लोहरदगा: न सिर्फ झारखंड कांग्रेस बल्कि पूरे देश में सुर्खियों में रहने वाले दिग्गज कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू पिछले कुछ महीनों से सक्रिय राजनीति से दूर नजर आ रहे हैं. लोकतंत्र के महापर्व की घोषणा के बावजूद उनकी राजनीतिक सक्रियता नजर नहीं आ रही है. राज्यसभा सांसद लोहरदगा के बीएस कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे. उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कुछ खास बातें भी कहीं.
झारखंड की राजनीति में बड़ा नाम
राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू न सिर्फ कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं बल्कि झारखंड की राजनीति में भी एक जाना-पहचाना नाम हैं. आईटी छापे से जब उनका नाम सुर्खियों में आया तो उन्हें देश-दुनिया के बारे में बहुत कुछ जानने का मौका मिला. खुद प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने ट्वीट कर धीरज प्रसाद साहू पर गंभीर आरोप लगाए थे.
हालांकि, धीरज प्रसाद साहू की ओर से कभी कोई बड़ी प्रतिक्रिया नहीं दी गई. वह हमेशा एक बिजनेसमैन की भाषा में बात करते रहे. आयकर छापे में करोड़ों की संपत्ति और नकदी की बरामदगी के बाद से राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू पूरी तरह से सक्रिय राजनीति से दूर हैं. इस दौरान वह लगातार लोहरदगा आते-जाते रहे. वे एक बार फिर लोहरदगा पहुंचे हैं.
क्रिकेट खिलाड़ियों से की बातचीत
सांसद ने लोहरदगा के बलदेव साहू कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच समय बिताया. क्रिकेट खिलाड़ियों से बातचीत की. उनकी समस्याएं सुनीं. खेल प्रशिक्षण के बारे में भी जानकारी ली. राज्यसभा सांसद ने कहा कि लोहरदगा के क्रिकेट खिलाड़ियों को बेहतर कोचिंग व्यवस्था उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा. इसके लिए बेहतर कोच की भी व्यवस्था की जायेगी. उन्हें विश्वास है कि लोहरदगा से बेहतर क्रिकेट खिलाड़ी निकलेंगे और देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. इसके लिए उनकी ओर से जो भी प्रयास होंगे, वह जरूर करेंगे.
यह भी पढ़ें: झारखंड के कांग्रेस सांसद की शराब कंपनियों पर आईटी रेड, ओडिशा के ठिकानों से 300 करोड़ से ज्यादा नकद जब्त!