ETV Bharat / state

दीपेंद्र हुड्डा का दावा- हरियाणा की सभी 10 सीटों पर जीतेंगे इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार, बोले- रोहतक सबसे हॉट सीट - लोकसभा चुनाव 2024

Deependra Hooda On Lok Sabha Election 2024: सिरसा में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने लोकसभा चुनाव को लेकर दावा किया कि हरियाणा की सभी दस सीटें इस बार इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जीतेंगे. क्राइम और बेरोजगारी के मुद्दे पर उन्होंने सरकार को भी घेरा.

Deependra Hooda On Lok Sabha Election 2024
Deependra Hooda On Lok Sabha Election 2024
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 2, 2024, 1:38 PM IST

दीपेंद्र हुड्डा का दावा- हरियाणा की सभी 10 सीटों पर जीतेंगे इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार

सिरसा: कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पूरी तैयारी है. प्रदेश और देश की जनता इस बार मोदी सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा की सभी 10 सीटों पर गठबंधन की जीत होगी और बीजेपी को धराशाही कर संसद में उनके गठबंधन के नेता पहुंचेंगे.

'देश की सबसे हॉट सीट रोहतक लोकसभा': राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक की सीट को देश और प्रदेश की सबसे बड़ी हॉट सीट बताया. उन्होंने कहा कि हरियाणा की रोहतक सीट देश और प्रदेश की सबसे हॉट सीट बन चुकी है, क्योंकि मेरे ही लोकसभा क्षेत्र में पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी ने कांग्रेस की परियोजनाओं को अपना नाम दिया है. इससे साफ जाहिर होता है कि मोदी और खट्टर सरकार को उनसे डर लग रहा है.

सूबे की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल: दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कानून व्यवस्था में देश भर में हरियाणा दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. इसके अलावा प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के मामले में अब हरियाणा देश में पहले स्थान पर पहुंच गया है. हरियाणा में लगातार जंगल राज दिखाई दे रहा है. हर रोज कहीं अपहरण, तो कहीं हत्याएं हो रही हैं. भाजपा के 10 साल के शासन में अपराध और बेरोजगारी में हरियाणा नंबर वन पर आ गया है.

दीपेंद्र ने हरियाणा सरकार पर साधा निशाना: सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि केंद्र सरकार बताएं कि हरियाणा अपहरण, फिरौती और डकैती में नंबर वन और हत्या कर के मामले में दूसरे नंबर पर क्यों और कैसे पहुंचा है. हरियाणा में देश में बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा है यहां के युवाओं को सरकार नौकरी नहीं दे रही है. जिसके चलते यहां की युवा हरियाणा से बाहर पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं. चुनावी साल में ग्रुप डी की नौकरियां निकाल कर प्रदेश के युवाओं को चुनावी झुनझुना देकर उलझने का काम हरियाणा सरकार कर रही है.

दीपेंद्र ने कहा कि हरियाणा में अब परिवर्तन का समय आ गया है और बीजेपी का विकल्प यानी कि परिवर्तन कांग्रेस पार्टी की कर सकती है. हरियाणा में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी. सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि रोहतक लोकसभा सीट सबसे हॉट सीट बन चुकी है और खुद में बीजेपी के निशाने पर रहता हूं. उन्होंने कहा कि इस सीट का नतीजा प्रदेश की और देश की राजनीति को दिशा देने का काम करेगा.

हिमाचल राजनीतिक संकट पर दी प्रतिक्रिया: राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की धारा 144 के नाम पर हरियाणा सरकार कांग्रेस की रैलियां को रद्द करवा रही है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के साथ हुए खेल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सबसे बैठकर बातचीत हो चुकी है. कांग्रेस पार्टी की सरकार मिलजुल कर स्थायित्व से आगे बढ़ती रहेगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में अपराध पर वार-पलटवार, विपक्ष ने साल-दर-साल के दस्तावेज दिखाए, गृह मंत्री अनिल विज ने दी सफाई

ये भी पढ़ें- हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर होगी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत- सुशील गुप्ता

दीपेंद्र हुड्डा का दावा- हरियाणा की सभी 10 सीटों पर जीतेंगे इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार

सिरसा: कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पूरी तैयारी है. प्रदेश और देश की जनता इस बार मोदी सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा की सभी 10 सीटों पर गठबंधन की जीत होगी और बीजेपी को धराशाही कर संसद में उनके गठबंधन के नेता पहुंचेंगे.

'देश की सबसे हॉट सीट रोहतक लोकसभा': राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक की सीट को देश और प्रदेश की सबसे बड़ी हॉट सीट बताया. उन्होंने कहा कि हरियाणा की रोहतक सीट देश और प्रदेश की सबसे हॉट सीट बन चुकी है, क्योंकि मेरे ही लोकसभा क्षेत्र में पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी ने कांग्रेस की परियोजनाओं को अपना नाम दिया है. इससे साफ जाहिर होता है कि मोदी और खट्टर सरकार को उनसे डर लग रहा है.

सूबे की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल: दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कानून व्यवस्था में देश भर में हरियाणा दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. इसके अलावा प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के मामले में अब हरियाणा देश में पहले स्थान पर पहुंच गया है. हरियाणा में लगातार जंगल राज दिखाई दे रहा है. हर रोज कहीं अपहरण, तो कहीं हत्याएं हो रही हैं. भाजपा के 10 साल के शासन में अपराध और बेरोजगारी में हरियाणा नंबर वन पर आ गया है.

दीपेंद्र ने हरियाणा सरकार पर साधा निशाना: सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि केंद्र सरकार बताएं कि हरियाणा अपहरण, फिरौती और डकैती में नंबर वन और हत्या कर के मामले में दूसरे नंबर पर क्यों और कैसे पहुंचा है. हरियाणा में देश में बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा है यहां के युवाओं को सरकार नौकरी नहीं दे रही है. जिसके चलते यहां की युवा हरियाणा से बाहर पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं. चुनावी साल में ग्रुप डी की नौकरियां निकाल कर प्रदेश के युवाओं को चुनावी झुनझुना देकर उलझने का काम हरियाणा सरकार कर रही है.

दीपेंद्र ने कहा कि हरियाणा में अब परिवर्तन का समय आ गया है और बीजेपी का विकल्प यानी कि परिवर्तन कांग्रेस पार्टी की कर सकती है. हरियाणा में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी. सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि रोहतक लोकसभा सीट सबसे हॉट सीट बन चुकी है और खुद में बीजेपी के निशाने पर रहता हूं. उन्होंने कहा कि इस सीट का नतीजा प्रदेश की और देश की राजनीति को दिशा देने का काम करेगा.

हिमाचल राजनीतिक संकट पर दी प्रतिक्रिया: राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की धारा 144 के नाम पर हरियाणा सरकार कांग्रेस की रैलियां को रद्द करवा रही है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के साथ हुए खेल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सबसे बैठकर बातचीत हो चुकी है. कांग्रेस पार्टी की सरकार मिलजुल कर स्थायित्व से आगे बढ़ती रहेगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में अपराध पर वार-पलटवार, विपक्ष ने साल-दर-साल के दस्तावेज दिखाए, गृह मंत्री अनिल विज ने दी सफाई

ये भी पढ़ें- हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर होगी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत- सुशील गुप्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.