राजनांदगांव : जिले के सोमनी थाना पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने चोर को रंगे हाथों पकड़ा है. आरोपी नागपुर महाराष्ट्र से बाइक के जरिए सोमनी गांव में आया था. शातिर चोर गांव में लगे एटीएम को तोड़कर चोरी करने का प्रयास कर रही था. पुलिस ने चोरी करने से पहले ही आरोपी को धर दबोचा है.
एटीएम से चोरी की कोशिश कर रहा था शातिर : पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान इस घटना के संबंध में जानकारी दी गई. जिले के सोमनी थाना क्षेत्र के ग्राम सोमनी में बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम लगा हुआ है. 28-29 जुलाई की रात एक अज्ञात व्यक्ति चोरी की नीयत से शटर का तारा तोड़कर एटीएम में चोरी का प्रयास कर रहा था. तभी सोमनी थाना पुलिस की पेट्रोलिंग टीम वहां से गुजरी. इस दौरान एटीएम शटर का ताला टूटा देखकर पुलिस को शक हुआ. पुलिसकर्मी ने फौरन शटर बाहर से बंद कर दिया, जिससे आरोपी भागने में असफल रहा. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
बैलदौड़ में हारा रकम, भरपाई करने चोरी की कोशिश : पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम स्वप्निल मंगर ग्राम सलाई नागपुर महाराष्ट्र बताया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बैल दौड़ में करीब दो लाख रुपये हार गया था. परेशान होकर वह कोई बड़ी चोरी कर पैसे कमाने की फिराक में राजनांदगांव होते हुए सोमनी पहुंचा. जहां रात का फायदा उठाकर वह एटीएम से पैसे चोरी करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया.
पुलिस की गिरफ्त में शातिर चोर : आरोपी को सोमनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और विधिवत कार्रवाई कर रही है. चोर के कब्जे से लोहा कटर मशीन और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद किया गया है. पूरे मामले का खुलासा प्रेस वार्ता कर सीएसपी पुष्पेंद्र नायक द्वारा किया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है.