राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में बीते 3 माह से व्यापारिक प्रतिष्ठानों में हो रही चोरी की वारदातों पर बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने जीरापुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग प्रतिष्ठानों में हुई चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस से बचने के लिए इस मास्टर माइंड आरोपी ने चोरी की अजीबोगरीब तरीकीबें इस्तेमाल कर पुलिस को कई बार चकमा दिया.
3 महीने में 6 दुकानों को बनाया निशाना
राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेसवार्ता की. एसपी ने कहा, ''जीरापुर थाना क्षेत्र में व्यापारिक प्रतिष्ठानों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को रोकना पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी. जहां विगत तीन माह में 6 व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर चोरी की घटनाओं को बड़े ही शातिर तरीके से अंजाम दिया गया था. आरोपी ने 26 फरवरी 2024 को कपड़ा व्यापारी रमेश चन्द्र गुप्ता की दुकान, 9 अप्रैल 2024 को बुधवारिया बाजार में कपड़ा व्यापारी विशाल गुप्ता की दुकान, फिर 4 मई 2024 को छापीहेड़ा नाका पर किराना व्यापारी सुरेश चन्द्र गुप्ता की दुकान, फिर 17 मई 2024 को भगवानसिंह तोमर के छापीहेड़ा नाके पर स्थित हीरो शोरूम व अगले दिन 18 मई को सीमेन्ट कारोबारी जगदीश चन्द्र गुप्ता की दुकान और बुधवारिया बाजार में किराना कारोबारी रामगोपाल सोनी की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
नई-नई तरकीबों से करता था चोरी
एसपी ने बताया कि चोर द्वारा दुकानों की दिन में रेकी कर उन दुकानों को टारगेट किया जाता था, जिन दुकानों में चोरी करने के लिए आसानी से पीछे के रास्ते घुसा जा सके. चोरी करने के लिए आरोपी रात में टारगेट की गई दुकान पर पहुंचकर वहीं पड़े हुए किसी सरिये या सब्बल से पीछे के दरवाजे का ताला या खिड़की की जाली निकालकर चोरी करता था. हैरानी की बात ये थी कि चोर द्वारा दुकान के मुख्य दरवाजे को टारगेट नहीं किया जाता था. वह केवल पीछे के दरवाजे से घुसकर ही चोरी करता था. क्योंकि पीछे का दरवाजा या खिडकी ज्यादा मजबूती नही होती.
ये भी पढ़ें: बजरंगबली के दरबार में चोरों का धावा, AC वाले हनुमान मंदिर से यह खास वस्तु उठा ले गए राजगढ़ जेल में लगी अच्छाई की पाठशाला, कैदियों ने गायत्री मंत्र के बदले त्यागी बुराई |
कैमरे से छिपकर देता था चकमा
राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने आगे बताया कि दुकान पर पहुंचने के बाद चोर द्वारा वहां पड़े हुए किसी भी सामान से अपने शरीर को कवर कर लिया जाता था. जिससे उसका चेहरा कैमरे में नहीं आता था. एसपी ने एक उदाहरण देकर बताया कि, 9 अप्रैल को बुधवारिया बाजार में कपड़े की दुकान में चोरी करने से पहले आरोपी ने छत पर अपने कपड़े उतार दिए और दुकान से कोट पैन्ट पहनकर छाता लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इन सभी चोरी की घटनाओं के सीसीटीवी फूटेज पुलिस को प्राप्त हुए है. जिसके आधार पर पुलिस ने मास्टरमाइंड लोकेश विश्वकर्मा को इंदौर से गिरफ्तार किया है. जिसने अपना जुर्म कुबूल किया है और आरोपी के कब्जे से चोरी के रुपयों से खरीदी गई सामग्री भी जब्त की गई है. वहीं पुलिस ने उक्त घटनाक्रम को देखते हुए जिले के सभी दुकानदारों से अपनी-अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की है. पुलिस ने आरोपी को इंदौर से गिरफ्तार किया है.