देहरादून: हिट एंड रन के मामले का थाना राजपुर पुलिस ने खुलासा करते हुए गाड़ी से एक व्यक्ति को कुचलकर मौके से फरार 2 आरोपियों को पुलिस ने आईटी पार्क, जिओ ऑफिस के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.
26 मार्च 2024 को उदित सिंह निवासी जीएमएस रोड ने शिकायत दर्ज कराई थी की एक्सयूवी कार पर बैठे दो व्यक्तियों ने सहस्त्रधारा रोड, एचडीएफसी बैंक के पास उनके दोस्त आशीष शर्मा को अपनी गाड़ी से कुचल दिया. इसके बाद वे मौके से भाग गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल आशीष शर्मा को ईलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना राजपुर में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
थाना राजपुर प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए थाना राजपुर पर पुलिस टीमों का गठन किया. पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी जुटाई. घटनास्थल और उसके आस-पास सहस्त्रधारा रोड के करीब 250 सीसीटीवी कैमरो को चेक किया गया. मुखबिर की सूचना पर आज घटना में शामिल आरोपी नकुल यादव और नीरज शर्मा को आईटी पार्क, जिओ ऑफिस के पास से गिरफ्तार किया.
थाना क्लेमेंटाउन पुलिस ने आशारोड़ी बैरियर पर की जा रही चेकिंग के दौरान 1 स्विफ्ट डिजायर कार को चेक करने पर कार सवार 3 व्यक्तियों के पास से 384 SPAS-PARVION PLUS नशीले कैप्सूल और 390 ALPRAZOLAM नशीली टैबलेट व 95000 रुपए नगद बरामद किये. पुलिस ने मौके से तीन आरोपी अकरम अली,आमिर खान और शौकीन को गिरफ्तार किया. तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना क्लेमेंट टाउन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया.
ये भी पढ़ें-
- बाइक से आए और सिर्फ 3 सेकंड में गुरुद्वारा प्रमुख की ले ली जान, तीन महीने में दूसरे बड़े धर्म गुरु की हुई हत्या
- तरसेम सिंह के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे सीएम धामी, परिजनों से की मुलाकात, परिवार को बंधाया ढांढस
- बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, निर्वाचन आयोग से पुलिस बदलने की मांग
- तरसेम सिंह हत्याकांड में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों समेत 5 पर मुकदमा दर्ज किया, गुरुदारे में ही रुके हुए थे हमलावर