कानपुर: राज्यसभा सदस्य व पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा रविवार को कानपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि यूपी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का गठबंधन पहले भी हुआ था और एक बार फिर हुआ. लेकिन, यूपी की जो जनता है उसने पहले भी कहा था और फिर कह रही है कि यूपी के दो लड़के टूरिज्म पर निकले हैं. इन्हें साढ़े चार साल तो जनता की याद आती नहीं है. बस, चुनाव देखते ही साथ हो लेते हैं. ये जनता को बेवकूफ समझ जरूर रहे हैं. मगर, यूपी की जनता का भरोसा सिर्फ मोदी-योगी पर ही है.
पेपर लीक में दोषियों को ऐसी सजा मिलेगी कि तीन पीढ़ियां याद रखेंगी: जब राज्यसभा सदस्य डा.दिनेश शर्मा से यह सवाल किया गया, कि आखिर पेपर लीक के प्रकरण पर योगी सरकार क्यों फेल हो रही है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने बताया, कि पेपर लीक प्रकरण पर अब सरकार बेहद सख्त है. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सरकार के पास जैसे ही साक्ष्यों के साथ पेपर लीक की सूचना आई, तो फौरन ही भर्ती परीक्षा को निरस्त किया गया. अब सरकार दोषियों को तलाश रही है. साथ ही सरकार की यह योजना है, कि अब दोषियों को ऐसी सजा दी जाएगी, जिससे उनकी आने वाली तीन पीढ़ियां याद रख सकेंगी.
गौवंश को लेकर पूर्व सीएम हमेशा परेशान रहते हैं: गौवंश व आवारा पशुओं के मामले को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा से जब सवाल किया गया, कि शनिवार को लखनऊ में एक सड़क दुर्घटना हुई. इसे लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर सरकार के खिलाफ तीखा तंज कसा था. इसे लेकर आप क्या कहना चाहेंगे? इस सवाल के जवाब में राज्यसभा सदस्य डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा, कि गौवंश को लेकर पूर्व सीएम अखिलेश हमेशा परेशान रहते हैं. योगी सरकार गौवंश संरक्षण की दिशा में हमेशा से बेहतर काम करती रही है और कर रही है.
राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा ने कहा- राहुल गांधी और अखिलेश यादव यूपी में टूरिज्म पर निकले हैं - कांग्रेस नेता राहुल गांधी
कानपुर में राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दो लड़के यूपी में टूरिज्म पर निकले हैं.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Feb 25, 2024, 4:46 PM IST
|Updated : Feb 25, 2024, 5:05 PM IST
कानपुर: राज्यसभा सदस्य व पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा रविवार को कानपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि यूपी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का गठबंधन पहले भी हुआ था और एक बार फिर हुआ. लेकिन, यूपी की जो जनता है उसने पहले भी कहा था और फिर कह रही है कि यूपी के दो लड़के टूरिज्म पर निकले हैं. इन्हें साढ़े चार साल तो जनता की याद आती नहीं है. बस, चुनाव देखते ही साथ हो लेते हैं. ये जनता को बेवकूफ समझ जरूर रहे हैं. मगर, यूपी की जनता का भरोसा सिर्फ मोदी-योगी पर ही है.
पेपर लीक में दोषियों को ऐसी सजा मिलेगी कि तीन पीढ़ियां याद रखेंगी: जब राज्यसभा सदस्य डा.दिनेश शर्मा से यह सवाल किया गया, कि आखिर पेपर लीक के प्रकरण पर योगी सरकार क्यों फेल हो रही है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने बताया, कि पेपर लीक प्रकरण पर अब सरकार बेहद सख्त है. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सरकार के पास जैसे ही साक्ष्यों के साथ पेपर लीक की सूचना आई, तो फौरन ही भर्ती परीक्षा को निरस्त किया गया. अब सरकार दोषियों को तलाश रही है. साथ ही सरकार की यह योजना है, कि अब दोषियों को ऐसी सजा दी जाएगी, जिससे उनकी आने वाली तीन पीढ़ियां याद रख सकेंगी.
गौवंश को लेकर पूर्व सीएम हमेशा परेशान रहते हैं: गौवंश व आवारा पशुओं के मामले को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा से जब सवाल किया गया, कि शनिवार को लखनऊ में एक सड़क दुर्घटना हुई. इसे लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर सरकार के खिलाफ तीखा तंज कसा था. इसे लेकर आप क्या कहना चाहेंगे? इस सवाल के जवाब में राज्यसभा सदस्य डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा, कि गौवंश को लेकर पूर्व सीएम अखिलेश हमेशा परेशान रहते हैं. योगी सरकार गौवंश संरक्षण की दिशा में हमेशा से बेहतर काम करती रही है और कर रही है.