रायपुर : सावन महीने का अंतिम सोमवार और सावन का समापन 19 अगस्त को होगा. इसी 19 अगस्त सोमवार के दिन सावन महीने की पूर्णिमा तिथि पड़ रही है. इसलिए 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया जाएगा. रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाइयों की कलाई पर राखी या रक्षा सूत्र बांधकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना करती है.
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त : रक्षाबंधन पर इस साल भी सुबह से भद्रा का साया रहेगा. ऐसे में राखी बांधने का सही समय दोपहर 1:32 के बाद शुरू होगा. रक्षाबंधन भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है. ज्योतिष शास्त्र में रक्षाबंधन पर राखी बांधने को लेकर भी कुछ नियम बताए गए हैं. इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि भाइयों को किन-किन रंगों की राखी बांधना शुभ माना जाता है. आइए जानें राशि के अनुसार किस रंग की राखी भाइयों को बांधी जानी चाहिए.
रक्षाबंधन पर राशि के अनुसार जातकों को इन रंग की राखी बांधनी चाहिए :
- मेष राशि : मेष राशि का स्वामी मंगल है और मंगल का रंग लाल होता है. ऐसे में मेष राशि वाले भाई के लिए बहन उनकी कलाई पर लाल और ऑरेंज रंग की राखी बांध सकती हैं.
- वृषभ राशि : वृषभ राशि का स्वामी शुक्र होता है और शुक्र ग्रह चमकीला ग्रह होता है. इसलिए वृषभ राशि वाले भाई को बहन चमकीले कलर, आसमानी कलर या चांदी के कलर की राखी बांध सकती हैं.
- मिथुन राशि : मिथुन राशि वाले भाई को बहन हरे रंग की राखी बांध सकती है.
- कर्क राशि : कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा होता है. कर्क राशि वाले भाई को बहन पीले, रजत (चांदी) रंग की या फिर चांदी की राखी बांध सकती हैं.
- सिंह राशि : सिंह राशि वाले भाई को बहन नारंगी या वायलेट (बैगनी) रंग की राखी बांधे तो अच्छा रहेगा.
- कन्या राशि : कन्या राशि वाले भाई को बहन हरा या हल्के लाल रंग की राखी बांध सकती हैं.
- तुला राशि : तुला राशि वाले भाइयों को बहन नीला या चमकीला रंग की राखी बांध सकती हैं.
- वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि वाले भाई को बहन लाल और आरेंज कलर की राखी बांध सकती हैं.
- धनु राशि : धनु राशि वाले भाइयों को बहन पीले रंग की राखी बांधकर इस पर्व को मना सकते हैं.
- मकर और कुंभ राशि : मकर और कुंभ राशि का स्वामी शनि है. इसलिए मकर और कुंभ राशि वाले भाइयों को बहन नीला, ग्रे या मल्टी कलर की राखी बांध सकतीं हैं.
- मीन राशि : मीन राशि वाले भाइयों को बहन पीले रंग की राखी बांध सकती है.
नोट: यहां प्रस्तुत सारी बातें पंडित जी की तरफ से बताई गई बातें हैं. इसकी पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.