बलरामपुर : जिला मुख्यालय में 05 नवंबर को भव्य रूप से राज्योत्सव समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. राज्योत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ सरकार में महिला बाल विकास विभाग की मंत्री और बलरामपुर जिले की प्रभारी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े शामिल होंगी. कार्यक्रम में अलग-अलग विभागों की विशेष उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन : इस संबंध में जिले के कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश अनुसार सभी जिला मुख्यालयों में एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा.
बलरामपुर जिला मुख्यालय में भी पांच नवंबर को कार्यक्रम रखा गया है जिसमें जिले की प्रभारी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी.राज्योत्सव समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की जाएगी- रिमिजियुस एक्का, कलेक्टर
विभागों की लगेगी प्रदर्शनी : बलरामपुर में राज्योत्सव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम आयोजन को सफल बनाने में जुटी हुई है. कार्यक्रम स्थल पर विभागों की विशेष उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.राज्योत्सव को भव्य रुप देने के लिए सार्वजनिक स्थानों को सजाने की तैयारी शुरु हो चुकी है. 1 नवंबर साल 2000 को मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य बना. राज्य के निर्माण के बाद से ही छत्तीसगढ़ लगातार विकास के मार्ग पर आगे बढ़ता जा रहा है.