ETV Bharat / state

सराज की चिंता छोड़, रामपुर के डेंट को संभाले विक्रमादित्य सिंह: BJP - Rakesh Jamwal Targets Vikramaditya - RAKESH JAMWAL TARGETS VIKRAMADITYA

Rakesh Jamwal Targets Vikramaditya Singh: मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर को सराज में डेंट देने के बयान पर प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने पलटवार किया है. उन्होंने विक्रमादित्य सिंह से कहा कि वे सराज की चिंता छोड़, रामपुर के डेंट की चिंता करें, जो भाजपा इस बार देने वाली है.

Rakesh Jamwal Targets Vikramaditya Singh
Rakesh Jamwal Targets Vikramaditya Singh
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 28, 2024, 10:43 PM IST

राकेश जम्वाल, भाजपा मुख्य प्रवक्ता, हिमाचल प्रदेश

मंडी: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों राजनीतिक दल एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. प्रदेश की हॉट सीट बनी मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के बीच मुकाबला कड़ा है. कंगना रनौत और विक्रमादित्य सिंह लगातार एक-दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं. विक्रमादित्य सिंह द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री को सराज में डेंट देने के बयान पर प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने पलटवार किया है.

'रामपुर के डेंट की चिंता करें'

राकेश जम्वाल ने विक्रमादित्य सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी अपना आपा खो गए हैं. उन्होंने कहा कि सराज की चिंता छोड़ रामपुर की चिंता करें. उन्हें रामपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं व कंगना रनौत द्वारा बड़ा डेंट डाला जाएगा. उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य जनता के सामने एक्सपोज हो गए हैं, वो अपनी सत्ता की लड़ाई के लिए, अपने स्वार्थ के लिए कभी प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ, कांग्रेस के नेतृत्व के खिलाफ बोलते हैं, तो कभी उनकी चमचागिरी करते हैं. इसलिए मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता विक्रमादित्य सिंह से भली भांति परिचित हो गई है और लोकसभा चुनावों में इसका जवाब उन्हें देगी.

'कैसे बनाएंगे मंडी को स्मार्ट सिटी'

राकेश जम्वाल ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह बार-बार भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत से पूछते हैं कि वो मंडी के लिए क्या-क्या करेंगी? जब चुनाव होगा, तब ये सारी बातें तय होगीं. उन्होंने विक्रमादित्य सिंह से सवाल करते हुए कहा कि आप मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए कौन सी योजनाओं को लेकर आएं हैं? उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य सिंह भाजपा के प्रत्याशी से कहते हैं कि वे अध्ययन करके आएं. उन्हें मंडी के इतिहास का पता नहीं है. चुनाव प्रचार के लिए विक्रमादित्य कह रहे हैं कि मंडी में स्मार्ट सिटी बनाएंगे, लेकिन उन्हें अध्ययन करके आना चाहिए कि भारत सरकार ने तय किया है कि जून महीने तक पूरे देश में स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट कंप्लीट कर लिए जाएंगे.

'जनता का मूड, केंद्र में भाजपा की सरकार'

राकेश जम्वाल ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार बनने जा रही है. हर चैनल, हर सर्वे बता रहा है कि देश की जनता का मूड है कि केंद्र में सरकार भाजपा की बनेगी. आप मंडी से सांसद बनकर केंद्र में क्या करेंगे? तीन बार आपकी माताजी अभी तक सांसद हैं उन्होंने मंडी के लिए क्या किया है.

ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य का जयराम ठाकुर पर निशाना, बोले- सराज में ऐसा डैंट मारेंगे कि आपको हमेशा रहेगा याद

ये भी पढे़ं: "विक्रमादित्य सिंह की नहीं सुनते सीएम सुक्खू, जबरन करते हैं गुणगान"

ये भी पढे़ं: कंगना पर विक्रमादित्य का कटाक्ष, 'इम्पोर्टेड चीजें एक्सपायर हो जाती हैं, इसलिए वोकल फॉर लोकल'

राकेश जम्वाल, भाजपा मुख्य प्रवक्ता, हिमाचल प्रदेश

मंडी: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों राजनीतिक दल एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. प्रदेश की हॉट सीट बनी मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के बीच मुकाबला कड़ा है. कंगना रनौत और विक्रमादित्य सिंह लगातार एक-दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं. विक्रमादित्य सिंह द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री को सराज में डेंट देने के बयान पर प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने पलटवार किया है.

'रामपुर के डेंट की चिंता करें'

राकेश जम्वाल ने विक्रमादित्य सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी अपना आपा खो गए हैं. उन्होंने कहा कि सराज की चिंता छोड़ रामपुर की चिंता करें. उन्हें रामपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं व कंगना रनौत द्वारा बड़ा डेंट डाला जाएगा. उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य जनता के सामने एक्सपोज हो गए हैं, वो अपनी सत्ता की लड़ाई के लिए, अपने स्वार्थ के लिए कभी प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ, कांग्रेस के नेतृत्व के खिलाफ बोलते हैं, तो कभी उनकी चमचागिरी करते हैं. इसलिए मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता विक्रमादित्य सिंह से भली भांति परिचित हो गई है और लोकसभा चुनावों में इसका जवाब उन्हें देगी.

'कैसे बनाएंगे मंडी को स्मार्ट सिटी'

राकेश जम्वाल ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह बार-बार भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत से पूछते हैं कि वो मंडी के लिए क्या-क्या करेंगी? जब चुनाव होगा, तब ये सारी बातें तय होगीं. उन्होंने विक्रमादित्य सिंह से सवाल करते हुए कहा कि आप मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए कौन सी योजनाओं को लेकर आएं हैं? उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य सिंह भाजपा के प्रत्याशी से कहते हैं कि वे अध्ययन करके आएं. उन्हें मंडी के इतिहास का पता नहीं है. चुनाव प्रचार के लिए विक्रमादित्य कह रहे हैं कि मंडी में स्मार्ट सिटी बनाएंगे, लेकिन उन्हें अध्ययन करके आना चाहिए कि भारत सरकार ने तय किया है कि जून महीने तक पूरे देश में स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट कंप्लीट कर लिए जाएंगे.

'जनता का मूड, केंद्र में भाजपा की सरकार'

राकेश जम्वाल ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार बनने जा रही है. हर चैनल, हर सर्वे बता रहा है कि देश की जनता का मूड है कि केंद्र में सरकार भाजपा की बनेगी. आप मंडी से सांसद बनकर केंद्र में क्या करेंगे? तीन बार आपकी माताजी अभी तक सांसद हैं उन्होंने मंडी के लिए क्या किया है.

ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य का जयराम ठाकुर पर निशाना, बोले- सराज में ऐसा डैंट मारेंगे कि आपको हमेशा रहेगा याद

ये भी पढे़ं: "विक्रमादित्य सिंह की नहीं सुनते सीएम सुक्खू, जबरन करते हैं गुणगान"

ये भी पढे़ं: कंगना पर विक्रमादित्य का कटाक्ष, 'इम्पोर्टेड चीजें एक्सपायर हो जाती हैं, इसलिए वोकल फॉर लोकल'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.