ETV Bharat / state

राज्यसभा उम्मीदवार सुधांशु त्रिवेदी हैं 7 करोड़ की कीमत वाले मकानों-दुकान के मालिक, पढ़िए अन्य प्रत्याशियों की भी डिटेल

राज्यसभा उम्मीदवार चुनाव के लिए भाजपा के सात उम्मीदवारों ने सीएम योगी की मौजूदगी में नामांकन दाखिल कर दिया है. हलफनामे में संपत्ति का ब्यौरा (Rajya Sabha Candidate Asset Details) भी दे दिया है.

पे्ि
ि्े
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 15, 2024, 8:33 AM IST

Updated : Feb 15, 2024, 8:43 AM IST

सीएम की मौजूदगी में उम्मीदवारों ने किया नामांकन.

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और उनकी पत्नी दिल्ली, लखनऊ और गुड़गांव में करीब 7 करोड़ रुपए के मकान और दुकानों के मालिक हैं. दोनों के नाम चार करोड़ रुपए के करीब बैंक में जमा है. राज्यसभा के लिए किए गए नामांकन में अपनी आय और संपत्ति के विषय में दिए हलफनामा में उन्होंने यह स्पष्ट किया है. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों में से अधिकांश करोड़पति हैं. इसके अतिरिक्त सुधांशु त्रिवेदी को छोड़कर सभी को रिवॉल्वर और बंदूक रखने का शौक है.

गंभीर मुकदमों का कोई भी नहीं है आरोपी : भारतीय जनता पार्टी के सातों उम्मीदवारों में से कोई भी बहुत गंभीर मुकदमों में आरोपी नहीं है. अधिकांश पर मुकदमे नहीं है, जिन पर हैं वह भी राजनीतिक मुकदमे जैसे कि पुतला फूंकना, धरना-प्रदर्शन करना या शांति भंग करना जैसे मामलों में ही केस हुए हैं.

आगरा के नवीन जैन और उनकी पत्नी के पास सबसे अधिक सोना : आगरा के पूर्व महापौर नवीन जैन के पास सबसे अधिक सोना और चांदी है. बात अगर सोने की ही की जाए तो उनके और पत्नी के नाम करीब 11 किलो सोना दर्ज किया गया है.

सुधांशु त्रिवेदी का हलफनामा में लिखी हैं ये बातें : नकद 2.95 लाख, पत्नी के नाम नकद 1.98 लाख, बैंक जमा
करीब डेढ़ करोड़, पत्नी के नाम करीब 2.80 करोड़, गुड़गांव में तीन करोड़ की कीमत वाले दो व्यवसायिक हॉल, लखनऊ में दो और दिल्ली में एक आवास कीमत करीब चार करोड़.

तेजवीर सिंह के हलफनामा की डिटेल : पिछले वित्तीय वर्ष आयकर विवरण, 4.24 लाख पत्नी की 12.67 हजार नकद
1.82 लाख, पत्नी के पास नकद 88 लाख, सोना 150 ग्राम, पत्नी के पास 500 ग्राम सोना, चांदी 2500 ग्राम, रिवाल्वर 32 बोर, कुल सकल मूल्य पति पत्नी मिलाकर 1.16 करोड़ रुपये लगभग, जमीन करीब 13 एकड़.

संगीता बलवंत का हलफनामा : पिछले वित्तीय वर्ष में आयकर विवरण करीब साढ़े तीन लाख रुपये, पति की आयकर विवरण करीब 4.75 लाख रुपये, हाथ में नकद 60 हजार, पति के पास नकद 80 हजार, बैंक में जमा करीब 1.65 लाख, पति के नाम जमा करीब चार लाख, सोना चार सौ ग्राम, करीब 19.80 लाख का, एक रिवाल्वर और एक एसएसबीएल गन, पति और पत्नी की कुल आय 50 लाख रुपये, इसके अतिरिक्त करीब 60 लाख रुपये की जमीन.

साधना सिंह का हलफनामा : पिछले वित्तीय वर्ष की आयकर विवरण करीब साढ़े तीन लाख, हाथ में नकद करीब 80 हजार, पति के पास नकद 50 हजार, बैंक जमा करीब 60 हजार, सोना करीब 355 ग्राम, चांदी 600 ग्राम, करीब एक करोड़ दो लाख रुपये की जमीन और मकान.

आरपीएन सिंह का हलफनामा : हाथ नगद 2.75 लाख, पत्नी के पास नकद 2.48 लाख, बैंक जमा करीब 67 लाख, सोना करीब 1400 ग्राम, नवीन जैन का हलफनामा, पिछले वित्तीय वर्ष की आयकर विवरण करीब दो करोड़ बीस लाख, हाथ में नकद करीब 3.68 लाख, पत्नी के हाथ नगद 8.02 लाख, बैंक में जमा दो लाख रुपये, सोना उनके और पत्नी के पास करीब 11 किलो ग्राम, एक पिस्टल वेबले स्कॉट, चार मकान और खेती की भूमि करीब 20 करोड़ रुपये.

अमरपाल मौर्य का हलफनामा : पिछले वित्तीय वर्ष में 9.69 लाख का आयकर विवरण, हाथ में नकद 50 हजार, पत्नी के पास 67 हजार, बैंक जमा करीब आठ लाख, पत्नी के नाम बैंक जमा करीब चार लाख, सोना करीब 400 ग्राम, 32 बोर का एक रिवाल्वर, लखनऊ के इंदिरा नगर में दो मकान कीमत करीब तीन करोड़ रुपए.

