ETV Bharat / state

प्रदेश में चांदीपुरा वायरस का खौफ, अलर्ट मोड पर चिकित्सा विभाग - Chandipura virus - CHANDIPURA VIRUS

चांदीपुरा वायरस को लेकर राजस्थान का चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है. दक्षिणी राजस्थान में विशेष निगरानी बरती जा रही है. चिकित्सा विभाग ने वारयस से पीड़ित दोनों बच्चों के सैंपल पुणे की वायरोलॉजी लैब में भेजे थे और देर रात दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई, जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली है.

चांदीपुरा वायरस
चांदीपुरा वायरस (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 17, 2024, 7:16 PM IST

चांदीपुरा वायरस को लेकर चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : राजस्थान में चांदीपुरा वायरस के मामले सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. उदयपुर में इस वायरस के दो मामले सामने आए हैं, जहां दो बच्चों में इस वायरस के लक्षण देखे गए. दोनों बच्चों को गुजरात के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान एक बच्चे ने दम तोड़ दिया. दूसरे बच्चे का इलाज जारी है और उसकी हालात में अब सुधार है.

चिकित्सा विभाग ने दोनों बच्चों के सैंपल पुणे की वायरोलॉजी लैब में भेजे थे और देर रात दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई, जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली है. हालांकि, चिकित्सा विभाग ने पूरे प्रदेश में इस वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. खासकर दक्षिणी राजस्थान में विशेष अलर्ट जारी किया गया है. चिकित्सा विभाग ने सभी सीएमएचओ को निर्देश दिए हैं कि किसी भी बच्चे में अगर चांदीपुरा वायरस से मिलते-जुलते लक्षण दिखाई देते हैं, तो तुरंत इलाज मुहैया करवाया जाए और इसकी जानकारी भेजी जाए.

इसे भी पढ़ें- चांदीपुरा वायरस से जुड़ी बड़ी खबर, गुजरात में भर्ती बच्चों की रिपोर्ट आई नेगेटिव - Chandipura Virus

बच्चों के लिए घातक है ये वायरस : चिकित्सकों का कहना है कि आमतौर पर यह बीमारी बच्चों में फैलती है और प्रारंभिक तौर पर बच्चों में तेज बुखार के अलावा उल्टी दस्त के लक्षण देखने को मिलते हैं. इसके साथ ही कई बार ब्रेन में सूजन भी आ जाती है, यदि समय पर इलाज उपलब्ध नहीं करवाया जाए तो 24 से 48 घंटे में मरीज की मौत भी हो सकती है. चांदीपुरा वायरस के मामले 1965 में महाराष्ट्र के नागपुर के एक गांव चांदीपुरा में देखने को मिले थे और इसके बाद ही इसे चांदीपुरा वायरस नाम दिया गया. उस दौरान कई बच्चों की मौत इस वायरस के चलते हुई थी.

चांदीपुरा वायरस को लेकर चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : राजस्थान में चांदीपुरा वायरस के मामले सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. उदयपुर में इस वायरस के दो मामले सामने आए हैं, जहां दो बच्चों में इस वायरस के लक्षण देखे गए. दोनों बच्चों को गुजरात के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान एक बच्चे ने दम तोड़ दिया. दूसरे बच्चे का इलाज जारी है और उसकी हालात में अब सुधार है.

चिकित्सा विभाग ने दोनों बच्चों के सैंपल पुणे की वायरोलॉजी लैब में भेजे थे और देर रात दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई, जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली है. हालांकि, चिकित्सा विभाग ने पूरे प्रदेश में इस वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. खासकर दक्षिणी राजस्थान में विशेष अलर्ट जारी किया गया है. चिकित्सा विभाग ने सभी सीएमएचओ को निर्देश दिए हैं कि किसी भी बच्चे में अगर चांदीपुरा वायरस से मिलते-जुलते लक्षण दिखाई देते हैं, तो तुरंत इलाज मुहैया करवाया जाए और इसकी जानकारी भेजी जाए.

इसे भी पढ़ें- चांदीपुरा वायरस से जुड़ी बड़ी खबर, गुजरात में भर्ती बच्चों की रिपोर्ट आई नेगेटिव - Chandipura Virus

बच्चों के लिए घातक है ये वायरस : चिकित्सकों का कहना है कि आमतौर पर यह बीमारी बच्चों में फैलती है और प्रारंभिक तौर पर बच्चों में तेज बुखार के अलावा उल्टी दस्त के लक्षण देखने को मिलते हैं. इसके साथ ही कई बार ब्रेन में सूजन भी आ जाती है, यदि समय पर इलाज उपलब्ध नहीं करवाया जाए तो 24 से 48 घंटे में मरीज की मौत भी हो सकती है. चांदीपुरा वायरस के मामले 1965 में महाराष्ट्र के नागपुर के एक गांव चांदीपुरा में देखने को मिले थे और इसके बाद ही इसे चांदीपुरा वायरस नाम दिया गया. उस दौरान कई बच्चों की मौत इस वायरस के चलते हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.