ETV Bharat / state

दुमका सीट से सीपीआई प्रत्याशी बनने के बाद जामताड़ा पहुंचे राजेश किस्कू, जेएमएम और बीजेपी को हराने का किया दावा - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

CPI candidate Rajesh Kisku. सीपीआई ने दुमका लोकसभा क्षेत्र से अपनी पार्टी का उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है. राजेश किस्कू सीपीआई पार्टी के उम्मीदवार होंगे. उम्मीदवार बनाए जाने पर राजेश किस्कू ने ईटीवी भारत से अपनी राय साझा की.

CPI candidate Rajesh Kisku
CPI candidate Rajesh Kisku
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 4, 2024, 9:49 AM IST

राजेश किस्कू ने जीता का किया दावा

जामताड़ा: झारखंड में इंडिया गठबंधन बिखरता नजर आ रहा है. गठबंधन से सीपीआई ने अपना नाता तोड़कर लोकसभा चुनाव में झारखंड की चार सीटों से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. जिसमें एक दुमका लोकसभा भी शामिल हैं. सीपीआई ने दुमका लोकसभा से अपने उम्मीदवार के नाम की भी घोषणा कर दी है. पार्टी उम्मीदवार बनाये जाने के बाद पहली बार जामताड़ा पहुंचे राजेश किस्कू से ईटीवी भारत संवाददाता ने बात की. इस दौरान उन्होंने अपनी राय साझा की.

राजेश किस्कू ने बताया कि पार्टी ने उन्हें दुमका लोकसभा से उम्मीदवार बनाया है. वे दम खम के साथ चुनाव मैदान में उतरेंगे. उन्होंने कहा कि सोरेन परिवार के लिए दुमका लोकसभा क्षेत्र को चारागाह बनाकर रखा गया है. इस बार जनता जाग चुकी है. चाहे झारखंड मुक्ति मोर्चा हो या बीजेपी, जनता इस बार दोनों को नकार देगी. राजेश किस्कू ने बताया कि इस बार दुमका लोकसभा में न तो बोरो प्लेयर की चलेगी और न ही सोरेन परिवार की. वह धरती पुत्र हैं और मूलनिवासी भी हैं. जिसका उन्हें लाभ मिलेगा.

उन्होंने कहा कि भले ही गुरु जी ने झारखंड अलग राज्य के लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन इसका फायदा गुरु जी को हुआ है. यहां के लोगों ने भी उन्हें सम्मान दिया है. लेकिन अब यह नहीं होगा. सोरेन परिवार को झारखंड से एक भी सीट नहीं मिलने वाली है.

कौन हैं राजेश किस्कू?

राजेश किस्कू जामताड़ा के मिहिजाम के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा मिहिजाम सरकारी स्कूल से की और स्नातक जामताड़ा कॉलेज, जामताड़ा से किया. उनके पिता झारखंड आंदोलनकारी थे. पहले वह झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल थे. झारखंड मुक्ति मोर्चा की राजनीति करते थे. झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल हो गये. लेकिन अब उन्होंने सीपीआई में शामिल होकर दुमका लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. पार्टी ने राजेश किस्कू को दुमका लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है.

बीजेपी की ओर से सीता सोरेन मैदान में

गौरतलब हो कि दुमका लोकसभा झारखंड मुक्ति मोर्चा का गढ़ माना जाता है. पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सोरेन परिवार के गढ़ को ध्वस्त कर अपना किला स्थापित किया था और निवर्तमान सांसद सुनील सोरेन बीजेपी के शिबू सोरेन को हराकर सांसद बने थे. इस बार लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने निवर्तमान सांसद सुनील सोरेन का टिकट काट दिया है. वहीं बीजेपी में शामिल होने वाली सोरेन परिवार की बहू सीता सोरेन को पार्टी ने दुमका लोकसभा से अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं झामुमो की ओर से उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें: सीपीआई का बड़ा आरोपः इंडिया गठबंधन को कमजोर करने में कांग्रेस का हाथ, वाम दल के साथ नहीं किया गया न्याय - CPI accused Congress

