अलीगढ़: जम्मू के अखनूर बस हादसे में जान गंवाने वाले मृतक के परिजनों से मिलने शुक्रवार को अलीगढ़ के नया गांव पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैट. हादसे में इसी एक गांव से 12 तीर्थ यात्रियों की मौत हुई थी. परिजनों से मिलकर टिकैत ने सांत्वना दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि, बड़े ही दुख का समय है, ऐसा समय भगवान किसी को न दें. ऐसे हादसों की जांच होनी चाहिए. साथ ही प्रदेश सरकार से मृतक के परिजनों को 25-25 लाख रुपए मुआवजे देने की मांग भी कर दी हैं
बता दें कि, जम्मू के अखनूर में 30 मई को तीर्थ यात्रियों से भरी बस खाई में गिरने से बड़ी दुर्घटना हो गई. इस हादसे में करीब 22 यात्रियों की जान चली गई. बस में अलीगढ़ सहित हाथरस, मथुरा और भरतपुर (राजस्थान) के महिला, बच्चों सहित करीब 91 यात्री सवार थे. जिसमें अलीगढ़ के नाया गांव के रहने वाले 5 महिला, 3 बच्चों समेत 12 लोगों की जान चली गई. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.
वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने के सवाल पर बोला कि, इस बार सरकार लिबरल सी रहेगी, ज्यादा टाइट नहीं रहेगी. क्योंकि गठबंधन की रहेगी सरकार. गांव, गरीब, किसान और आदिवासियों सब के ऊपर काम करे सरकार.
किसान नेता राकेश टिकैत ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल के ओर से कंगना रनौत के थप्पड़ मारने के सवाल पर कहा कि, उनको दर्द हुआ. महिला कांस्टेबल को सीधा हिट हुआ और वह झूठ थी बातें. कोई मारपीट वहां पर नहीं हुई, केवल बहस वहां पर हुई है.
ये भी पढ़ें:जानिए कौन है कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली Cisf महिला जवान कुलविंदर कौर