राजनांदगांव: शिक्षक की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे स्टूडेंट्स का आरोप है कि उनको धमकाया गया है. हालांकि मामले में जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि बच्चों का समझाईश दी गई. वहीं, इस पूरे मामले की जानकारी के बाद एनएसयूआई और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
उग्र आंदोलन की चेतावनी: एनएसयूआई और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की है. कार्रवाई न करने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है. वहीं, इस पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने खेद व्यक्त किया है.
"कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के दौरान शिक्षक की मांग को लेकर आलीवारा स्कूल के छात्र-छात्राएं पहुंचे हुए थे. वहीं कथित तौर पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अभद्रता की बात सामने आ रही है. जहां बच्चों को जेल में डाल देने और अन्य बातें सामने आई हैं. हमने इसे लेकर ज्ञापन सौंपा है. अगर जिला शिक्षा अधिकारी पर कार्रवाई नहीं हुई तो हम अग्र आंदोलन करेंगे." -शुभम शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता, युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़
बच्चों ने की जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात: जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता पदाधिकारीयों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे. कार्यकर्ता डोंगरगढ़ ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आलीवारा के छात्र-छात्राओं की ओर से जनदर्शन में स्कूल में शिक्षक की कमी और शिक्षक नियुक्त किए जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. यहां कलेक्टर से मुलाकात के बाद जिला शिक्षा अधिकारी से बच्चों ने मुलाकात की.
"बच्चे शिक्षक की कमी को लेकर आए हुए थे. मैंने उन्हें समझाइए दी. इसके साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था भी की जा रही है. बच्चों के साथ पालक भी थे. मैं कल ही स्कूल का निरीक्षण किया और वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. इस तरीके से कोई बात नहीं कही गई, लेकिन फिर भी अगर बात बुरी लगी हो तो मैं खेद व्यक्त करता हूं." -अभय कुमार जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी, राजनांदगांव
बच्चों का आरोप: बच्चों का आरोप है कि मुलाकात के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों के साथ दुर्व्यवहार किया. साथ ही उनको जेल भेजने की बात कही. नाराज बच्चे कलेक्ट्रेट कार्यालय से रोते हुए निकले. इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ एनएसयूआई कार्यकर्ता और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग की. इसे लेकर कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.