यह भी पढ़ें: झारखंड में सीपीआई ने इंडिया गठबंधन से तोड़ा नाता, चार सीटों पर उतारे प्रत्याशी - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: झारखंड में इंडिया ब्लॉक खत्म, अब महागठबंधन में भी दरार! - Lok Sabha Election 2024

राजेश किस्कू ने जीता का किया दावा

जामताड़ा: झारखंड में इंडिया गठबंधन बिखरता नजर आ रहा है. गठबंधन से सीपीआई ने अपना नाता तोड़कर लोकसभा चुनाव में झारखंड की चार सीटों से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. जिसमें एक दुमका लोकसभा भी शामिल हैं. सीपीआई ने दुमका लोकसभा से अपने उम्मीदवार के नाम की भी घोषणा कर दी है. पार्टी उम्मीदवार बनाये जाने के बाद पहली बार जामताड़ा पहुंचे राजेश किस्कू से ईटीवी भारत संवाददाता ने बात की. इस दौरान उन्होंने अपनी राय साझा की.

राजेश किस्कू ने बताया कि पार्टी ने उन्हें दुमका लोकसभा से उम्मीदवार बनाया है. वे दम खम के साथ चुनाव मैदान में उतरेंगे. उन्होंने कहा कि सोरेन परिवार के लिए दुमका लोकसभा क्षेत्र को चारागाह बनाकर रखा गया है. इस बार जनता जाग चुकी है. चाहे झारखंड मुक्ति मोर्चा हो या बीजेपी, जनता इस बार दोनों को नकार देगी. राजेश किस्कू ने बताया कि इस बार दुमका लोकसभा में न तो बोरो प्लेयर की चलेगी और न ही सोरेन परिवार की. वह धरती पुत्र हैं और मूलनिवासी भी हैं. जिसका उन्हें लाभ मिलेगा.

उन्होंने कहा कि भले ही गुरु जी ने झारखंड अलग राज्य के लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन इसका फायदा गुरु जी को हुआ है. यहां के लोगों ने भी उन्हें सम्मान दिया है. लेकिन अब यह नहीं होगा. सोरेन परिवार को झारखंड से एक भी सीट नहीं मिलने वाली है.

कौन हैं राजेश किस्कू?

राजेश किस्कू जामताड़ा के मिहिजाम के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा मिहिजाम सरकारी स्कूल से की और स्नातक जामताड़ा कॉलेज, जामताड़ा से किया. उनके पिता झारखंड आंदोलनकारी थे. पहले वह झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल थे. झारखंड मुक्ति मोर्चा की राजनीति करते थे. झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल हो गये. लेकिन अब उन्होंने सीपीआई में शामिल होकर दुमका लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. पार्टी ने राजेश किस्कू को दुमका लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है.

बीजेपी की ओर से सीता सोरेन मैदान में

गौरतलब हो कि दुमका लोकसभा झारखंड मुक्ति मोर्चा का गढ़ माना जाता है. पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सोरेन परिवार के गढ़ को ध्वस्त कर अपना किला स्थापित किया था और निवर्तमान सांसद सुनील सोरेन बीजेपी के शिबू सोरेन को हराकर सांसद बने थे. इस बार लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने निवर्तमान सांसद सुनील सोरेन का टिकट काट दिया है. वहीं बीजेपी में शामिल होने वाली सोरेन परिवार की बहू सीता सोरेन को पार्टी ने दुमका लोकसभा से अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं झामुमो की ओर से उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें: सीपीआई का बड़ा आरोपः इंडिया गठबंधन को कमजोर करने में कांग्रेस का हाथ, वाम दल के साथ नहीं किया गया न्याय - CPI accused Congress

यह भी पढ़ें: झारखंड में सीपीआई ने इंडिया गठबंधन से तोड़ा नाता, चार सीटों पर उतारे प्रत्याशी - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: झारखंड में इंडिया ब्लॉक खत्म, अब महागठबंधन में भी दरार! - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.