राजगढ़. शनिवार को मध्यप्रदेश के राजगढ़ दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. राजगढ़ लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा करने आए शाह कार्यक्रम में अव्यवस्था को देख भड़क गए. पहले अमित शाह ने मीडिया कर्मियों को बैठने के लिए कहा. इसके बाद वे पुलिस पर जमकर भड़क गए.
अमित शाह को क्यों आया गुस्सा?
शुक्रवार को राजगढ़ में जनसभा के दौरान अमित शाह को तीन बार रुककर मीडिया और पुलिस को समझाइश देनी पड़ी. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्यक्रम स्थल पर अव्यवस्था के चलते जनसभा में खलल पड़ता है. तभी अमित शाह मीडिया कर्मियों से कहते हैं कि वे अपनी जगह पर बैठ जाएं, फोटो नहीं भी लेंगे तो चल जाएगा. इसके बाद वे पुलिस कर्मियों से भी बैठ जाने की अपील करते हैं. तीसरी बार जब जनसभा में फिर खलल पड़त है तो अमित शाह को गुस्सा आ जाता है.
अमित शाह गुस्से में मंच से ही कुछ पुलिस कर्मियों को चिल्ला कर कहते हैं, ' ये क्या कर रहे हो? चलो सारे पुलिस वाले बाहर निकलो'. सोशल मीडिया पर अमित शाह का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
राजगढ़ में विशाल जनसभा को किया संबोधित
शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री जिले के खिलचीपुर में भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले अमित शाह देर रात भोपाल पहुंचे और वहीं विश्राम किया. शुक्रवार दोपहर 11 बजे वे हेलीकॉप्टर से राजगढ़ जिले में बनाए गए हेलीपैड पर पहुंचे और स्टेडियम ग्राउंड में आमसभा को संबोधित किया.