शिमला: भाजपा के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने प्रदेश की कांग्रेस के कई विधायकों के संपर्क में होने का दावा किया है. शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान हर्ष महाजन ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार जल्द गिरने वाली है. कांग्रेस के कई विधायक और नेता उनके संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा उतने ही विधायक लेगी जितने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश में बीजेपी की सरकार होगी.
हर्ष महाजन ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव के बाद यह सरकार गिर जाएगी. इसके लिए भाजपा नहीं बल्कि खुद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह जिम्मेदार हैं. विधायक अपनी सरकार से खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जिन कांग्रेस के 6 विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में उन्हें वोट किया है वे बिके नहीं हैं, बल्कि उन्होंने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनी और हिमाचल के हित को ध्यान में रखते हुए वोट दिया. हर्ष महाजन ने कहा कि मुख्यमंत्री उन्हें काला नाग और बिकाऊ कह रहे हैं, जबकि विधायक मुख्यमंत्री से तंग आकर पार्टी के खिलाफ उन्होंने वोटिंग की.
राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के दौरान जब विधायकों से वोट मांग रहे थे तो काफी विधायक मुख्यमंत्री से दुखी नजर आए. जिसके कारण कांग्रेस के विधायकों ने उन्हें वोट दिया और ये सुक्खू सरकार की खुद की नाकामियों की वजह से ही हुआ है. वहीं, हर्ष महाजन ने प्रदेश के चारों लोकसभा सीट को जीतने का दावा किया. साथ ही उप चुनाव में उतरने वाले बीजेपी उम्मीदवारों के जीत का भी दावा किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने लोकसभा और उप चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. साथ ही चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी गई है. कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा तक नहीं की है. हर्ष महाजन ने कहा कि कांग्रेस की अध्यक्ष भी चुनाव लड़ने से इनकार कर चुकी है. राज्य में कांग्रेस के लोग मुख्यमंत्री से नाराज है और उसी का खामियाजा कांग्रेस पार्टी को भुगतना पड़ रहा है.