ETV Bharat / state

धौलपुर में बोले राज्यवर्धन राठौड़, खेलों से होता है सर्वांगीण विकास', फसल खराबे को लेकर कही ये बात - Rathore On Crop damage - RATHORE ON CROP DAMAGE

कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने धौलपुर में राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहा कि खेलों से सर्वांगीण विकास होता है. साथ ही उन्होंने किसानों को फसल खराबे का मुआवजा देने की भी बात कही.

Minister Rajyavardhan Singh Rathore
कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 26, 2024, 5:31 PM IST

धौलपुर: जिले के तसीमों कस्बे में 68वीं राज्य स्तरीय 14 वर्ष छात्र-छात्रा फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाकर उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि खेलों से खिलाड़ियों का शारीरिक विकास होता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फसल खराबे की गिरदावरी के निर्देश दिए हैं. रिपोर्ट मिलने के बाद मुआवजा जारी किया जाएगा.

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दिए फसल खराबे के मुआवजे के संकेत (ETV Bharat Dholpur)

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा खेल से खिलाड़ियों का शारीरिक विकास होता है. इसके अलावा खेल इंसान के व्यक्तित्व को अनुशासित भी करता है. खेल में खेल भावना विशेष जरूरी है. देश के युवा एवं युवतियों ने खेल के क्षेत्र में देश का नाम विश्व के पटल पर रखा है. उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है. खेल के माध्यम से भी युवा करियर स्थापित कर सकते हैं.

पढ़ें: भीलवाड़ा: प्रभारी मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक, बोलीं- गिरदावरी के बाद किसानों को दिया जाएगा मुआवजा - Minister Manju Bhagmar Visit

उन्होंने कहा कि खेलते समय अपना शत-प्रतिशत योगदान दें. हार होने पर निराश होने की जरूरत नहीं है. हारना हमेशा कामयाबी की तरफ अग्रसर करता है. हार से सबक लेकर जीत की तरफ कदमों को आगे बढ़ाएं. उन्होंने कहा जीवन का सबसे शानदार क्षण यही होता है. 14 साल की उम्र में जीवन की दशा और दिशा तय होती है. खेल से मन मस्तिष्क सब तैयार किया जाता है. खेल के माध्यम से जीवन में बाहर निकलने का मौका मिलता है.

पढ़ें: भरतपुर संभाग के 6 जिलों में भारी बरसात से 1.21 लाख हेक्टेयर खरीफ फसल नष्ट, बीमा वाले किसानों को मिलेगा मुआवजा - Crop destroyed by rain

उन्होंने कहा धौलपुर जिले में खेलों को विकसित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा कार्य कराए जाएंगे. खेल मैदान बनाए जाएंगे. प्रतिभाओं को निखार कर तराशा जाएगा. इस अवसर पर पूर्व विधायक गिरिराज सिंह मलिंगा, नीरजा अशोक शर्मा, डॉक्टर शिवचरण कुशवाहा, विनीत शर्मा, सतीश शर्मा, हरिओम शर्मा, अरविंद शर्मा,सत्यप्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे.

पढ़ें: दलित शंकर लाल के परिजनों को मुआवजे की मांग पर प्रतिपक्ष का सदन से ​वॉक आउट, कही ये बात - rajasthan vidhansabha session

किसानों को दिलाया जाएगा मुआवजा: राठौड़ ने कहा कि कलेक्टर से वार्ता कर फसल के हालातों का फीडबैक लिया है. कलेक्टर द्वारा अधीनस्थ कर्मचारी और राजस्व विभाग को फसल खराबे की गिरदावरी करने के निर्देश दिए हैं. राजस्व विभाग की रिपोर्ट मिलने के बाद किसानों को फसल खराबे का उचित मुआवजा दिलाया जाएगा. उन्होंने कहा गिरदावरी की प्रक्रिया में थोड़ा समय लगता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने फसल मुआवजा और क्लेम को बहुत आसान कर दिया है. अगर किसानों फसल बीमा कराए हैं, तो खेत की लोकेशन दे सकते हैं. उन्होंने कहा रिपोर्ट मिलने के बाद किसानों को हर संभव सहायता दी जाएगी.

