी, जानिए कब तक रहेगी पूर्णिमा - Auspicious time of Rakshabandhan

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति मुर्मू ने दी रक्षाबंधन की बधाई, कहा- 'समाज महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने का ले संकल्प' - President Wishes Raksha Bandhan

UP में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार (Video credit: ETV Bharat)

शाहजहांपुर: सोमवार यानी आज 19 अगस्त को भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन मनाया जा रहा है. वहीं, शाहजहांपुर जिला जेल में रक्षाबंधन पर बंदियों को उनकी बहनों ने राखी बांधी. जेल प्रशासन द्वारा बहनों के लिए जेल में खास इंतजाम किए गए. बहनों ने जेल में बनाई गई मिठाई खिलाकर जेल में बंद अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी. इस दौरान जेल में आई बहनों के लिए जेल प्रशासन की तरफ से भोजन का भी इंतजाम किया गया.

यहां सुबह से ही जेल के अंदर राखी बांधने के लिए जाने के लिए बहनों की लंबी-लंबी कतारे नजर आई. सुरक्षा जांच के बाद सभी बहनों को जेल के अंदर प्रवेश दिया. इसके बाद बहनों ने अपने भाई से मिलकर उनकी कलाई पर राखी बांधी और भाइयों की कुशलता की प्रार्थना की.

रायबरेली जिला जेल में बहनों ने बांधा रक्षासूत्र

रक्षाबंधन के मौके पर रायबरेली जिला जेल में महिला और पुरुष बंदियों को राखी बांधने और बंधवाने की भव्य व्यवस्था की गई है. इस दौरान जेल प्रशासन ने भी किसी परिजनों या बंदी को कोई परेशानी न हो इसके लिए पूरी तैयारी कर रखी है. जिला जेल में भाई को राखी बांधने आई अलका पाण्डेय ने कहा कि आज छुट्टी के दिन भी जेल प्रशासन की तरफ से रक्षाबंधन की व्यवस्था की गई, जो कि बहुत अच्छी चीज रही. यहां, राखी बांधने व मिठाई खिलाने की भी सुविधा दी गई, जिसके लिए जेलर साहब का हम धन्यवाद करती हूं.

UP में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार (Video credit: ETV Bharat)

रक्षाबंधन पर मेरठ जेल में महंगी मिठाई

रक्षाबंधन के मौके पर मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार सलाखों बंद अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधने बहनें पहुंच रही हैं. भाइयों की कलाई पर राखी बांधने जेल के बाहर आकर बहनों ने आरोप लगाया कि मार्केट से अधिक दाम में मिठाई बेची जा रही है, लेकिन मजबूरी में अपने भाई के लिए खरीदनी पड़ रही है. अधीक्षक वीरेश राज शर्मा का कहना है कि नो प्रॉफिट नो लॉस पर जेल में मिठाई उपलब्ध कराई जा रही है.

बरेली जेल में मनाया गया रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार

बरेली जिला जेल में सुबह से ही रक्षाबंधन के मौके पर भाइयों के कलाइयों पर राखी बांधने के लिए बहनें पहुंच रही है. जैसे ही जेल प्रशासन ने बहनों को जेल के अंदर भाइयों से मिलवाया, उनकी आंखे नम हो गई. इस दौरान बहनों ने भगवान से दुआ की उनके भाइयों को जेल की सलाखों से जल्द आजादी मिले.

रक्षाबंधन का त्योहार
रक्षाबंधन का त्योहार (Photo credit: ETV Bharat)

जिला कारागार फतेहगढ़ में सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया रक्षाबंधन

फर्रुखाबाद जिला कारागार फतेहगढ़ में रक्षाबंधन सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जा रहा है. बहनों और बच्चों की सुरक्षा के लिए सोमवार को कारागार परिसर में पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला पुलिसकर्मी तैनात की गई. साथ ही पुरुष पुलिसकर्मी भी तैनात है.

