ETV Bharat / state

अपनी ही सरकार से नाराज हैं सुजानपुर के MLA राजेंद्र राणा, बोले- बिना चुनाव लड़े कैबिनेट रैंक ​​​​​​​वाले उनसे ऊपर - हिमाचल प्रदेश न्यूज

Rajinder Rana News: सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा आजकल अपनी ही सरकार पर बरसने से बच नहीं रहे हैं. राजेंद्र राणा खुलकर अपने विचारों को रख रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लेकर राणा ने कहा कि उनके ऊपर दर्ज केस अभी तक वापस नहीं हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Rajinder Rana
कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा (फाइल फोटो).
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 29, 2024, 2:53 PM IST

Updated : Jan 29, 2024, 3:38 PM IST

हमीरपुर: सुजानपुर के कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर जुबानी हमला बोला है. राणा ने सीएम सुक्खू और उनके करीबियों पर परोक्ष रूप से निशाना साधा है. विधायक राजेंद्र राणा ने जिला मुख्यालय हमीरपुर में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि वर्तमान सरकार में बिना चुनाव लड़े कैबिनेट रैंक पाने वाले नेता कई मौकों पर चुने हुए विधायकों से आगे कर दिए जा रहे हैं. इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हताशा है.

'कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज केस नहीं हुए वापस': राणा ने कहा कि कांग्रेस सरकार को सत्ता में लाने के लिए धरना प्रदर्शन कर भाजपा सरकार में संघर्ष करने वाले कार्यकर्ताओं के केस अभी तक वापस नहीं हुए हैं. पार्टी के लिए संघर्ष करने वाले जमीनी कार्यकर्ताओं को अभी तक बोर्डों और निगमों में नियुक्ति नहीं मिल सकी है. मंत्री पद के सवाल पर विधायक राणा ने कहा कि उन्हें मंत्री पद ऑफर किया जाता है तो वह विचार करेंगे कि क्या निर्णय लेना है. राम मंदिर निर्माण को लेकर राणा ने कहा कि राम सबके हैं, इसलिए उनके नाम पर राजनीति हरगिज नहीं होनी चाहिए.

विधायक निधि जारी करने को लेकर उठाए थे सवाल: आपको बता दें कि विधायक राणा हीरानगर में भाजपा नेता विनोद ठाकुर की बेटी की शादी की रिसेप्शन में शामिल होने पहुंचे थे. पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. शनिवार को विधायक निधि जारी न किए जाने पर उन्होंने सवाल उठाए थे. यही नहीं लोकसभा चुनाव में उन्हें पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने के सवाल पर राणा ने कहा कि टिकट ऑफर होता है तब भी केवल सुजानपुर की जनता तय करेगी कि चुनाव लड़ना है या नहीं.

ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार के NDA में जाने पर विक्रमादित्य सिंह ने ली चुटकी, सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ही दे दी नसीहत

हमीरपुर: सुजानपुर के कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर जुबानी हमला बोला है. राणा ने सीएम सुक्खू और उनके करीबियों पर परोक्ष रूप से निशाना साधा है. विधायक राजेंद्र राणा ने जिला मुख्यालय हमीरपुर में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि वर्तमान सरकार में बिना चुनाव लड़े कैबिनेट रैंक पाने वाले नेता कई मौकों पर चुने हुए विधायकों से आगे कर दिए जा रहे हैं. इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हताशा है.

'कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज केस नहीं हुए वापस': राणा ने कहा कि कांग्रेस सरकार को सत्ता में लाने के लिए धरना प्रदर्शन कर भाजपा सरकार में संघर्ष करने वाले कार्यकर्ताओं के केस अभी तक वापस नहीं हुए हैं. पार्टी के लिए संघर्ष करने वाले जमीनी कार्यकर्ताओं को अभी तक बोर्डों और निगमों में नियुक्ति नहीं मिल सकी है. मंत्री पद के सवाल पर विधायक राणा ने कहा कि उन्हें मंत्री पद ऑफर किया जाता है तो वह विचार करेंगे कि क्या निर्णय लेना है. राम मंदिर निर्माण को लेकर राणा ने कहा कि राम सबके हैं, इसलिए उनके नाम पर राजनीति हरगिज नहीं होनी चाहिए.

विधायक निधि जारी करने को लेकर उठाए थे सवाल: आपको बता दें कि विधायक राणा हीरानगर में भाजपा नेता विनोद ठाकुर की बेटी की शादी की रिसेप्शन में शामिल होने पहुंचे थे. पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. शनिवार को विधायक निधि जारी न किए जाने पर उन्होंने सवाल उठाए थे. यही नहीं लोकसभा चुनाव में उन्हें पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने के सवाल पर राणा ने कहा कि टिकट ऑफर होता है तब भी केवल सुजानपुर की जनता तय करेगी कि चुनाव लड़ना है या नहीं.

ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार के NDA में जाने पर विक्रमादित्य सिंह ने ली चुटकी, सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ही दे दी नसीहत

Last Updated : Jan 29, 2024, 3:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.