यह भी पढ़ें : हनीट्रैप में फंसकर भारतीय दूतावास के कर्मी ने ISI के लिए की थी जासूसी, यूपी एटीएस की जांच में चौंकाने वाला खुलासा

सीएम की मौजूदगी में उम्मीदवारों ने किया नामांकन.

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और उनकी पत्नी दिल्ली, लखनऊ और गुड़गांव में करीब 7 करोड़ रुपए के मकान और दुकानों के मालिक हैं. दोनों के नाम चार करोड़ रुपए के करीब बैंक में जमा है. राज्यसभा के लिए किए गए नामांकन में अपनी आय और संपत्ति के विषय में दिए हलफनामा में उन्होंने यह स्पष्ट किया है. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों में से अधिकांश करोड़पति हैं. इसके अतिरिक्त सुधांशु त्रिवेदी को छोड़कर सभी को रिवॉल्वर और बंदूक रखने का शौक है.

गंभीर मुकदमों का कोई भी नहीं है आरोपी : भारतीय जनता पार्टी के सातों उम्मीदवारों में से कोई भी बहुत गंभीर मुकदमों में आरोपी नहीं है. अधिकांश पर मुकदमे नहीं है, जिन पर हैं वह भी राजनीतिक मुकदमे जैसे कि पुतला फूंकना, धरना-प्रदर्शन करना या शांति भंग करना जैसे मामलों में ही केस हुए हैं.

आगरा के नवीन जैन और उनकी पत्नी के पास सबसे अधिक सोना : आगरा के पूर्व महापौर नवीन जैन के पास सबसे अधिक सोना और चांदी है. बात अगर सोने की ही की जाए तो उनके और पत्नी के नाम करीब 11 किलो सोना दर्ज किया गया है.

सुधांशु त्रिवेदी का हलफनामा में लिखी हैं ये बातें : नकद 2.95 लाख, पत्नी के नाम नकद 1.98 लाख, बैंक जमा
करीब डेढ़ करोड़, पत्नी के नाम करीब 2.80 करोड़, गुड़गांव में तीन करोड़ की कीमत वाले दो व्यवसायिक हॉल, लखनऊ में दो और दिल्ली में एक आवास कीमत करीब चार करोड़.

तेजवीर सिंह के हलफनामा की डिटेल : पिछले वित्तीय वर्ष आयकर विवरण, 4.24 लाख पत्नी की 12.67 हजार नकद
1.82 लाख, पत्नी के पास नकद 88 लाख, सोना 150 ग्राम, पत्नी के पास 500 ग्राम सोना, चांदी 2500 ग्राम, रिवाल्वर 32 बोर, कुल सकल मूल्य पति पत्नी मिलाकर 1.16 करोड़ रुपये लगभग, जमीन करीब 13 एकड़.

संगीता बलवंत का हलफनामा : पिछले वित्तीय वर्ष में आयकर विवरण करीब साढ़े तीन लाख रुपये, पति की आयकर विवरण करीब 4.75 लाख रुपये, हाथ में नकद 60 हजार, पति के पास नकद 80 हजार, बैंक में जमा करीब 1.65 लाख, पति के नाम जमा करीब चार लाख, सोना चार सौ ग्राम, करीब 19.80 लाख का, एक रिवाल्वर और एक एसएसबीएल गन, पति और पत्नी की कुल आय 50 लाख रुपये, इसके अतिरिक्त करीब 60 लाख रुपये की जमीन.

साधना सिंह का हलफनामा : पिछले वित्तीय वर्ष की आयकर विवरण करीब साढ़े तीन लाख, हाथ में नकद करीब 80 हजार, पति के पास नकद 50 हजार, बैंक जमा करीब 60 हजार, सोना करीब 355 ग्राम, चांदी 600 ग्राम, करीब एक करोड़ दो लाख रुपये की जमीन और मकान.

आरपीएन सिंह का हलफनामा : हाथ नगद 2.75 लाख, पत्नी के पास नकद 2.48 लाख, बैंक जमा करीब 67 लाख, सोना करीब 1400 ग्राम, नवीन जैन का हलफनामा, पिछले वित्तीय वर्ष की आयकर विवरण करीब दो करोड़ बीस लाख, हाथ में नकद करीब 3.68 लाख, पत्नी के हाथ नगद 8.02 लाख, बैंक में जमा दो लाख रुपये, सोना उनके और पत्नी के पास करीब 11 किलो ग्राम, एक पिस्टल वेबले स्कॉट, चार मकान और खेती की भूमि करीब 20 करोड़ रुपये.

अमरपाल मौर्य का हलफनामा : पिछले वित्तीय वर्ष में 9.69 लाख का आयकर विवरण, हाथ में नकद 50 हजार, पत्नी के पास 67 हजार, बैंक जमा करीब आठ लाख, पत्नी के नाम बैंक जमा करीब चार लाख, सोना करीब 400 ग्राम, 32 बोर का एक रिवाल्वर, लखनऊ के इंदिरा नगर में दो मकान कीमत करीब तीन करोड़ रुपए.

यह भी पढ़ें : हनीट्रैप में फंसकर भारतीय दूतावास के कर्मी ने ISI के लिए की थी जासूसी, यूपी एटीएस की जांच में चौंकाने वाला खुलासा

Last Updated : Feb 15, 2024, 8:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.