राजगढ़: भाजपा के राजगढ़ जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप के चलते भाजपा समर्थित सरपंच जितेन्द्र कुमार मालवीय को नोटिस जारी किया है. जितेंद्र कुमार मालवीय वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा जिला राजगढ़ के उपाध्यक्ष भी हैं. बता दें कि जितेन्द्र कुमार मालवीय ने ही राज्यमंत्री गौतम टेटवाल की जाति का मुद्दा उठाते हुए कोर्ट में याचिका दायर की थी.
राज्य मंत्री ने की थी भाजपा जिला अध्यक्ष से शिकायत
राज्यमंत्री व सारंगपुर विधानसभा सीट से विधायक गौतम टेटवाल ने भाजपा जिलाध्यक्ष को पत्र लिखकर उनकी जाति के विरुद्ध हाई कोर्ट में याचिका दायर करने वाले भाजपा समर्थित सरपंच जितेंद्र कुमार मालवीय की शिकायत की थी. उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. इसके बाद भाजपा जिला अध्यक्ष ने नोटिस जारी करते हुए जितेन्द्र मालवीय को 7 दिन में जवाब देने को कहा है.
जारी नोटिस में लिखी ये बात
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार विधायक सारंगपुर गौतम टेटवाल के पत्र कमांक /531/24 दिनांक 08.08.2024 के द्वारा अवगत कराया गया है कि आपके द्वारा विगत विधानसभा एवं लोकसभा निर्वाचन में खुलकर कांग्रेस पार्टी का प्रचार किया गया है एवं आपके द्वारा कई बार शासकीय कार्य में व्यवधान भी उत्पन्न किया जाता रहा है. मंत्री जी द्वारा क्षेत्र के विकास हेतु जनपद पंचायत सारंगपुर में सरपंचों की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें आपके द्वारा शासन के खिलाफ जहर उगला गया एवं नियम कानून ताक पर रखकर जनपद पंचायत कार्यालय में ताला लगा दिया गया और वहां के अधिकारियों और कर्मचारियों को अंदर बंद कर दिया गया था. विभिन्न समाचार पत्रों में खबर भी प्रकाशित हुई है. आपके इस कृत्य से भारतीय जनता पार्टी की छवि खराब हुई है. इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण 07 दिवस में प्रस्तुत करें, अन्यथा आपको भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 06 वर्ष के लिए निष्कासित किया जायेगा.
राज्यमंत्री गौतम टेटवाल की जाति पर उठाया था सवाल
बता दें कि जितेंद्र कुमार मालवीय वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा जिला राजगढ़ के उपाध्यक्ष हैं. इन्हीं के द्वारा विगत दिनों भाजपा सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री गौतम टेटवाल के खिलाफ उनकी जाति को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. ये मुद्दा प्रदेश भर में चर्चा का विषय बना हांलाकी उक्त याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है.
ये भी पढ़ें: राज्य मंत्री गौतम टटवाल को इंदौर हाईकोर्ट से राहत, लेकिन जाति प्रमाण पत्र का 'भूत' पीछे लगा आरक्षण पर बोलते-बोलते बहक गये मंत्री जी, हाथ जलाने की कह दी बात, युवक ने ऐसे सिखाया सबक |
'नोटिस के जवाब के लिए 7 दिन का समय'
नोटिस को लेकर ईटीवी भारत ने भाजपा के राजगढ़ जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर से बात की तो उन्होंने कहा कि "भाजपा के पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मालवीय के द्वारा लगातार अनुशासनहीनता और पार्टी के विरोध में काम किए जा रहे थे,जिसकी शिकायत मंडल अध्यक्षों और स्वयं राज्यमंत्री के द्वारा लिखित में की गई थी. पूर्व से भी इनके खिलाफ कई शिकायतें पेंडिंग थी,जिसके पश्चात हाल ही में इन्हे नोटिस जारी करते हुए 7 दिवस में जवाब तलब किया गया है. यदि ये संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए तो इन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया जाएगा."