राजनांदगांव: आरक्षक की हत्या में शामिल दसवें आरोपी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी पर आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर आरक्षकी हत्या कर दी थी. आरक्षक की हत्या उसके ऊपर वाहन चढ़ाकर की थी. पुलिस ने दसवें आरोपी के पकड़े जाने पर प्रेस कांफ्रेंस की. मीडिया से बातचीत में एडिशनल एसपी ने कहा कि जिस शख्स को रविवार को पकड़ा गया वो काफी शातिर था. पुलिस से बचने के लिए बार बार लोकेशन बदल रहा था.
पशु तस्करों के खिलाफ हम लगातार अभियान चला रहे हैं. हमारे आरक्षक शिवचरण मंडावी की हत्या में शामिल दसवें आरोपी को भी हमने धर दबोचा है. आरोपी चिचोला इलाक में छिपा था जहां से हमने इसे पकड़ा है. हत्यारों ने हत्या की वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब पशुओं से भरे पिकअप वाहन को पकड़ने के लिए शिवचरण गए थे. - राहुल देव शर्मा,एडिशनल एसपी, राजनांदगांव
कैसे हुई थी आरक्षक की हत्या: राजनांदगांव जिले के बागनदी थाना इलाके में 9 फरवरी को संदिग्ध वाहन की सूचना पुलिस को मिली. खबर मिलने के बाद पुलिस आरक्षक शिवचरण मंडावी मौके पर पहुंचे और संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश की. वाहन को चला रहे ड्राइवर ने गाड़ी रोकने के बजाए आरक्षक शिवचरण पर ही चढ़ा दी. घायल हालत में आरक्षक को तुरंत इलाज के लिए महाराष्ट्र रेफर किया गया. गंभीर हालत में इलाज के दौरान ही आरक्षक ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में अबतक कुल दस लोगों को गिरफ्तार किया है. पूरा मामला पशु तस्करी से जुड़ा था. पशु तस्करों को ही पकड़ने के लिए शिवचरण मौके पर पहुंचा था.