सिरमौर: जिला मुख्यालय नाहन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस की सुक्खू सरकार पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने प्रदेश में वर्तमान हालातों को लेकर मुख्यमंत्री को जमकर घेरा.
बिंदल शहर के हिंदू आश्रम में मीडिया को संबोधित कर रहे थे. बिंदल ने कहा कि पिछले दो महीने से पूरा प्रदेश जल रहा है. जंगल और गांव झुलस रहे हैं और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एसी-कूलर के कमरे में बैठकर प्रदेश के जलते हुए जंगलों का नजारा देख रहे हैं.
बिंदल ने कहा प्रदेश की जनता पानी के लिए जूझ रही है. पीने के पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है और जो योजनाएं भाजपा की पूर्व सरकार में चलाई और बनाई गई उनमें से पिछले वर्ष तक जिन योजनाओं पर भरपूर पानी जनता को मिल रहा था उन योजनाओं को भी ठप कर दिया गया है.
इसके कारण लाखों लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं, परंतु प्रदेश की सरकार अपने मित्रों-दोस्तों को कैबिनेट रैंक बांटकर हिमाचल प्रदेश के धन का दुरुपयोग करने में जुटी हुई है.
बिंदल ने कहा सरकार बैठकर इंतजार कर रही है कि भगवान जी बरसेंगे, तो जंगलों की आग बुझ जाएगी. भगवान जी बरसेंगे तो लोगों की प्यास बुझ जाएगी. गर्मी के मौसम में हिमाचल प्रदेश में सरप्लस बिजली होती है, लेकिन बावजूद इसके प्रदेश के हर एक कोने में 10-10 घंटे के कट लगे हैं. लोग मच्छरों व गर्मी से परेशान हैं.
बिंदल ने सरकार पर मिसमैनेजमेंट का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा सरकार मस्त और जनता त्रस्त है और यह तोहफा सरकार हिमाचल की जनता को दे रही है. प्रदेश की जनता ने लोकसभा चुनाव में 61 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री को हरा दिया. उसके बावजूद भी ये बहुत खुश नजर आ रहे हैं कि हमारी सरकार बच गई, लेकिन यह सरकार बचेगी नहीं, क्योंकि हिमाचल की जनता ऐसी निकम्मी सरकार को रहने नहीं देगी जिसने 30 हजार करोड़ रुपये का कर्ज ले लिया और 9 हजार करोड़ रुपये का कर्ज और लेने की तैयारी चली हुई है.
इससे पूर्व हिंदू आश्रम में डॉ. राजीव बिंदल की अध्यक्षता में सिरमौर जिला की बैठक हुई, जिसमें हाल ही में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. इस मौके पर सांसद सुरेश कश्यप, विधायक रीना कुमारी, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, भाजपा नेता बलदेव भंडारी व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: 3 स्कीमें होने के बाद भी इस गांव में कई दिनों से नहीं आ रहा पानी, लोग बेहाल