ETV Bharat / state

राहुल गांधी पर बरसीं बीजेपी सांसद कल्पना सैनी, कांग्रेस को बताया आरक्षण विरोधी - Rajya Sabha MP Kalpana Saini - RAJYA SABHA MP KALPANA SAINI

Rajya Sabha MP Kalpana Saini on Rahul Gandhi कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने जमकर घेरा है. उन्होंने कांग्रेस को आरक्षण विरोधी तक करार दिया.

Rajya Sabha MP Kalpana Saini
राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 20, 2024, 6:39 PM IST

Updated : Sep 20, 2024, 8:15 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से आरक्षण विरोधी रही है. राहुल गांधी कभी-कभी अपनी सभी सीमाएं पार कर देते हैं. साथ ही आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने विदेश में जाकर ओबीसी वर्ग के साथ ही सनातन धर्म का भी अपमान किया है. हाल ही में उन्होंने झूठ बोलने का काम किया. जिससे साफ झलकता है कि कांग्रेस आरक्षण समाप्त करना चाहती है. राहुल गांधी को ऐसे बयानों पर बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

राहुल गांधी पर बरसीं कल्पना सैनी: हरिद्वार में प्रेस वार्ता करते हुए बीजेपी से राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी कांग्रेस पर जमकर बरसीं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने कई बार संविधान को तोड़ने मरोड़ने का काम किया. अब जिम्मेदार पद विपक्ष के नेता के तौर पर विराजमान राहुल गांधी अपनी मर्यादाओं का उल्लंघन कर रहे हैं. वे विदेशों में जाकर देश की छवि बिगाड़ने के साथ आरक्षण समाप्त करने की बात कह रहे हैं. जबकि, लोकसभा चुनाव के समय वे संविधान और आरक्षण के मुद्दे को लेकर उतरे थे.

राहुल गांधी पर बरसीं राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी (वीडियो- ETV Bharat)

इसके अलावा सांसद सैनी ने कहा कि राहुल गांधी देश की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. अमेरिका में दिए गए उनके बयान से ओबीसी वर्ग के लिए उनकी मानसिकता सामने आ गई है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता की भूमिका विशेष होती है, उन्हें देश की सुरक्षा, वित्त, विदेशी मामलों के साथ समूचे देश के विकास के लिए अपना योगदान देना होता है, लेकिन राहुल गांधी बिल्कुल गंभीर नहीं है. राहुल गांधी के बयान को बीजेपी जोर शोर से उठा रही है और आगे इसके खिलाफ आंदोलन भी किया जाएगा.

Rajya Sabha MP Kalpana Saini
हरिद्वार में राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी (फोटो- ETV Bharat)

ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष भी बरसे: वहीं, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरि और जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने केवल एक विशेष वर्ग के हित में काम किया है. जबकि, अब वे सत्ता से दूर हैं. ऐसे में आरक्षण जैसी व्यवस्था को केवल चुनाव में हथियार के रूप में इस्तेमाल किया. अब उसका विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं की असलियत जनता के सामने लाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें-

हरिद्वार: उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से आरक्षण विरोधी रही है. राहुल गांधी कभी-कभी अपनी सभी सीमाएं पार कर देते हैं. साथ ही आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने विदेश में जाकर ओबीसी वर्ग के साथ ही सनातन धर्म का भी अपमान किया है. हाल ही में उन्होंने झूठ बोलने का काम किया. जिससे साफ झलकता है कि कांग्रेस आरक्षण समाप्त करना चाहती है. राहुल गांधी को ऐसे बयानों पर बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

राहुल गांधी पर बरसीं कल्पना सैनी: हरिद्वार में प्रेस वार्ता करते हुए बीजेपी से राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी कांग्रेस पर जमकर बरसीं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने कई बार संविधान को तोड़ने मरोड़ने का काम किया. अब जिम्मेदार पद विपक्ष के नेता के तौर पर विराजमान राहुल गांधी अपनी मर्यादाओं का उल्लंघन कर रहे हैं. वे विदेशों में जाकर देश की छवि बिगाड़ने के साथ आरक्षण समाप्त करने की बात कह रहे हैं. जबकि, लोकसभा चुनाव के समय वे संविधान और आरक्षण के मुद्दे को लेकर उतरे थे.

राहुल गांधी पर बरसीं राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी (वीडियो- ETV Bharat)

इसके अलावा सांसद सैनी ने कहा कि राहुल गांधी देश की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. अमेरिका में दिए गए उनके बयान से ओबीसी वर्ग के लिए उनकी मानसिकता सामने आ गई है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता की भूमिका विशेष होती है, उन्हें देश की सुरक्षा, वित्त, विदेशी मामलों के साथ समूचे देश के विकास के लिए अपना योगदान देना होता है, लेकिन राहुल गांधी बिल्कुल गंभीर नहीं है. राहुल गांधी के बयान को बीजेपी जोर शोर से उठा रही है और आगे इसके खिलाफ आंदोलन भी किया जाएगा.

Rajya Sabha MP Kalpana Saini
हरिद्वार में राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी (फोटो- ETV Bharat)

ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष भी बरसे: वहीं, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरि और जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने केवल एक विशेष वर्ग के हित में काम किया है. जबकि, अब वे सत्ता से दूर हैं. ऐसे में आरक्षण जैसी व्यवस्था को केवल चुनाव में हथियार के रूप में इस्तेमाल किया. अब उसका विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं की असलियत जनता के सामने लाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 20, 2024, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.