ETV Bharat / state

पूंजीपति गैंग के चंगुल में फंसी हुई है BJP सरकार- राकेश टिकैत - Rakesh Tikait on BJP Govt

संत कबीर नगर में पहुंच कर भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश सिंह टिकैत ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 9, 2024, 6:23 PM IST

संत कबीर नगर: जिले में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह टिकैत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ने भारतीय किसान यूनियन के पूर्व जिला अध्यक्ष जनार्दन मिश्रा के आवास पर किसान यूनियन के पदाधिकारी से मुलाकात की. उन्होंने किसान के भूमि अधिग्रहण और मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन करने की बात भी कही. साथ ही मौजूदा भाजपा सरकार को पूंजीपति की सरकार बताया.

राकेश सिंह टिकैत

टिकैत ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना

इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) जमकर निशाना साधा. भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि चंद पूंजीपतियों के चंगुल में भाजपा की सरकार है, जो एमएसपी के मुद्दे पर किसानों से बातचीत नहीं कर रही है. एमएसपी को लेकर किसान लगातार आंदोलन कर रहा है, लेकिन सरकार स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि एमएसपी को लेकर आंदोलन जारी रहेगा. वहीं, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल जाने पर कहा कि अभी तो और लोग जेल जाएंगे. राजनीतिक पार्टियों की असली बोर्ड परीक्षा जेल में ही होती है.

बता दें, राकेश सिंह टिकैत सड़क मार्ग से बिहार जा रहे थे. इसी कड़ी में टिकैत का जिले में किसानों ने स्वागत किया. स्थानीय किसानों की समस्याओं को जानने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सड़क निर्माण में यहां के किसानों की जमीनें अधिग्रहित तो, कर ली गई है, लेकिन उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया है. अगर जल्द ही किसानों को मुआवजा नहीं मिला तो, यहां आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः किसान महापंचायत में बोले राकेश टिकैत- जो विरोध करेगा, वो खालिस्तानी आतंकवादी या नक्सली बना दिया जाएगा

ये भी पढ़ेंः राकेश टिकैत ने पंजाब किसान आंदोलन से झाड़ा पल्ला, कहा-जब भाजपा 80 सीटें जीत रही तो चुनाव की क्या जरूरत

संत कबीर नगर: जिले में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह टिकैत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ने भारतीय किसान यूनियन के पूर्व जिला अध्यक्ष जनार्दन मिश्रा के आवास पर किसान यूनियन के पदाधिकारी से मुलाकात की. उन्होंने किसान के भूमि अधिग्रहण और मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन करने की बात भी कही. साथ ही मौजूदा भाजपा सरकार को पूंजीपति की सरकार बताया.

राकेश सिंह टिकैत

टिकैत ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना

इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) जमकर निशाना साधा. भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि चंद पूंजीपतियों के चंगुल में भाजपा की सरकार है, जो एमएसपी के मुद्दे पर किसानों से बातचीत नहीं कर रही है. एमएसपी को लेकर किसान लगातार आंदोलन कर रहा है, लेकिन सरकार स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि एमएसपी को लेकर आंदोलन जारी रहेगा. वहीं, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल जाने पर कहा कि अभी तो और लोग जेल जाएंगे. राजनीतिक पार्टियों की असली बोर्ड परीक्षा जेल में ही होती है.

बता दें, राकेश सिंह टिकैत सड़क मार्ग से बिहार जा रहे थे. इसी कड़ी में टिकैत का जिले में किसानों ने स्वागत किया. स्थानीय किसानों की समस्याओं को जानने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सड़क निर्माण में यहां के किसानों की जमीनें अधिग्रहित तो, कर ली गई है, लेकिन उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया है. अगर जल्द ही किसानों को मुआवजा नहीं मिला तो, यहां आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः किसान महापंचायत में बोले राकेश टिकैत- जो विरोध करेगा, वो खालिस्तानी आतंकवादी या नक्सली बना दिया जाएगा

ये भी पढ़ेंः राकेश टिकैत ने पंजाब किसान आंदोलन से झाड़ा पल्ला, कहा-जब भाजपा 80 सीटें जीत रही तो चुनाव की क्या जरूरत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.