अलवर. राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के स्टार प्रचारक टीकाराम जूली ने कहा कि भाजपा इस बार लोकसभा चुनाव में 400 पार सीटें इसलिए चाहती है, जिससे वह देश का संविधान बदल सके, लेकिन लोकसभा चुनाव के चार चरण में ही भाजपा के अबकी बार 400 पार नारे की हवा निकल चुकी है. इस चुनाव में उसके लिए 150 का आंकड़ा पार करना भी मुश्किल हो रहा है.
नेता प्रतिपक्ष जूली ने यह बात शुक्रवार को इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी राव दानसिंह के समर्थन में नारनौल विधानसभा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि लोकसभा का यह चुनाव तानाशाही को जवाब देने और संविधान बचाने के लिए है. इस बार देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और यह सरकार देश को नई प्रगति के पथ पर पहुंचाएगी.
पढ़ें:'कांग्रेस विधायक के साथ बीजेपी के इशारे पर हुई बदसलूकी' : टीकाराम जूली
प्रधानमंत्री के झूठ की कलई खुली: नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि देश में लोकसभा चुनाव के अब तक हुए चार चरणों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सफेद झूठ की कलई खुल गई है. उनके बेतुके बयान और लच्छेदार भाषणों का समय खत्म हो गया है. जूली ने लोगों से कहा कि आगामी 4 जून को भाजपा यदि 200 से ज्यादा सीटें ले जाए तो बात करेंगे. इनका इलाज तो 400 पार के नारे ने ही किया है. उन्होंने कहा कि दिन रात हिंदू मुस्लिम की विषाक्त राजनीति करने वाली भाजपा नेताओं के पतन का समय आ गया है. जूली ने आरोप लगाया कि लोकतंत्र का मजाक बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार में दलित चौकीदार को सुरक्षाकर्मियों द्वारा बेरहमी से पीटा और गाली दी जा रही है.
भाजपा नेताओं के पैरों के नीचे से जमीन खिसक रही: प्रतिपक्ष नेता जूली ने कहा कि भाजपा नेताओं के पैरों के नीचे की जमीन अबकी बार चुनाव में खिसक रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से नागरिकों की प्रमुख समस्या महंगाई और बेरोजगारी पर कोई बात नहीं की जा रही है. भाजपा नेताओं के खिलाफ देश विरोधी भाषण देने के मुकदमे दर्ज होने चाहिए. अमीर और गरीब के दोहरे मापदंड वाली इस सरकार का दिवालिया निकलना अब निश्चित है.