ETV Bharat / state

राजगढ़ में स्कूल बंद; भारी बारिश से त्राहिमाम, नदी-नाले उफान पर, प्रशासनिक एडवायजरी जारी - Rajgarh Heavy Rain - RAJGARH HEAVY RAIN

मध्यप्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश का दौर जारी है. कई जिलों में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. राजगढ़ जिले में लगातार हो रही तेज बारिश से जनजीवन अस्पत-व्यस्त हो गया है. जिले के नदी-नाले उफान पर हैं. शहरों के साथ ही गांवों में जलभराव से लोग परेशान हैं. वहीं, स्कूलों में दूसरे दिन भी अवकाश घोषित किया गया.

Rajgarh Heavy Rain
भारी बारिश से राजगढ़ में भी त्राहिमाम (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 12, 2024, 2:11 PM IST

Updated : Sep 12, 2024, 2:22 PM IST

राजगढ़। मध्यप्रदेश के मौसम विभाग ने राजगढ़ जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. जिले में मंगलवार की देर शाम से बारिश का दौर जारी है. जिले के नदी और नाले उफान पर हैं. बुधवार को कक्षा 1 से 8 वीं तक के बच्चो के लिए स्कूल में अवकाश रहा. गुरुवार को भी तेज बारिश के कारण कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी करण सिंह भिलाला ने गुरुवार अलसुबह 4 बजे के लगभग व्हाट्सएप के माध्यम से अवकाश के आदेश जारी किए.

राजगढ़ जिले में लगातार हो रही तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त (ETV BHARAT)

नेवज और अजनार नदी उफान पर

राजगढ़ जिले से निकलने वाली नेवज और अजनार नदी के साथ साथ अन्य नदी नाले भी उफान पर हैं. पुल व पुलियाओं के ऊपर से पानी बह रहा है, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है. कई जगहों पर बाढ़ जैसे भी हालात देखने को मिल रहे हैं. जिले की सबसे बड़ी सिंचित परियोजनाओं में से एक मोहनपुरा डैम का जलस्तर बढ़ने के कारण 17 में से लगभग 10 गेट बुधवार को ही खोले जा चुके है. लगातार बारिश के चलते और गेट खुलने की संभावना भी जताई जा रही है. वहीं, प्रशासन शहरी वा ग्रामीण स्तर पर भी लगातार अलर्ट जारी कर रहा है.

Rajgarh Heavy Rain
राजगढ़ में नेवज और अजनार नदी उफान पर (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

बरगी डैम के 17 गेट खुलने से ग्वारीघाट में बाढ़ जैसे हालात, घाट किनारे रहने वाले बेहाल

बालाघाट जिले में हालात गंभीर, बाढ़ में फंसे ग्रामीणों का घरों से रेस्क्यू, कई सड़क मार्ग ठप

नदी-नालों के पास नहीं जाने की एडवाइजरी

गौरतलब है कि बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात से भी राजगढ़ में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. तेज गरज वा चमक के साथ बारिश हो रही है. प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है और नदी वा नालों के आसपास न जाने की भी सलाह दी जा रही है ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो. मोहनपुरा डैम के गेट बंद करने के बाद अब राजगढ़ से कालीपीठ मार्ग पुनः सुचारू हुआ है और लोग आवागमन भी कर रहे हैं. वहीं मोहनपुरा डैम के अधिकारी अशोक दीक्षित ने बताया "फिलहाल डैम के गेट बंद हैं. यदि डैम में पानी का जलस्तर बढ़ेगा तो गेट खोलकर पानी की निकासी की जाएगी."

राजगढ़। मध्यप्रदेश के मौसम विभाग ने राजगढ़ जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. जिले में मंगलवार की देर शाम से बारिश का दौर जारी है. जिले के नदी और नाले उफान पर हैं. बुधवार को कक्षा 1 से 8 वीं तक के बच्चो के लिए स्कूल में अवकाश रहा. गुरुवार को भी तेज बारिश के कारण कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी करण सिंह भिलाला ने गुरुवार अलसुबह 4 बजे के लगभग व्हाट्सएप के माध्यम से अवकाश के आदेश जारी किए.

राजगढ़ जिले में लगातार हो रही तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त (ETV BHARAT)

नेवज और अजनार नदी उफान पर

राजगढ़ जिले से निकलने वाली नेवज और अजनार नदी के साथ साथ अन्य नदी नाले भी उफान पर हैं. पुल व पुलियाओं के ऊपर से पानी बह रहा है, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है. कई जगहों पर बाढ़ जैसे भी हालात देखने को मिल रहे हैं. जिले की सबसे बड़ी सिंचित परियोजनाओं में से एक मोहनपुरा डैम का जलस्तर बढ़ने के कारण 17 में से लगभग 10 गेट बुधवार को ही खोले जा चुके है. लगातार बारिश के चलते और गेट खुलने की संभावना भी जताई जा रही है. वहीं, प्रशासन शहरी वा ग्रामीण स्तर पर भी लगातार अलर्ट जारी कर रहा है.

Rajgarh Heavy Rain
राजगढ़ में नेवज और अजनार नदी उफान पर (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

बरगी डैम के 17 गेट खुलने से ग्वारीघाट में बाढ़ जैसे हालात, घाट किनारे रहने वाले बेहाल

बालाघाट जिले में हालात गंभीर, बाढ़ में फंसे ग्रामीणों का घरों से रेस्क्यू, कई सड़क मार्ग ठप

नदी-नालों के पास नहीं जाने की एडवाइजरी

गौरतलब है कि बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात से भी राजगढ़ में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. तेज गरज वा चमक के साथ बारिश हो रही है. प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है और नदी वा नालों के आसपास न जाने की भी सलाह दी जा रही है ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो. मोहनपुरा डैम के गेट बंद करने के बाद अब राजगढ़ से कालीपीठ मार्ग पुनः सुचारू हुआ है और लोग आवागमन भी कर रहे हैं. वहीं मोहनपुरा डैम के अधिकारी अशोक दीक्षित ने बताया "फिलहाल डैम के गेट बंद हैं. यदि डैम में पानी का जलस्तर बढ़ेगा तो गेट खोलकर पानी की निकासी की जाएगी."

Last Updated : Sep 12, 2024, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.