108 टीम ले रही भाग: राज्य स्तरीय फुटबॉल के महाकुंभ में प्रदेश की 108 टीम 14 वर्षीय छात्र-छात्रा वर्ग में भाग ले रहे हैं. 7 दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता में करीब ढाई हजार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. सभी टीमों के करीब 350 लीग मैच कराए जाएंगे. खिलाड़ियों के ठहरने, रहने एवं खाने-पीने की बेहतर व्यवस्था की गई है. प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए भारी तादाद में फिजिकल टीचर तैनात किए हैं.

धौलपुर: जिले के तसीमों कस्बे में 68वीं राज्य स्तरीय 14 वर्ष छात्र-छात्रा फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाकर उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि खेलों से खिलाड़ियों का शारीरिक विकास होता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फसल खराबे की गिरदावरी के निर्देश दिए हैं. रिपोर्ट मिलने के बाद मुआवजा जारी किया जाएगा.

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दिए फसल खराबे के मुआवजे के संकेत (ETV Bharat Dholpur)

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा खेल से खिलाड़ियों का शारीरिक विकास होता है. इसके अलावा खेल इंसान के व्यक्तित्व को अनुशासित भी करता है. खेल में खेल भावना विशेष जरूरी है. देश के युवा एवं युवतियों ने खेल के क्षेत्र में देश का नाम विश्व के पटल पर रखा है. उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है. खेल के माध्यम से भी युवा करियर स्थापित कर सकते हैं.

पढ़ें: भीलवाड़ा: प्रभारी मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक, बोलीं- गिरदावरी के बाद किसानों को दिया जाएगा मुआवजा - Minister Manju Bhagmar Visit

उन्होंने कहा कि खेलते समय अपना शत-प्रतिशत योगदान दें. हार होने पर निराश होने की जरूरत नहीं है. हारना हमेशा कामयाबी की तरफ अग्रसर करता है. हार से सबक लेकर जीत की तरफ कदमों को आगे बढ़ाएं. उन्होंने कहा जीवन का सबसे शानदार क्षण यही होता है. 14 साल की उम्र में जीवन की दशा और दिशा तय होती है. खेल से मन मस्तिष्क सब तैयार किया जाता है. खेल के माध्यम से जीवन में बाहर निकलने का मौका मिलता है.

पढ़ें: भरतपुर संभाग के 6 जिलों में भारी बरसात से 1.21 लाख हेक्टेयर खरीफ फसल नष्ट, बीमा वाले किसानों को मिलेगा मुआवजा - Crop destroyed by rain

उन्होंने कहा धौलपुर जिले में खेलों को विकसित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा कार्य कराए जाएंगे. खेल मैदान बनाए जाएंगे. प्रतिभाओं को निखार कर तराशा जाएगा. इस अवसर पर पूर्व विधायक गिरिराज सिंह मलिंगा, नीरजा अशोक शर्मा, डॉक्टर शिवचरण कुशवाहा, विनीत शर्मा, सतीश शर्मा, हरिओम शर्मा, अरविंद शर्मा,सत्यप्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे.

पढ़ें: दलित शंकर लाल के परिजनों को मुआवजे की मांग पर प्रतिपक्ष का सदन से ​वॉक आउट, कही ये बात - rajasthan vidhansabha session

किसानों को दिलाया जाएगा मुआवजा: राठौड़ ने कहा कि कलेक्टर से वार्ता कर फसल के हालातों का फीडबैक लिया है. कलेक्टर द्वारा अधीनस्थ कर्मचारी और राजस्व विभाग को फसल खराबे की गिरदावरी करने के निर्देश दिए हैं. राजस्व विभाग की रिपोर्ट मिलने के बाद किसानों को फसल खराबे का उचित मुआवजा दिलाया जाएगा. उन्होंने कहा गिरदावरी की प्रक्रिया में थोड़ा समय लगता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने फसल मुआवजा और क्लेम को बहुत आसान कर दिया है. अगर किसानों फसल बीमा कराए हैं, तो खेत की लोकेशन दे सकते हैं. उन्होंने कहा रिपोर्ट मिलने के बाद किसानों को हर संभव सहायता दी जाएगी.

108 टीम ले रही भाग: राज्य स्तरीय फुटबॉल के महाकुंभ में प्रदेश की 108 टीम 14 वर्षीय छात्र-छात्रा वर्ग में भाग ले रहे हैं. 7 दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता में करीब ढाई हजार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. सभी टीमों के करीब 350 लीग मैच कराए जाएंगे. खिलाड़ियों के ठहरने, रहने एवं खाने-पीने की बेहतर व्यवस्था की गई है. प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए भारी तादाद में फिजिकल टीचर तैनात किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.