राजगढ़: मध्यप्रदेश में लूटेरी दुल्हनों के किस्से आम हो चुके हैं और एक के बाद एक कई चौंकाने वाले मामले भी सामने आए हैं. जिनमें पैसे लेकर पहले दुल्हनें खरीदी जाती हैं. रीति रिवाज के साथ राजी खुशी से शादियां भी होती हैं और फिर शुरू होता है फरार होने का असली खेल. जिसमें लूटेरी दुल्हन अपने पति को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर रफूचक्कर हो जाती है. जिनमें से कुछ मामले तो सामने आ जाते हैं और कुछ बेइज्जती के कारण दबा दिए जाते हैं.
पति पर बंधक बनाकर रखने का लगाया आरोप
ऐसा ही एक मामला हाल ही में राजगढ़ जिले में भी देखने को मिला है. जिसमें राजगढ़ पुलिस के पास टास्क था कि पूनम रायकवार नाम की किसी महिला को किसी व्यक्ति के द्वारा बंधक बनाकर रखा गया है. लेकिन राजगढ़ पुलिस जब इस मामले की जड़ तक पहुंची तो कुछ और ही बाते निकलकर सामने आईं. जिसका खुलासा गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने किया है. एसपी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, कुछ दिनों पूर्व कंट्रोल रूम पर नागपुर निवासी पूनम रायकवार नामक महिला के संबंध में जानकारी मिली कि,उसे किसी के द्वारा बंधक बनाकर रखा गया है.
शादी के नाम पर वसूले 2 लाख रुपये
महिला की तफ्तीश को पुलिस ने अपने स्तर से आगे बढ़ाया और जांच पड़ताल शुरू की. जिसमें सामने आया कि, राजगढ़ जिले के कालीपीठ थाना क्षेत्र के सेमली गांव में रहने वाले जितेंद्र पिता हीरालाल गौड़ ने नागपुर की पूनम रायकवार से हिंदू रीति रिवाज से जालपा मंदिर में शादी की और बाद में उसका रजिस्ट्रेशन भी कराया. दोनों ही हंसी खुशी साथ भी रह रहे थे. जब पुलिस ने इस मामले की विवेचना को आगे बढ़ाते हुए कालीपीठ थाना क्षेत्र निवासी जितेंद्र के बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी हासिल की तो पता चला की शादी के नाम पर उनसे डेढ़ से दो लाख रूपये 4 लोगों के गिरोह ने वसूल किए गए हैं. जिसमें लूटेरी दुल्हन पूनम रायकवार भी शामिल थी.
Also Read: गांव के अनमैरिड लड़कों की लुटेरी दुल्हन, बायोडाटा मंगा पहले शादी फिर करती है गजब सौदा - अशोकनगर में रिश्ता देखने गए परिवार को पसंद नहीं आई लड़की, लुटेरी दुल्हन ने बनाया शिकार - |
गिरोह ने बनाया यह प्लान
महिला के साथ उसका पुराना पति दुर्गेश, उसकी दोस्त कंचन विश्वकर्मा और उसकी मां प्रगति इन सभी ने मिलकर सहमति से ये शादी कराई थी. इनका प्लान था की या तो दूल्हे को बेहोशी की दवाई देकर उसके साथ लूटपाट करके वे फरार हो जायेंगे. अगर ये प्लान कामयाब नहीं होता तो षड्यंत्र पूर्वक झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर मामला रफा दफा करने की कोशिश की जायेगी. पुलिस जांच में पूरा मामला लूटेरी दुलहन का निकला. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लगभग एक लाख रूपये से ज्यादा रिकवर कराए हैं. चारों आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया और न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है. जरूरत पड़ने पर पुलिस रिमांड में लेकर अन्य मामलों के संबंध में भी पूछताछ की जाएगी.