राजगढ़: माचलपुर थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक पेट्रोल पंप पर चोरी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि पेट्रोल पंप के कर्मचारी द्वारा लूट की योजना बनाई गई थी. कर्मचारी ने 5 अन्य लोगों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने राजगढ़ जिले से मुख्य आरोपी कर्मचारी समेत 5 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है.
पेट्रोल पंप से पार किए थे डेढ़ लाख रु
माचलपुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा, "6 और 7 दिसंबर की दरमियानी रात पेट्रोल पंप पर डेढ़ लाख रुपए से अधिक की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. जांच में पता चला है कि इसमें दो मुख्य आरोपी है. पेट्रोल पंप कर्मचारी राजेंद्र और लखन ने चोरी की योजना बनाई थी. लखन के 4 अन्य दोस्त चोरी की योजना में शामिल हो गए थे. सभी 6 आरोपियों ने मिलकर डेढ़ लाख रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया फरार हो गए थे."
- हॉस्पिटल से ऑक्सीजन चोरी! जंबो सिलेंडर बचा रहा राजगढ़ में 11 शिशुओं की जान
- रीवा में जुड़वा चोरों का आतंक, 'धूम 3' स्टाइल में चोरी की वारदात को देते थे अंजाम
आरोपियों के कब्जे से 2 बाइक समेत कैश जब्त
माचलपुर पुलिस ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी राजेंद्र को अपनी हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ में उसने सारे राज उगल दिए. इसके बाद गुजरात के वडोदरा से दूसरे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी की राशि 1 लाख 57 हजार रुपए और वारदात में इस्तेमाल की गई 2 बाइक जब्त हुई है. साथ ही पुलिस ने एक टीन का डिब्बा भी जब्त किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को अदालत में पेश करने से पहले उसका सड़क पर जुलूस निकाला, जुलूस में सभी आरोपी कान पकड़ कर चलने दिखाई दिए.