अलवर. मानसून सक्रिय होने के साथ ही अलवर में बुधवार शाम को करीब तीन घंटे तक झमाझम हुई. इससे शहर में सड़कें दरिया नजर आई और चारों ओर पानी की पानी दिखाई दिया. तीन घंटे तक झमाझम बारिश होने से शहर की चाल थम सी गई. शहर के करोली कुण्ड, चूड़ी मार्केट,काली मोरी, बिजली घर चौराहा सहित अन्य कई स्थानों पर सड़कें जलमग्न हो गई. बुधवार को अलवर शहर में 88 एमएम बारिश हुई. साथ ही गुरुवार को अल सुबह से ही धीमी धीमी बारिश होती रही. वहीं आकाश में काली घटाओं का जोर रहा और करीब 9 बजे से तेज बारिश का दौर शुरू हुआ.
बुधवार को हुई बारिश इस साल मानसून की अलवर में हुई सबसे ज्यादा है. अलवर जिले में मानसून कुछ दिन पूर्व ही सक्रिय हुआ है. अभी तक जिले में ज्यादातर स्थानों पर बारिश हो चुकी है. अच्छी बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली.
पढ़ें: कल की बारिश में पानी-पानी हुई राजधानी, सड़कों पर भरा पानी, महिला SI ने लोगों को किया रेस्क्यू
शहरवासियों को था बारिश का इंतजार: जिले में पिछले दिनों से मानसून सक्रिय होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश हुई, लेकिन अलवर शहर में अच्छी बारिश नहीं हुई थी. इस कारण शहरवासियों को बारिश का इंतजार था. बुधवार शाम को आसमान में काली घटा घिर आई और तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश का यह दौर करीब 3 घंटे तक जारी रहा. देखते देखते ही अलवर शहर की सड़कों पर पानी बह निकला. कुछ ही देर बाद सड़कें दरिया नजर आई और पानी में वाहन रेंगते दिखाई दिए.
बारिश के बाद सड़कों पर लगा जाम: बारिश का दौर करीब तीन घंटे में थम पाया, इससे शहर की कई कृषि भूमि पर बनी कॉलोनियों में कच्चे रास्तों पर पानी भर गया, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई. शहर की सड़कों पर पानी जमा होने से वाहन बंद हो गए. इस कारण अनेक मार्गों पर लोग अपने वाहनों को खींचकर ले जाते दिखे.
यहां हुई इतनी इतनी बारिश: बुधवार को हुई बारिश में अलवर शहर में 88 एमएम, टपूकड़ा में 04 एमएम, नीमराना 31 एमएम, बहरोड 80 एमएम सोडावास 32 एमएम, जयसमंद बांध 10 एमएम और सिलीसेढ़ बांध में 11 एमएम बारिश हुई. गुरुवार को सुबह से ही हल्की-हल्की बारिश शहर में हो रही है. सुबह 9 बजे से तेज बारिश की शुरुआत हुई जिसके चलते लोगों को ठंडक का एहसास हुआ. अलवर के जयसमंद बांध व सिलीसेढ़ बांध में भी पानी की आवाक हुई है.
सड़कों पर आया नालों का पानी: अलवर नगर निगम की ओर से नालों की सफाई का टेंडर नहीं होने के चलते शहर की सड़कें बारिश के चलते दरिया बन रही हैं. नगर निगम मेयर घनश्याम गुर्जर ने बताया कि पहले ठेका संबंधित फार्म को दिया था, लेकिन वह निरस्त होने के चलते अभी तक ठेका नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि अब ठेका निकाल दिया गया है, जल्द ही नालों की सफाई करवाई जाएगी.