बागपत : 1 जून को अंतिम चरण के मतदान के बाद शाम तक एग्जिट पोल के नतीजे आ गए. जिसमें एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने की बात कही जा रही है. बागपत में भाकियू नेता राकेश टिकैत ने इस पर अपनी प्रतक्रिया दी है. टिकैत ने ईवीएम पर भी सवाल उठाए हैं. कहा है कि जिस देश का राजा ज्योतिषी और तानाशाह होगा, उसमें एग्जिट पोल वाले क्या कर लेंगे. उसको कौन काटने वाला है. कहा कि ईवीएम कहां रखी जाती हैं, चुनाव में जाने से पहले वह रिपेयर होती हैं, सेल डाली जाती है, जो कुछ कर्मकांड होता है, सारा वहीं से हो जाता है.
कहा कि ये 400 पार बोल रहे हैं, मतलब प्लानिंग पहले से तैयार हो गई है. समझ में नहीं आया. हमने यहां विधानसभा में देखा,बड़ौत में जो जीते हुए कैंडिडेट थे, उनको हराया. जनता वोट दे नहीं रही और सब कह रहे हैं कि जीतेंगे यही. यह गणित कौन सा है, यह गणित किसी की समझ में नहीं आया. कहा कि किसी की भी सरकार बने, हमारा कर्ज माफी का सवाल है. स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट का सवाल है, MSP गारंटी कानून का सवाल है.
पर्यावरण पर कहा कि सरकार को इस चीज से कोई मतलब नहीं है. दुनिया में गर्मी बढ़े, यह तो जंगल काटेंगे. हम हर स्टेट के जो इशू होंगे, वहां पर सरकार किसी की भी हो, लड़ाइयां लड़ी जाएंगी. हमारा संबंध किसी पॉलिटीक्ल पार्टी से नहीं है. जयंत चौधरी पर कहा कि ये तो भागते भूत की लंगोटी है सरकार की. जिसके हाथ लग जाती है कब्जा ले.
यह भी पढ़ें :बागपत में बाइक सवार युवक को बचाने के दौरान ट्रक पलटा, बाइक सवार की मौत, चार घायल