जयपुर. प्रदेश में प्री मानसून के बाद बरसात का दौर जारी है. मौसम विभाग ने सोमवार को आठ जिलों के लिए बरसात का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक सोमवार को उदयपुर और अजमेर संभाग में मेघ मेहरबान रहेंगे. इस दौरान उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, पाली, अजमेर और भीलवाड़ा जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ तेज हवा चलेगी और हल्की वर्षा की संभावना है.
रविवार को जारी रहा बरसात का दौर : पिछले 24 घंटे में जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश फतेहगढ़, जैसलमेर में 33 mm और दक्षिणी राजस्थान के गलियाकोट, डूंगरपुर में 32 mm बारिश दर्ज की गई है. आज भी जोधपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन व बारिश होने की संभावना है. खास तौर पर दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, कोटा, जोधपुर और अजमेर संभाग के कुछ भागों में मानसून पूर्व की गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहने की संभावना है. दिनांक 25 जून से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और 26-27 जून को कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. 23 जून को राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जोधपुर में 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) June 24, 2024
पढ़ें. धौलपुर में बदला मौसम का मिजाज, प्री-मानसून का दौर शुरू, गर्मी से मिली राहत
पश्चिमी विक्षोभ का असर : राज्य के मौसम पर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद असर भी दिख रहा है. विभाग के अनुसार पश्चिमी हवाओं का एक तरफ उत्तर हरियाणा और आसपास के क्षेत्र में चक्रवाती परिसंचरण बना रहा है. दक्षिण पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्र में भी चक्रवर्ती परिसंचरण का असर दिख रहा है, जिसकी वजह से प्री मानसून में अच्छी बारिश के आसार हैं.
बीसलपुर बांध से जुड़ी अपडेट : प्रदेश के जयपुर, अजमेर और टोंक जिले की वाटर सप्लाई की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में प्री मानसून के बाद पानी की हल्की आवक हुई है. फिलहाल बांध में कुल भराव क्षमता का 26.22% पानी शेष है. बांध में कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर के मुकाबले में वर्तमान जलस्तर 309.76 RL मीटर है. बांध के मुख्य जल स्रोत के रूप में आने वाली नदियों के कैचमेंट क्षेत्र में प्री मानसून की बरसात के बाद दो से तीन दिन में जल स्तर में इजाफे के आसार हैं.