कोटा. राजस्थान के कई जिलों में मानसून के बदरा बरस रहे हैं. कई जिलों अच्छी बारिश भी देखने को मिली है, जिससे लोगों का जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हुआ है. बारिश से जोधपुर और कोटा में निचली बस्तियों में पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बूंदी में आकाशीय बिजली गिरने से करीब एक दर्जन के आसपास बकरियों की मौत हो गई है. पहली ही बारिश से जोधपुर के बाजारों में पानी भर गया. कोटा के उपनगरीय डकनिया स्टेशन की पार्किंग में बारिश का पानी प्रवेश कर गया, जिसके चलते वहां पर खड़ी हुई कई गाड़ियां डूब गई.
इसे भी पढ़ें-राजस्थान के मौसम अपडेट, जानिए कहां है भारी बारिश का अलर्ट ? - MONSOON IN RAJASTHAN
किसानों के लिए बरसा अमृत ! : कोटा में मौसम विभाग के आंकड़े के अनुसार शुक्रवार सुबह 8:30 बजे से पिछले 24 घंटे में 85.9 मिली मीटर बारिश हुई है. शुक्रवार दोपहर में भी कोटा के कई इलाकों में करीब आधे घंटे तक अच्छी बारिश हुई है.
कोटा संभाग में किसानों ने खेतों में बुवाई की तैयारी शुरू कर दी थी, लेकिन खेत में ज्यादा पानी हो जाने के चलते, अब अगले दो से तीन दिन कई इलाके में बुवाई नहीं हो सेकगी. हालांकि, कोटा में धान की फसल लगाने वाले किसानों के लिए ये बारिश अमृत बनकर बरसी है. वहीं, जैसलमेर में जमकर बारिश होने के कारण नीचले इलाकों में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पानी घरों में घूस गया है और लोगों को घरों से बाहर आना पड़ा है.