ETV Bharat / state

CM नीतीश कुमार और राज्यपाल ने गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा पर दी शुभकामनाएं - GURU NANAK JAYANTI 2024

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी. जानें क्यों है आज का दिन खास.

Rajendra Vishwanath Arlekar and CM Nitish Kumar
राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 15, 2024, 10:46 AM IST

पटना: राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरु नानक जयंती एवं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर राज्य और देशवासियों को बधाई दी. साथ ही उन्होंने गुरु नानक को महान संत और आध्यात्मिक गुरु बताया. इसके साथ ही कहा कि कार्तिक पूर्णिमा का भारतीय संस्कृति में महत्वपूर्ण स्थान है.

गुरुनानक देव जी ने 'इक ओंकार' का दिया था नारा: मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि गुरुनानक जी के व्यक्तित्व में दार्शनिक, योगी, गृहस्थ, धर्म संस्थापक, समाज सुधारक, कवि, देशभक्त एवं विश्वबंधु के गुण मिलते हैं. उन्होंने शांति, दया और मानवता का पवित्र संदेश देने के लिये चारों दिशाओं में बड़े पैमाने पर यात्राएं की थी. गुरु नानक देव जी ने 'इक ओंकार' का नारा दिया था यानि ईश्वर एक है.

"गुरु नानक देव जी कहा करते थे कि किसी भी तरह के लोभ को त्याग कर, अपने हाथों से मेहनत कर और न्यायोचित तरीकों से धन अर्जित करना चाहिये. गुरु नानक देव के समग्र और समरस समाज बनाने के सपने को पूरा करने के लिये हम सभी को मिलकर काम करना चाहिए."-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

भारतीय संस्कृति में कार्तिक पूर्णिमा का खास महत्व: राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने अपने संदेश में कहा है कि भारतीय संस्कृति में कार्तिक पूर्णिमा का महत्वपूर्ण स्थान है. वहीं गुरुनानक देव एक महान संत और आध्यात्मिक गुरु थे. उन्होंने सिख धर्म की स्थापना की. उनका जीवन और उनकी शिक्षाएं हमें अपने जीवन में सेवा, सत्य, समानता और भाईचारे की भावना को अपनाने की प्रेरणा देती है.

पीएम के कार्यक्रम में होंगे शामिल: राज्यपाल और मुख्यमंत्री आज जमुई में होने वाले प्रधानमंत्री कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. एक सप्ताह के अंदर प्रधानमंत्री का बिहार में दूसरा कार्यक्रम है. 13 नवंबर को दरभंगा एम्स के निर्माण के लिए भूमि पूजन समारोह में प्रधानमंत्री शामिल हुए थे. बिहार को 12000 करोड़ से अधिक की परियोजना का तोहफा भी दिया था. आज बिरसा मुंडा की 150वां जयंती वर्ष के मौके पर जमुई में आयोजित कार्यक्रम में वो शामिल हो रहे हैं.

6600 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ: जनजातीय गौरव दिवस पर प्रधानमंत्री की ओर से 6600 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ शिलान्यास और लोकार्पण होगा. इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी , केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सहित केंद्र और बिहार सरकार के कई मंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे.

पढ़ें-देव दीपावली 2024 पर करें ये छोटे-छोटे उपाय, पूरे साल घर में रहेगी बरकत

पटना: राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरु नानक जयंती एवं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर राज्य और देशवासियों को बधाई दी. साथ ही उन्होंने गुरु नानक को महान संत और आध्यात्मिक गुरु बताया. इसके साथ ही कहा कि कार्तिक पूर्णिमा का भारतीय संस्कृति में महत्वपूर्ण स्थान है.

गुरुनानक देव जी ने 'इक ओंकार' का दिया था नारा: मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि गुरुनानक जी के व्यक्तित्व में दार्शनिक, योगी, गृहस्थ, धर्म संस्थापक, समाज सुधारक, कवि, देशभक्त एवं विश्वबंधु के गुण मिलते हैं. उन्होंने शांति, दया और मानवता का पवित्र संदेश देने के लिये चारों दिशाओं में बड़े पैमाने पर यात्राएं की थी. गुरु नानक देव जी ने 'इक ओंकार' का नारा दिया था यानि ईश्वर एक है.

"गुरु नानक देव जी कहा करते थे कि किसी भी तरह के लोभ को त्याग कर, अपने हाथों से मेहनत कर और न्यायोचित तरीकों से धन अर्जित करना चाहिये. गुरु नानक देव के समग्र और समरस समाज बनाने के सपने को पूरा करने के लिये हम सभी को मिलकर काम करना चाहिए."-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

भारतीय संस्कृति में कार्तिक पूर्णिमा का खास महत्व: राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने अपने संदेश में कहा है कि भारतीय संस्कृति में कार्तिक पूर्णिमा का महत्वपूर्ण स्थान है. वहीं गुरुनानक देव एक महान संत और आध्यात्मिक गुरु थे. उन्होंने सिख धर्म की स्थापना की. उनका जीवन और उनकी शिक्षाएं हमें अपने जीवन में सेवा, सत्य, समानता और भाईचारे की भावना को अपनाने की प्रेरणा देती है.

पीएम के कार्यक्रम में होंगे शामिल: राज्यपाल और मुख्यमंत्री आज जमुई में होने वाले प्रधानमंत्री कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. एक सप्ताह के अंदर प्रधानमंत्री का बिहार में दूसरा कार्यक्रम है. 13 नवंबर को दरभंगा एम्स के निर्माण के लिए भूमि पूजन समारोह में प्रधानमंत्री शामिल हुए थे. बिहार को 12000 करोड़ से अधिक की परियोजना का तोहफा भी दिया था. आज बिरसा मुंडा की 150वां जयंती वर्ष के मौके पर जमुई में आयोजित कार्यक्रम में वो शामिल हो रहे हैं.

6600 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ: जनजातीय गौरव दिवस पर प्रधानमंत्री की ओर से 6600 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ शिलान्यास और लोकार्पण होगा. इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी , केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सहित केंद्र और बिहार सरकार के कई मंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे.

पढ़ें-देव दीपावली 2024 पर करें ये छोटे-छोटे उपाय, पूरे साल घर में रहेगी बरकत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.