रक्षाबंधन का त्योहार
रक्षाबंधन का त्योहार (Photo credit: ETV Bharat)

आगरा के जिला जेल में बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र

आगरा में रक्षाबंधन पर जिला जेल और केंद्रीय कारागार में बहनों ने बंदी भाइयों की कलाई पर राखी बांधी. कारागार के बाहर सोमवार सुबह से ही बहनों की भीड़ उमड़ पड़ी. पहले बहनों ने भाईयों से मुलाकात के लिए ऑनलाइन पर्ची बनवाई. इसके बाद जिला जेल प्रशासन ने बहनों की मुलाकात कराई. बहनों भाई की कलाई पर स्नेह की राखी बांधी और उनसे अच्छे रास्ते पर चलने का वचन लिया. जिला जेल प्रशास ने रक्षाबंधन को लेकर विशेष इंतजाम किए गए. जिससे बहनों को कोई परेशानी और समस्या ना हो.

रक्षाबंधन का त्योहार
रक्षाबंधन का त्योहार (Photo credit: ETV Bharat)

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बहन से बंधवाई राखी

सोनभद्र के आमडीह गांव में सोमवार को को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपनी बहन से राखी बंधवाई. मनोज सिन्हा रक्षाबंधन के मौके पर बहन के घर पहुंचे और सोमवार को बहन से राखी बंधवाई. इसके बाद वह वाराणसी रवाना हो जाएंगे. इस मौके पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बहन से बंधवाई राखी
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बहन से बंधवाई राखी (Photo credit: ETV Bharat)

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शहीद की बहन से राखी बंधवाया

वाराणसी में रक्षाबंधन त्यौहार पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शहीद विशाल पांडेय की बहन वैष्णवी पांडेय से राखी बंधवाया. अजय राय ने इस दौरान वैष्णवी के परिवार के साथ हर सुख दुःख में खड़ा होने का वादा भी किया. अजय राय ने इस दौरान विशाल पांडेय को श्रद्धांजलि देकर उनको नमन किया.

अजय राय ने शहीद की बहन से राखी बंधवाया
अजय राय ने शहीद की बहन से राखी बंधवाया (Photo credit: ETV Bharat)

बलिया महिला आरक्षियों से परिवहन मंत्री ने बंधवाई राखी

बलिया में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने रक्षाबंधन पर सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में महिला आरक्षियों से राखी बंधवाई. इस दौरान दर्जनों आरक्षियों ने मंत्री दयाशंकर सिंह को मिष्ठान खिलाकर राखी बांधी. मंत्री ने सभी को उपहार के साथ ही शुभाशीष दिया. मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि भाई-बहन के अटूट प्रेम के इस पावन पर्व पर सभी आरक्षियों से राखी बंधवा कर अभिभूत हूं.

वाराणसी के जिला जेल में भाइयों को राखी बांधने पहुंची बहनें

रक्षाबंधन के मौके पर वाराणसी के जिला जेल में कई बहने अपने भाई को राखी बांधने पहुंची. वहीं, जिला जेल अधीक्षक उमेश सिंह ने बताया कि कारागार मंत्री दारा सिंह, प्रमुख सचिव राजेश प्रताप सिंह और हमारे डीजी पी.वी.रामाशास्त्री का यह स्पष्ट आदेश व निर्देश रहा कि उत्तर प्रदेश के सभी जेल सुपरिडेंट को जो भी बहने राक्षबन्धन के पवित्र त्यौहार पर भाइयों को राखी बांधने आएं उन्हें किसी प्रकार की कोई असुविधा न होने पाए.

कानपुर में महिला डॉक्टरों ने भाइयों के हाथ पर बांधी काली राखी

सोमवार को जहां पूरे देश में रक्षाबंधन का पावन पर्व काफी धूमधाम से मनाया गया. वही, डॉक्टरों ने ब्लैक रक्षाबंधन मनाया. कानपुर के हैलट अस्पताल परिसर में महिला डॉक्टरों ने आदमियों के हाथों की कलाई पर काला धागा बांधा. हैलट ओपीडी में आने वाले मरीज को डॉक्टरो के परामर्श के अलावा कोई अन्य सुविधा नहीं मिल पा रही है. जिस वजह से मरीजों को प्राइवेट जांच का सहारा लेना पड़ रहा है.


यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर आज दोपहर 1.24 बजे तक भद्रा, इसके बाद ही इस शुभ मुहूर्त में बांधिए राखी, जानिए कब तक रहेगी पूर्णिमा - Auspicious time of Rakshabandhan

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति मुर्मू ने दी रक्षाबंधन की बधाई, कहा- 'समाज महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने का ले संकल्प' - President Wishes Raksha Bandhan

Last Updated : Aug 19, 2024, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.